किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने उठाए क्रांतिकारी कदम
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने तमिलनाडु एवं केरल राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की.
इसमें राज्यों के कृषि मंत्रियों और अधिकारियों से भी बातचीत की गई।
बाड़मेर - कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने तमिलनाडु और केरल राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। इस मीटिंग में कृषि मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे। मीटिंग में खेती के संचालन व फसल कटाई, मार्केटिंग व मंडी संचालन, एमएसपी खरीद, बीजों व उर्वरकों के प्रावधानों और बागवानी से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान राज्यों के कृषि मंत्रियों के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों से भी बातचीत की गई। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते आई तमाम चुनौतियों से लड़ने के लिए राज्यों के किसानों के प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने कृषि मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन के दौरान कृषि और इससे जुड़े सेक्टरों के सुचारू संचालन के लिए उठाए गए कई कदमों का जिक्र भी किया। साथ ही चौधरी ने इस दौरान नई उभरती समस्याओं से निपटने के लिए राज्यों को पूरी सहायता देने का भी आश्वासन दिया। राज्यों द्वारा बताया गया कि खेती से जुड़े कार्यों में सोशल डिस्टैंसिंग व हाइजीन के नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इस चर्चा के दौरान फसल की खरीद, इनपुट, ऋण, बीमा और कृषि उपज के अंतर-राज्य गतिविधियों के बारे में भी बात की गई। इनमें से कई मुद्दों का हल निकाला गया और राज्यों को इनसे संबंधित निर्देश भी जारी किए गए।
इसके अलावा कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने खेती-किसानी से जुड़ी भारत सरकार की योजनाओं और वर्तमान कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 7.92 करोड़ किसानों के खातों में 16 हजार करोड़ रुपये हस्तातंरित किए हैं। इसके साथ ही एफपीओ के द्वारा कृषि उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने से किसानों को उनकी फसल एवं उपज का उचित मूल्य भी मिल रहा है। परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत प्रगतिशील किसान को 3 साल के लिए 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी मिलती है। इससे जैविक खेती को भी बढ़ावा मिल रहा है और किसान की आमदनी भी बढ़ रही है।
किसान रथ मोबाइल एप दूर करेगा किसानों की समस्याएं : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गत सप्ताह लॉन्च किए गए किसान रथ मोबाइल एप के बारे में बताते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से किसान फसलों की कटाई से लेकर मंडी तक पहुंचाने में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इस एप से किसान व व्यापारी फसलों की खरीद व बिक्री कर सकतें हैं। इस एप के माध्यम से ट्रांसपोर्टस भी सामान ढुलाई के लिए गाड़ी का पंजीकरण करा सकते हैं।
Comments
Post a Comment