प्रधानमंत्री आवास योजना में लगने वाली सामग्री की दुकानें खुलने की परमिशन दी गई “”सुबह 9:00 से 1:00 बजे तक खुले रहेंगे दुकाने
नियत मूल्य से अधिक राशि वसूलने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई
खातेगांव:- शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुके हैं , इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खातेगांव ने पत्र लिखकर आवास निर्माण में लगने वाली सामग्री की दुकानें खुलने की अनुमति चाही गई थी। साथ ही यह भी संज्ञान में लाया गया की बिल्डिंग मटेरियल का सामान दुकानदारों द्वारा हितग्राहियों से नियत मूल्य से अधिक राशि वसूल कर दिया जा रहा है , खातेगांव अनुभाग की समस्त बिल्डिंग मटेरियल की दुकान जैसे सरिया, सीमेंट, रेत गिट्टी, टाइल्स, दरवाजे, खिड़की,लोहे की जाली, तार,बिरंजी, पुताई मटेरियल, पाइप, नल फिटिंग, बिजली फिटिंग, पेंट ,आदि जिससे आवास निर्माण हेतु आवश्यक सामग्री क्रय की जाती है ऐसे समस्त दुकानदारों का नियत समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामग्री विक्रय की अनुमति दी जाती है । खातेगांव अनुभाग अधिकारी एसडीएम संतोष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताएं की जो हितग्राही ग्राम पंचायत के लेटरपैड पर संबंधित पंचायत के सेक्टर प्रभारी की अनुशंसा सहित मटेरियल का मांग पत्र लेकर आए उन्हें ही आवश्यक आवास निर्माण की सामग्री दी जावे किसी भी स्थिति में नियत मूल्य से अधिक राशि वसूल नहीं की जावे शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई की जावेगी दुकानदार सेनीटाइजर एवं माक्स का उपयोग स्वयं भी करें एवं सामग्री क्रय करने वाले हितग्राही को भी कराएं प्रधानमंत्री आवास योजना आवास निर्माण करने वाले हितग्राही को ही सामग्री विक्रय की अनुमति है अन्य को नहीं
Comments
Post a Comment