लॉक डाउन के दौरान भूखे मरने की स्थिति में पहुंचे 300 मजदूर परिवार पीने को पानी नहीं, खाने को दाना नहीं
मान्धाता - ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी से 8 किलोमीटर दूर पहाड़ी क्षेत्र में बांध निर्माण के दौरान पुनर्वास स्थल बनाकर गरीब मजदूरों को एनएचएसडीसी ने किया व्यस्थापित विद्युत सप्लाई, जल प्रदाय सहित सभी व्यवस्थाएं एनएचएसडीसी के द्वारा निरंतर करने का मजदूर परिवारों को दिखाया सपना ,सभी मजदूर परिवार मजदूरी करके दो वक्त का खाना कमाते हैं और परिवार को पालते हैं ऐसी स्थिति में शासन-प्रशासन तो दूर क्षेत्रीय विधायक ने भी आकर गरीब मजदूरों की नहीं ली सुध ऐसे संगीन आरोप लगाते हुए विधायक और एनएचएसडीसी के खिलाफ मजदूरों में भड़का आक्रोश वही एनएचडीसी के द्वारा जल वितरण के लिए बनाई गई विशाल टंकी फूटी हुई होने के कारण 15 दिन में एक बार पानी का होता है वितरण इस भीषण गर्मी में मजदूरों का कहना है कि संक्रमण रोग कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउनलोड किया हुआ है हमें काम नहीं मिल रहा है घर में खाने के लिए राशन नहीं है छोटे-छोटे बच्चे हैं हम गरीब परिवार के लोग हैं हमने पंचायत सचिव सहित सभी नेताओं के सामने हमारा दुखड़ा सुनाया लेकिन किसी ने भी हमारी नहीं सुनी हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि हम गरीब परिवारों की बात मध्यप्रदेश शासन तक पहुंचा कर हमें दो वक्त का खाना दिलवा दो यही हम आपसे गुजारिश करते हैं यह कहते हुए पुनर्वास स्थल की महिला बच्चे बूढ़े बुजुर्ग सहित सभी इकट्ठे होकर अपना दुखड़ा सुनाते रहे
Comments
Post a Comment