राजस्थान के झालावाड़ से कोरोना संक्रमण के पाजिटिव मरीजों की संख्या को बढती देख अपने जिले की सीमा को किया सुरक्षित
राजगढ़ - राजस्थान के झालावाड़ से कोरोना संक्रमण के पाजिटिव मरीजों की संख्या को बढती देख अपने जिले की सीमा सुरक्षा मे म.प्र व राजस्थान की बार्डर पर पुलिस बल एव अन्य विभागों के प्रशासनिक कर्मचारियों के अमले सक्त रवैया अपनाते हुवे पहरेदारी मे लगे है ! जहाँ पर दौनो राज्यो के दुवारा तैनात जांच दल म प्र के राजगढ जिले से थाना माचलपुर ओर राजस्थान के झालावाड़ जिले के बकानी थाने से पुलिस प्रशासन अपने जिले की सीमा सुरक्षा मे दिनरात तैनात है ताकि कोई भी भूलचूक सुरक्षा मे न हो ओर किसी भी व्यक्ति को बगैर किसी जांच एव एस डी एम व जिला कलेक्टर की अनुमति के एक जिले से दुसरे जिले की सीमा मे प्रवेश नहीं करने दिया जाता है ! ओर यदि कोई व्यक्ति बगैर अनुमति के जिले की सीमा बार्डर तक पहुच जाता है तो उसे पुनः वापस लोटा दिया जाता है ! क्योंकि दुसरे जिले मे प्रवेश करने के लिये सक्षम अधिकारी का एंट्री पास होना अनिवार्य है ! तब ही जाकर तैनात कर्मीयो दुवारा पासिंग एंट्री दी जाती है! अन्यथा नहीं ! कारण लोगों मे इस महामारी के प्रकोप को फैलने से रोकना है! और लोगो को लाक डाउन का पालन कर बचाना है !
Comments
Post a Comment