बाड़मेर - जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बाड़मेर जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुस्लिम समाज के लोगोें को जागरूक करने एवं रमजान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए धर्मगुरूओं एवं प्रबुद्धजनों की मदद लें। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने निर्देश दिए है कि धर्म गुरूओं के सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी संदेशों को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वाट्सएप, पब्लिक एड्रेस सिस्टम से प्रसारित करवाएं। उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए दुनिया भर के मुस्लिम धर्म गुरूओं ने एलान किया है कि इबादत घर पर ही करें। घर पर ही इबादत करने से फर्ज पूरा हो जाता है। उन्होंने बताया कि जिन्दगी से महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। उन्होंने अनुरोध किया है कि रमजान माह में मुस्लिम समुदाय के लोग तरावीह और दीगर फर्ज नमाज अपने-अपने घरों में रहकर ही अदा करें। रोजा इफ्तार पार्टी आयोजित नहीं करें। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी एडवायजरी की पालना करें। उनके मुताबिक रमजान माह में घर पर सामूहिक रूप से तरावीह का इंतजाम नही करें। इसके अलावा अपने घर पर तरावीह के लिए मोहल्ले के व्यक्तियों, पड़ोसियों एवं रिश्तेदारों को इकठ्ठा नहीं करें। सामूहिक नमाज, चाहे वह धर्मस्थल पर हो या सार्वजनिक स्थल पर अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मौलाना नमाज के समय केवल अजान ही मस्जिद से दिया जाना सुनिश्चित करेंगे। उनके मुताबिक समस्त समाज के प्रतिनिधियों से यह भी आग्रह किया जाएं कि वे मुक्कमल तौर पर घर में रहें और हुकुमत के जारीकर्दा हिदायत पर अमल करें। अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को मास्क पहनने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने, साबुन हाथों की धुलाई करने, मुंह, नाक और आंखों को छूने से बचे, वजू के बाद सब अलग-अलग तौलिये का उपयोग करें एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की पालना सुनिश्चित करने के लिए समझाइश करें। ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं रहे। उनके मुताबिक रमजान में शबे कदर की रात के समय सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित करें। मुसाफह गले मिलने से बचे, ताकि संक्रमण फैलने की संभावना नही रहें। सेहरी के वक्त यह सुनिश्चित किया जाए कि सेहरी के उपरांत घर से बाहर नही जाएं।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment