13 दिन तक क्वारंटाइन में रहीं दो डॉक्टर मिलीं संक्रमित, अब 170 क्वारंटाइन में।
भोपाल - हफ्ते भर के भीतर जीएमसी के 10 डॉक्टर व एक एमबीबीएस छात्रा, एक नर्स व एक टेक्नीशियन कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें मेडिसिन विभाग की दो पीजी डॉक्टरों के संक्रमित होने की रिपोर्ट सोमवार को आई। वह 13 दिन से क्वारंटाइन में थीं। मंगलवार को क्वारंटाइन से बाहर आने वाले थीं, इसके पहले ही दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। हफ्ते भर पहले उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके अलावा कोरोना के सैंपल में लगी एक नर्स व पैथोलॉजी विभाग में कार्यरत एक टेक्नीशियन भी सोमवार को संक्रमित मिली हैं। नर्स रविवार तक ड्यूटी में थी।
संक्रमित डॉक्टरों में दो फैकल्टी, आठ जूनियर डॉक्टर शामिल हैं। अब तक यहां के 170 स्वास्थ्यकर्मी क्वारंटाइन हो चुके हैं। इनमें 60 डॉक्टर हैं। जीएमसी के डीन डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले व हफ्ते भर ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को होटलों में क्वारंटाइन किया जा रहा है। अब तक 35 लोग क्वारंटाइन से बाहर भी आ गए हैं। यहां के डॉक्टरों में इस बात की नाराजगी है कि उन्हें इलाज में लगाने की जगह सर्वे और सैंपल लेने में लगा दिया गया।
एम्स के नौ नर्सिंग ऑफिसर आ चुके हैं चपेट में, अलग वार्ड बना
एम्स भोपाल में भी कोरोना का संक्रमण पैर पसार रहा है। यहां नौ नर्सिंग ऑफिसर, एक डॉक्टर, एक गार्ड व एक सफाई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं। रविवार को एक सीनियर रेसीडेंट के चपेट में आने के बाद यहां के स्टाफ ने अपने इलाज के लिए अलग वार्ड की मांग की। सोमवार को नया वार्ड बनाकर एम्स के स्टाफ को वहां शिफ्ट कर दिया गया।
Comments
Post a Comment