पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा खातेगांव - प्रशासन ने नर्मदा तट पर जेसीबी से गड्ढा खोलकर रेत के ट्रैक्टर ट्राली ऊपर रोक लगाने का प्रयास किया l लेकिन रेत माफियाओं का आतंक इतना है कि उन्होंने इन गड्ढों को बोर कर भी रेत की ट्राली या निकालना पुनः प्रारंभ कर दिया l देवास जिला मुख्यालय पर संबंधित विभाग के आला अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधकर सब कुछ देख रहे हैं, लेकिन इस क्षेत्र में यदा-कदा ही कार्रवाई करते हैं, विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि रेत माफियाओं के तार ऊपर तक जुड़े हैं, इसलिए रेत माफिया ट्रैक्टर ट्राली से रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं l खातेगांव नगर सहित क्षेत्र में 45 सौ से ₹5000 तक रेत की ट्राली खुलेआम बेची जा रही है l खातेगांव क्षेत्र में ही अल सुबह से देर रात्रि तक कई ट्रैक्टर ट्राली आ खुलेआम निकल कर जाती है, कुछ रेत माफिया त्रिपाल बांधकर सुबह 5:00 बजे खातेगांव नगर में प्रवेश करते हैं l यह खेल ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को नहीं मालूम, लेकिन रेत माफियाओं के सामने सब नतमस्तक हैं l उसी का परिणाम है कि पुलिस के लोगों पर भी अब रेत माफिया हमला करने लगे हैं, माल सगोद...