भोपाल. मध्य प्रदेश में कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को प्रदेश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2387 हो गई. इसमें इंदौर के 1372, भोपाल के 458 और उज्जैन के 123 पॉजिटिव केस शामिल हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा भी 120 तक पहुंच गया. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
इंदौर में 1372 मामले, मृतकों की संख्या 63 हुई
इंदौर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 1372 हो गए. जबकि दौर में अब तक कोरोना से कुल 63 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में शहर के 2 डॉक्टर और जूनी थाना के प्रभारी देवेन्द्र चंद्रवंशी भी शामिल हैं.
देश में 1543 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 29,435 हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1543 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 29,435 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 6,868 हो गई है. यह कुल संक्रमित मरीजों की संख्या का 23.3 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान स्वस्थ्य होने के बाद 684 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है.
अब तक 934 लोगों की मौत
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय ने प्लाज्मा पद्धति से कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज को लेकर किए जा रहे दावों को गलत बताते हुए स्पष्ट किया कि इस तरह की किसी पद्धति को मान्यता नहीं दी गई है.
Comments
Post a Comment