बलवाडा कोरोना महामारी से जहां एक और पूरा देश और विश्व जूझ रहा है वहीं इस विषम परिस्थितियों में जनपद बड़वाह के ग्राम पड़ाली गुरुद्वारे मैं निशुल्क सिलाई सेंटर चलाने वाली संस्था सिख कौंसिल ऑफ स्कॉटलैंड ने बड़वाह के आशा धाम एवं पुनर्वास मैं ऐसे परिवार जो कुष्ठ रोग से पीड़ित ऐसे परिवार जो समाज की मुख्यधारा से अलग-थलग रह रहे हैं उनकी दयनीय स्थिति को देखते हुए इन परिवारों को संस्था द्वारा कच्चा राशन उपलब्ध कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई पडाली स्थित गुरुद्वारे में संस्था के सदस्यों द्वारा कच्चे राशन के पैकेट तैयार किए गए और बड़वाह तहसील के आशा धाम एवं पुनर्वास के 40 असहाय परिवारों को राशन बाटा गया संस्था प्रचारक संजीवनसिंग जी ने बताया कि संस्था ने इस लॉक डाउन पीरियड में अलग-अलग जिलों के ग्रामों में अब तक ढाई सौ परिवारों तक कच्चा राशन पहुंचाया है इस पुनीत कार्य में पडाली के समाजसेवी एवं स्वच्छाग्रही महेंद्र गुर्जर धारासिंह नायक कपिल राठौर समाजसेवी एवं पत्रकार भूपेंद्र सेन आदि ने राशन वितरण करने में सहयोग प्रदान किया ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment