हरदा - हरदा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड ( जहा कोरोना मरीज रुकता है ) का प्रभार अपने कंधों पर लेकर स्वास्थ्य सेवा कर रहे है डॉक्टर मनीष शर्मा समाज की इस विकट घड़ी में दिन रात ऐसे पद का जिम्मा संभाल रहे है जिसमे कोरोना मरीज से सीधा संपर्क होता है एक और जहा कोरोना नाम जहा लोग हतप्रद हो जा रहे है वही जिले के ये फ्रंट लाइनर कोरोना वारियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर आपकी जान बचाने को आमद है। जिले में कोरोना पॉजिटिव केस ढूंढने के बाद सेम्पलिंग जाँच में शामिल डॉक्टर मनीष शर्मा खुद कोरोना संदिग्ध होकर 14 दिन के क्वारटाइन हो गए जिनकी जांच हेतु सेंपल भी भोपाल एम्स गए है। कोरोना संदिग्ध 44 सैंपल भेजे। जिनकी रिपोर्ट जल्द आने वाली है क्वारटाइन होने पर भी ओपीडी बंद होने से रोज मोबाइल पर 50-100 लोगों को फोन पर परामर्श भी दे रहे है। जिले में भटपुरा के नजर का कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसका सैंपल लेने के कारण खुद भी क्वारेंटाइन हैं।
डॉक्टर मनीष शर्मा पत्नी बच्चो से दूर पर पत्नी रख रही है ख्याल !
डॉक्टर मनीष शर्मा का घर मूलतः हरदा में ही है पर कोरोना की ज़िम्मेदारी संभालने के चलते वो खुद एहतियात मरीज की भांति होटल राज रेसीडेंसी में क्वारटान है। पत्नी खुद डॉ शेवता शर्मा आयुर्वेदिक डॉक्टर है उन्हें शारीरिक प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने आयुष गिलोय-काढ़े का सेवन करा रही है दूर रहकर और डॉक्टर होने के नाते खुद रोज अपने आपको तनावमुक्त व सकारोत्मक सोच,योगा, प्राणायाम वैदिक मंत्रोच्चर भी करते है आत्मविश्वास बढ़ाने रोजाना कर रहे है। परिवार से दूर पत्नी का चिंतित होंन स्वभाविक है पर चहरे पर शिकन तक आने नही देती और हौसला बढ़ाती है रोजाना वीडियो कॉल से बच्चो से बात करते करते आंखे नम हों जाती है पर सेवा का जज्बा हमेशा हावी रहता है कोरोना से लड़ाई में हमेशा लक्ष्य रहता है कि इस बार जर्सी( पीपीई किट) का रंग नीला है और अंजाम सिर्फ और सिर्फ कोरोना को हराना है एक कोरोना योद्धा के रूप में हरदा जिले की रक्षा के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर ऐसे कोरोना योद्धा डॉक्टर मनीष शर्मा का हौसला जीता ले जायेगा !
Comments
Post a Comment