मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1207 से बढ़कर 2387 हो गई. जबकि अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं 377 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं.
भोपाल: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है. मंगलवार को शाम 6 बजे तक 222 नए मामले सामने आए. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1207 से बढ़कर 2387 हो गई. जबकि अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं 377 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना हॉटस्पॉट इंदौर में 165 और भोपाल में 30 नए मामले सामने आए. वहीं रायसेन से एक दिन में 12 नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को चौंका दिया है.
इंदौर में एक दिन में सामने आए 165 मरीज, हालत गंभीर
इंदौर की स्थित दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. यहां लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में मंगलवार को 165 नए मरीज सामने आए. यहां अब तक 1372 कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं. आज तीन लोगों की मौत हुई. जबकि अब तक 134 संदिग्ध ठीक होकर घर जा चुके हैं.
भोपाल की स्थिति भी चिंताजनक
राजधानी भोपाल का भी कमोबेश यही हाल है. यहां मंगलवार को 30 नए मरीजों की पहचान हुई. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 458 हो चुकी है. राजधानी में अब तक 13 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है. जबकि 139 लोग इससे ठीक हो चुके हैं.
4 नए जिलों में कोरोना की दस्तक
कोरोना महामारी प्रदेश के 4 नए जिलों में पहुंच गई. शहडोल और रीवा में 2-2 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मंगलवार को सामने आए. जबकि बुरहानपुर और अशोकनगर में 1-1 कोविड पॉजिटिव केस आज सामने आए हैं.
प्रदेश के जिलों में अभी ये है हाल
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिलेवार इस प्रकार है- इंदौर 1372, भोपाल 458, खरगोन 61, उज्जैन 123, धार 40, खंडवा 36, जबलपुर 70, रायसेन 45, होशंगाबाद 34, बडवानी 24, छेवास 23, मुरैना 13, विदिशा 13, रतलाम 13, मंदसौर 9, रतलाम 13, आगर मालवा 11, शाजापुर 06, सागर 05, ग्वालियर 04, श्योपुर 04, छिंदवाड़ा 05, अलीराजपुर 03, शिवपुरी 02, टीकमगढ़ 02, रीवा 02, शहडोल 02, अशोकनगर 01, बुरहानपुर 01, बैतूल 1, डिंडोरी 1, हरदा 1, अन्य राज्य में 2 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं.
Comments
Post a Comment