कांटाफोड़ - कांटाफोड़ वन परिक्षेत्र में सोमवार की रात को अवैध सागवान पकड़ने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार कांटाफोड़ वन परिक्षेत्र में ट्रैक्टर के द्वारा अवैध सागवान लोड कर अन्यत्र जगह ले जाई जा रही थी मुखबिर की सूचना पर कांटाफोड़ वन परिक्षेत्र अधिकारी रमेश गहलोत ने अपनी टीम के साथ उक्त आरोपि को धर दबोचा है वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि पुंजापुरा व खारी नदी के बीच में इस अवैध सागवान से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने में सफलता मिली है लगभग तीस हजार रुपये की सागवान अवैध रूप से ले जाई जा रही थी मौके से एक आरोपी मजीद पिता इस्माइल खां निवासी बोरखालिया को पकड़ लिया गया है व अन्य तीन आरोपी फरार है। पकड़ा गया ट्रैक्टर भी मजीद खा का ही बताया जा रहा है नियमानुसार राजसात की कार्यवाही की जा रही है।आरोपियो पर वन अधिनियम1927 की धारा 26 (1) ड घ एवं धारा 52 भारतीय जैव विविधता अधिनियम2002 की धारा 2 (ग) .3.7 व वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 (16) स 39,50व 51 के तहत कार्यवाही की गई है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment