Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

रेत माफियाओ के हौसले बुलंद, आरक्षक के साथ मारपीट

 पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा खातेगांव - प्रशासन ने नर्मदा तट पर जेसीबी से गड्ढा खोलकर रेत के ट्रैक्टर ट्राली ऊपर रोक लगाने का प्रयास किया l लेकिन रेत माफियाओं का आतंक इतना है कि उन्होंने इन गड्ढों को बोर कर भी रेत की ट्राली या निकालना पुनः प्रारंभ कर दिया l देवास जिला मुख्यालय पर संबंधित विभाग के आला अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधकर सब कुछ देख रहे हैं, लेकिन इस क्षेत्र में यदा-कदा ही कार्रवाई करते हैं, विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि रेत माफियाओं के तार ऊपर तक जुड़े हैं, इसलिए रेत माफिया ट्रैक्टर ट्राली से रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं l खातेगांव नगर सहित क्षेत्र में 45 सौ से ₹5000 तक रेत की ट्राली खुलेआम बेची जा रही है l खातेगांव क्षेत्र में ही अल सुबह से देर रात्रि तक कई ट्रैक्टर ट्राली आ खुलेआम निकल कर जाती है, कुछ रेत माफिया त्रिपाल बांधकर सुबह 5:00 बजे खातेगांव नगर में प्रवेश करते हैं l यह खेल ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को नहीं मालूम, लेकिन रेत माफियाओं के सामने सब नतमस्तक हैं l उसी का परिणाम है कि पुलिस के लोगों पर भी अब रेत माफिया हमला करने लगे हैं, माल सगोद...

मनरेगा के काम मे मजदुरो से काम न करवा कर चलाई गई जे.से.पी

खरगोन - खरगोन जिले के ग्राम पेनपुर जनपंद पंचायत गोगावा मे विगत 8 महीनो से सहायक संचिव के भरोसे ग्राम पंचायत चल रही है वही मनरेगा के काम मे ग्राम पंचायत द्वारा मजदुरो से काम न करवा कर जे.से.पी से काम करवाने का  मामला सामने आया है जब मजदुरो ने मनरेगा के काम मे जे.से.पी चलते देखा तो जम कर विरोध किया ओर संरपच के घर जाकर मजदुरो द्वारा मजदुरी मांगी गई मजदुरो ने संरपच पर आरोप लगाते हुए काहा कि मनरेगा के काम मे संरपच एव सचिव द्वारा जे.से.पी से काम करवाया जा राहा है ओर हमे ऐसे जगह काम दिया जा राहा  है जहा पर बडे बडे पत्थर है जिससे मजदुरो से खन्ती नही खुद पा रही है  हमे ऐसे जगह पर काम दिया जाए जाहा पर हम आसानी से काम कर सके ...वही संरपच एव सचिव का कहना हे मजदूर काम नही करना चाहते ओर सीधे मजदुरी मांग रहै है

नगर की सरकार नगर पालिका का बजट रहा लाभ का, अब आगामी विकास का बना खाका जानिये क्या विकास होगा

( नपा बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए नगर पालिका के कुशाभाऊ ठाकरे सभाकक्ष में जिले का नाम प्रदेश में गौरवान्वित करने पर देश के महान नेताओ के साथ सभा गृह में कृषि मंत्री कमल पटेल का छाया चित्र भी लगेगा )  हरदा - नगर की सरकार कही जाने वाली नगर पालिका हरदा ने लॉकडाउन लागू होने के बाद नगर पालिका का पहला साधारण सम्मेलन आयोजित किया। जिसमे नपा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन व प्रभारी सी एम ओ के रूप में एस के बोहरा की मौजूदगी में पार्षदों ने सभा आयोजित की गई। बजट पर चर्चा के दौरान वित्तीय जानकरी से अवगत कराते हुए इसे लाभ का बजट बताया और कोई नया कर नही लगाया इस बार वही इसमें 1 लाख 83 हजार 200 रुपए के लाभ का बजट पारित किया। इसका मतलब जितनी आय थी उंस से कम व्यव हुआ इस प्रकार लाभ का बजट नपा के लिए हुए कुल आय 1 अरब 59 करोड़ 10 लाख  19 हजार 500 ₹ इसमें से जो व्यव नगर पालिका ने सालाना किया वो 1 अरब 59 करोड़ 8 लाख 36 हजार 300 ₹ रहा इस प्रकार 1 लाख 83 हजार 200 ₹ की बचत हुई !  नपा ने इन बिंदुओं पर चर्चो कर शहर के विकास के प्रस्ताव पास किये... नगर पालिका सभागार मे परिषद की बैठक हुई। इसमें 8 बिं...

मानव मूल्य आधारित पत्रकारिता का विश्वविद्यालय करें दिशा दर्शन: श्री

सात दिन सात व्याख्यान माला के शुभारम्भ सत्र को राज्यपाल ने किया सम्बोधित भोपाल -  राज्यपाल श्री टंडन ने कहा है कि भारतीय पत्रकारिता के इतिहास की विरासत और वैचारिक प्रतिबद्धता से प्रेरणा लेकर आज की आवश्यकताओं के अनुरूप पत्रकारिता का दिशा दर्शन समय की आवश्यकता है। पत्रकारिता मानव मूल्यों के आधार पर समाज के वंचित वर्ग के कल्याण और राष्ट्र की सुरक्षा पर चिंतन है। पत्रकारिता विश्वविद्यालय को इस दिशा में संकल्पित होकर प्रयास करना होगा। श्री टंडन आज राजभवन से हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिन-सात व्याख्यान के शिक्षा, पत्रकारिता और जीवन मूल्य विषय पर आयोजित ऑन लाइन शुभारम्भ सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति श्री संजय द्विवेदी भी मौजूद थे। राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि भारत में मिशन के रूप में पत्रकारिता का शुभारम्भ हुआ था। इसका आधार भावनाओं को जनमानस तक पहुँचाने का प्रयास था। देश की गुलामी के विरोध में जो भावनाएँ बनी थी। उनको प्रसारित करना था। पत्रकारों ने इसके लिए बड़ी-बड़ी कुर्बानियाँ दी...

नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अगस्त को

मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की स्थगित प्रक्रिया को 1 जून से फिर शुरू खरगोन - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की स्थगित प्रक्रिया को 1 जून से फिर शुरू किया जा रहा है। इसके लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। मतदाता सूची 1 जनवरी 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार की जाएगी। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अगस्त 2020 को किया जाएगा। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग सचिव दुर्ग विजयसिंह ने जानकारी दी है कि शिफ्टिंग संबंधी विवादों के निराकरण के लिए आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कार्यवाही 1 जून तक करना है। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड, ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 1 जुलाई 2020 को होगा। प्रारूप मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजैनतिक दलों को उपलब्ध कराना और स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 1 और 2 जुलाई को कराना है। प्रारूप मतदाता सूची पर 1 से 9 जुलाई तक दावे-आपत्ति ली जाएंगी। दावे-आपत्तियों का निराकरण 15 जुलाई तक किया जाएगा। फोटोय...

पिछले 24 घंटे में आए 3 और पॉजिटिव मरीज

खरगोन - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3 और पॉजिटिव मरीज पाए गए। जबकि 1 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुआ है। इस तरह अब जिले में कुल 140 कोरोना से संक्रमित मरीज हो चुके है। इनमें 104 स्वस्थ्य हो चुके है। वहीं 11 की मृत्यू तथा 25 मरीज स्थिर है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 13 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है तथा 53 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब भी 344 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कुल 20 कंटेनमेंट एरिया घोषित है। एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जो नए 3 मरीज आए है। इनमें विश्वसखा कॉलोनी की 65 वर्षीय महिला इंदौर उपचार कराने के लिए गई थी। इन्हें वहीं पर किसी के संपर्क में आने से संक्रमित हुई। वहीं छोटी मोहन टॉकीज के 31 वर्षीय पुरूष जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कार्यरत है। यह भी अस्पताल में किसी के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। जबकि डायवर्शन रोड़ के 48 वर्षीय पुरूष की दुकान है। यह दुकान पर किसी संक्रमित व्यक्ति के आने से संक्रमित...

उपचुनाव से पहले बीजेपी में मान-मनौव्वल का दौर, दीपक जोशी को मनाने पहुंचे विजयवर्गीय

देवास - मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस गहमागहमी के बीच बीजेपी में रूठे नेताओं के मान-मनौव्वल का दौर भी जारी है. हाटपिपलिया उपचुनाव से पहले पूर्व मंत्री दीपक जोशी को मनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय देवास पहुंच गए. पूर्व मंत्री दीपक जोशी के निवास पर करीब आधे घंटे बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. बाद में मनोज चौधरी भी दीपक जोशी के घर पहुंचे. चर्चा के दौरान देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी शामिल हुए. तीनों नेताओं के बीच बैठक में क्या बातचीत हुई, ये तो सामने नहीं आई. लेकिन दीपक जोशी से मुलाकात के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे दीपक जी ने बुलाया है तो आना ही था. उन्होंने दावा किया कि 24 सीटों पर बीजेपी जीतेगी. प्रेमचंद गुड्डू की कांग्रेस में " घर-वापसी " भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नेता प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे. वह रविवार दोपहर में पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे. उपचुनाव में वह सांवेर सीट...

कोरोना संदिग्ध मान मरीज को इंदौर के तीन अस्पतालों ने लौटाया, चौथे में मौत

संकट में भी अस्पताल नहीं निभा रहे जिम्मेदारी इंदौर. कोरोना के बीच अस्पताल अभी भी मरीजों से दूर भाग रहे हैं। अस्पतालों का यह रवैया जानलेवा साबित हो रहा है। शनिवार को भी ऐसा ही मामला सामने आया। परिजन एक मरीज को लेकर तीन निजी अस्पताल भटके। एमवाय में मरीज ने दम तोड़ दिया। आदर्श इंदिरा नगर निवासी 45 वर्षीय प्रदीप को डिहाइड्रेशन के चलते परिजन अस्पताल ले गए। भांजे सोनू ने बताया कि उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत थी। हम पहले उन्हें क्लॉथ मार्केट अस्पताल ले गए। वहां से यलो अस्पताल जाने के लिए कहा गया। एम्बुलेंस की व्यवस्था भी नहीं की गई। हम यलो जोन के सुयश अस्पताल गए। वहां कहा गया कि अभी मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं। फिर विशेष अस्पताल ले गए। वहां भी कह दिया कि एमवायएच चले जाओ। हम एमवायएच गए लेकिन वहां मरीज ने दम तोड़ दिया। इस मामले में सुयश अस्पताल के डॉ. मनोज अकाने का कहना है कि अस्पताल बंद है। अभी मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे। वहीं विशेष अस्पताल के डॉ. सीएस पंडित ने बताया कि हमारे यहां हाई सस्पेक्टेड मरीज भर्ती हैं। मरीज में बीमारी के किसी प्रकार के कोई लक्षण ही नहीं होंगे, इसलिए यहां भर्ती नहीं...

विधायक गोपाल भार्गव के दो स्टाफ सदस्य और दो कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव

सागर. शनिवार काे पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं रहली विधायक गोपाल भार्गव के स्टाफ में कार्यरत दो सदस्यों एवं दो कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे राजनैतिक हलकों में चिंता की स्थिति है। ये चारों गढ़ाकोटा के निवासी हैं। इनको मिलाकर सागर में शनिवार को 8 नए पाजिटिव मिले हैं। कुल 173 पाजिटिव हो चुके हैं।  रहली विधायक के पुत्र व भाजयुमो नेता अभिषेक भार्गव का भी सैम्पल लिया गया था। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक भार्गव का कहना है कि वे इन चारों के सीधे संपर्क में नहीं रहे हैं। अभिषेक इनके संपर्क में था जिसकी सैंपलिंग कराई और रिपोर्ट निगेटिव आई है। संभावना जताई जा रही है कि प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था में सहयोग के दौरान ये लोग संक्रमित हो गए। गढ़ाकोटा निवासी 4 मरीजों में रहली विधायक के कम्प्यूटर ऑपरेटर, गार्ड और दो समर्थक शामिल हैं। चारों ने पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने की बात स्वीकार की है। इनमें से सिर्फ दो को ही सर्दी-खांसी की शिकायत थी। 26 मई को सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। पॉजिटिव मिले 39 वर्षीय कम्प्यूटर ऑपरेटर ने अपनी ...

चंबल आईजी, भिंड एसपी और कलेक्टर को हटाया, मनोज शर्मा नए आईजी बने

भोपाल. चंबल संभाग में लगातार हो रहे रेत के अवैध खनन से नाराज सरकार ने शनिवार रात संभाग के आईजी डीपी गुप्ता, भिंड कलेक्टर छोटे सिंह और एसपी नागेंद्र सिंह को हटा दिया। गुप्ता को पीएचक्यू में एडीजी बनाया है। उनकी जगह पीएचक्यू में आईजी इंटेलिजेंस मनोज शर्मा को आईजी चंबल बनाया गया है। नागेंद्र की जगह एआईजी पीएचक्यू मनोज कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर छोटे सिंह को शासन में उपसचिव बनाकर भेजा है। शाजापुर कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत भिंड के नए कलेक्टर होंगे। वहीं रेशम आयुक्त रवींद्र कुमार मिश्रा को चंबल संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। मुरैना के एसपी और कलेक्टर की भी रिपोर्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास पहुंची, जिस पर बाद में चर्चा करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।  अवैध खनन पर एसपी कार्रवाई नहीं कर रहे थे एसपी नागेंद्र सिंह पर अवैध खनन मामले में कार्रवाई न करने का आरोप था। आईजी डीपी गुप्ता द्वारा एसपी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेना चर्चा में था। इसलिए सरकार ने एक माह पहले चंबल संभाग डीआईजी राजेश हिंगणकर को अवैध खनन पर कार्रवाई करने को कहा था। हिंगणकर ने भिंड में 15 दिन में द...

सितंबर से मिडिल, हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों का संचालन करें प्रायमरी के बच्चों को न बुलाएं स्कूल

भोपाल - पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को जब तक कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक उनकी कक्षाएं नहीं लगाई जाएं। वहीं छठवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं सितंबर से शुरू की जाएं। प्रायमरी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन ही पूरी कराई जाए। स्कूलों में प्रत्येक कक्षा में 30 फीसदी बच्चों को दो दिन गैप कर बुलाया जाए। उन्हें होमवर्क ज्यादा से ज्यादा दिया जाए। वहीं अभिभावकों को अपने बच्चे का स्वस्थ होने का घोषणा पत्र देना है। कुछ इस तरह के गाइडलाइन मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तैयार किया है। इसे आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपाकर पालन कराने की अनुशंसा की है। आयोग ने स्कूल प्रबंधन, शिक्षक, यातायात, बच्चे और अभिभावक सभी के लिए गाइडलाइन तैयार की है। स्कूलों में जागरूकता एवं बचाव समिति का गठन हो स्कूलों में कोविड-19 संक्रमण जागरूकता एवं बचाव समिति का गठन किया जाए। इसमें शिक्षक एवं विद्यार्थी को शामिल किया जाए। और इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को भी दें। सूचना पटल पर समिति के सदस्यों के नाम चस्पा किया जाए। इस समिति का मुख्य कार्य विद्यार्थियों में कोरोना संक...

पांच गाड़‍ियों में नकली गुटखा और बोरियां भरकर मिले नोट

लॉकडाउन के दौरान नकली गुटखा पान मसाला बनाकर 10 गुना कीमत पर बेचा इंदौर - लॉकडाउन के बीच भी गुटखा-पान मसाले की तस्करी का बड़ा मामला इंदौर में पकड़ा गया है। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) ने छापामार कार्रवाई करते हुए तस्करों को माल के साथ दबोच लिया। पालदा स्थित गोदाम से गुटखा-पान मसाला से लदा ट्रक और चार गाड़ियां पकड़ीं। जांच के दौरान पांच और गोदामों का भी पता चला। इंदौर में ही नकली गुटखा बनाकर बाहरी राज्यों में भेजने के सबूत जांच दल के हाथ लगे हैं। सियागंज में दुकान चलाने वाले पिता-पुत्र गुटखा तस्करी के इस गोरखधंधे को चला रहे थे। इनके ठिकानों से बोरों में भरकर रखी गई नकदी भी बरामद की गई है। नकदी का आंकड़ा तीन करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है। आशंका है लॉकडाउन के दौरान गुटखा तस्करी यह पैसा बनाया गया था। डीआरआई की इंदौर जोनल यूनिट ने शनिवार को कार्रवाई को अंजाम दिया। सुबह से शुरू हुई कार्रवाई शाम तक जारी थी। गुटखे से भरी गाड़ियों के साथ पालदा क्षेत्र से संजय माटा नामक व्यक्ति को पकड़ा। संजय की निशानदेही पर माणिकबाग रोड खातीवाला टैंक की मल्टी से उसके पिता गुरनोमल माटा और बड़े ...

सियासी खींचतान से उलझा मंत्रिमंडल विस्तार, अब 2 जून की नई तारीख

भोपाल - मध्य प्रदेश में शिवराज कैबिनेट का विस्तार सियासी खींचतान और दांवपेच में उलझ रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तारीख पर तारीख दी जा रही है। स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 31 मई तक नए मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने की बात कही थी, लेकिन अब नई तारीख दो जून बताई गई है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि एक जून को मुख्यमंत्री दिल्ली जाएंगे और लौटने के बाद राजभवन जाकर राज्यपाल लालजी टंडन से नए मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने का आग्रह करेंगे। इधर, नए चेहरों के नाम पर पार्टी में सहमति नहीं बन पा रही है। समीकरण ऐसे बन गए हैं, जिसे सुलझाना भी पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण है। चंबल-ग्वालियर में जहां पार्टी को 16 उपचुनाव का सामना करना है, वहां से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, अरविंद भदौरिया की कैबिनेट में एंट्री से असहमत हैं। ऐसे समीकरण कमोबेश हर संभाग में बन रहे हैं। कुछ जिलों में सियासी और जातीय समीकरण गड़बड़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इन सब मुद्दों पर संघ और भाजपा संगठन के नेताओं के साथ बातचीत कर ली है। अब दिल्ली से हरी झंडी लेने के बाद मंत्रियों की सूच...

आष्टा में आज मिले चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज

सीहोर -  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने जानकारी दी कि आष्टा निवासी तीन महिलाओं सहित एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में वर्तमान में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 है जिसमें से एक पॉजिटिव मरीज का उपचार इंदौर में चल रहा है वहीं 2 युवकों और 3 महिलाओं को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। आज कुल सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए जिसमें से आष्टा के 24, नसरुल्लागंज के 10 और इछावर के 2 सेंपल शामिल हैं। जिले में कुल कंटेंमेंट एरिया 4 हैं जिसमें दो आष्टा में 1 बिलकिसगंज में तथा 1 इंदिरा नगर सीहोर शामिल है। आष्टा में कंटेंमेंट तथा बफर एरिया में सर्वे के लिए 10 दल लगाए गए हैं। शनिवार को आष्टा के कंटेंमेंट एरिया में 4 सर्वे दलों द्वारा 23 घरों का सर्वे कर 108 व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की गई है वहीं बफर जोन में 6 सर्वे दलों द्वारा 62 घरों का सर्वे कर 306 व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब त...

विश्व पर्यावरण दिवस से नर्मदा किनारे 2 लाखो 57 हजार पौधे रोपे जायेगे , मुख्यमंत्री करेगे शुभारंभ

हरदा - पर्यावरण को सहजने व प्रदेश के जिलों में हरियाली को बढ़ावा देने उद्देश्य से अब पुनः नर्मदा तट एव नदियों के किनारे लाखो की तादात में पौधे रोपने का कार्यक्रम शुरू होगा अब सुभाष मंच द्वारा इस वर्ष भी नदी बचाओ समृद्धि लाओं योजना के तहत पौधरोपण किया जाएगा। इसके तहत हरदा के अलावा होशंगाबाद, सीहोर, देवास खंडवा नर्मदा सहित अन्य बड़ी नदियों के किनारे 2 लाख 57 हजार पौधे रोपे जाएंगे। इसमें किसानों की सहभागिता प्रमुख रूप से रहेगी। विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व कृषि मंत्री कमल पटेल वीडियो कांफ्रेंसिंग से इसका शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे पांचों जिलों के 52 ग्रामों के किसानों से संवाद भी करेंगे।   कुछ ऐसा रहेगा पौधे रोपने का कार्य्रकम.. सुभाष मंच प्रमुख गौरीशंकर मुकाती के अनुसार कि ग्रो-ट्रीज मुंबई एवं इप्टा हरदा के सहयोग से नर्मदा के अलावा जिले की अजनाल, माचक, सुकनी,गंजाल, गोमती, बाकुड़, मटकुल, देदली आदि के अलावा अन्य खंडवा जिले की रूपारेल, घोड़ापछाड़, होशंगाबाद जिले की केवलारी सहित अन्य जिलों की नदियों के किनारे 1 से 12 किमी के दायरे में किसानों द्वार...

शाजापुर लोकसभा के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के कार्यकाल का एक साल बेमिसाल, कोरोना से लड़ाई में अपना वेतन देकर पेश की मिसाल

लगातार सक्रिय रहकर आमजन से संवाद कायम रखते हैं, सांसद श्री सोलंकी हर वर्ग के साथ संकट की घड़ी में साथ खड़े होते हैं श्री सोलंकी देवास - क्षेत्रीय सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी के कार्यकाल का एक वर्ष कई मायनों में बेमिसाल है। श्री सोलंकी अपने लोकसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर आमजन के लिए सदैव उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में तमाम कामों के जरिए मिसाल पेश की है। चाहे स्वेच्छानुदान से जरूरतमंदों की मदद का मामला हो, या कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना वेतन दान करना हो, सांसद श्री सोलंकी हर मोर्चे पर क्षेत्र की जनता के साथ खड़े रहते हैं। भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया कि श्री सोलंकी ने अपने स्वेच्छानुदान राशि में से 750 के लगभग दिव्यांगजनों को एवं 170 ऐसे बच्चे जिनके पिता इस दुनिया में नहीं है उनको आर्थिक सहायता प्रदान की। कोविड-19 की इस लड़ाई में अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ 10 लाख की राशि एवं अपने वेतन से 1 लाख की राशि प्रदान की। सांसद को अपने लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय में 10 बच्चों के एडमिशन की पात्रता है मगर श्री सोलंकी ने अपनी सक्रियता से केंद्रीय मंत्री...

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पहुंचे भाजपा कार्यालय, कार्यकर्ताओं से मिले, राष्ट्रीय अध्यक्ष का फेसबुक लाइव भी देखा

देवास - भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शनिवार को देवास पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से भेंट की और आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फेसबुक लाइव के माध्यम से संबोधन भी सुना। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व विधायक मनोज चौधरी सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का फेसबुक लाइव देखा।

पीसीसीएफ श्री पी.सी. दुबे राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड में सदस्य बने

भोपाल - केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड ने प्रोजेक्ट स्क्रीनिंग कमेटी का पुनर्गठन किया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख पंजाब श्री जितेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में गठित बोर्ड में मध्यप्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री पी.सी. दुबे को सदस्य (क्षेत्र विशेषज्ञ) के रूप में शामिल किया गया है। समिति माह में एक बार होने वाली बैठक में सर्वेक्षण जैव विवि‍धता संरक्षण, विपणन आदि के औषधीय पौधों के प्रोजेक्ट से संबंधित प्रस्तावों का निराकरण करेगी। समिति में सदस्य के रूप में बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया कोलकाता के संचालक, आईसीएआर नई दिल्ली, सीएसआईआर नई दिल्ली, केन्द्रीय आयुष मंत्रालय, केन्द्रीय बॉयोटेक्नालॉजी विभाग, नार्थ ईस्टर्न काउंसिल सेक्रेटरिएट शिलांग और डॉ. एन.बी. बृन्दावनम विशाखापटनम शामिल किया गया है। राष्ट्रीय औषधि पादप बोर्ड के कार्यपालन अधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे। ट्राइफेड के प्रतिनिधि, राजस्थान के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. दीप नारायण पाण्डेय, राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. वी.वी. प्रसाद और अध्यक्ष एएमएमओआई केरल ...

वरिष्ठ चिकित्सक रोज वार्डों में जाएं, मरीजों को सर्वोत्तम इलाज दें इलाज में थोड़ी भी चूक पर सख्त कार्रवाई होगी - मुख्यमंत्री चौहान

प्रदेश में आने-जाने के लिए पास सिस्टम समाप्त मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की भोपाल - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि कोविड अस्पतालों में वरिष्ठ चिकित्सक रोज वार्डों में जाएं तथा मरीजों को सर्वोत्तम इलाज दें। इलाज में थोड़ी भी लापरवाही अथवा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सख्त कार्रवाई होगी। हमीदिया अस्पताल को आदर्श अस्पताल होना चाहिए, परन्तु वहां मृत्यु दर अधिक होना दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री चौहान ने एसीएस हैल्थ को निर्देश दिए कि उन्हें हमीदिया में इलाज की रोज रिपोर्ट दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में आने-जाने के लिए अब ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी। राज्य से बाहर आने जाने के लिए ई-पास लिए जा सकेंगे। मुख्य सचिव श्री बैंस ने बताया कि ये ई-पास ऑटो जनरेटेड होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव श्री एस....

इंदौर CMHO की तबीयत खराब, फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालेंगे डॉ. महेंद्र प्रसाद शर्मा

इंदौर - इंदौर के CMHO डॉक्टर प्रवीण जड़िया का स्वास्थय खराब होने के कारण अब वह कई दिनों तक अवकाश पर रहेंगे. उनके लौटने तक डॉक्टर महेंद्र प्रसाद शर्मा CMHO का पद संभालेंगे.बता दें कि CMHO डॉक्टर प्रवीण जड़िया की तबीयत लगातार खराब चल रही थी. जिसके कारण अब उन्हें अवकाश पर रहना पड़ रहा है. कोरोना संकट काल में काम प्रभावित ना हो इसके लिए शासन ने तत्काल फैसला लेते हुए नया आदेश जारी कर दिया. जिसके मुताबिक अब स्वास्थ्य विभाग की कमान डॉक्टर महेंद्र प्रसाद शर्मा के हाथ में सौंपी गई.आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में इस वक्त इंदौर का बुरा हाल है. जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 87 लोगों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. बता दें कि जिले में इससे पहले भी कई मौतें हो चुकी हैं. जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 129 हो गया है.

शराब तस्कर को पकड़ना पुलिस को पड़ा भारी, 7 जवान क्वॉरंटीन

इंदौर - कोरोना वायरस के बीच पुलिस को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इंदौर में शराब तस्कर को पकड़ना पुलिस को भारी पड़ गया. एक थाने के 7 जवानों को क्वॉरंटीन कर दिया गया है. क्योंकि पुलिस ने जिस आरोपी पर शिकंजा कसा था, उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि पिछले दिनों शराब तस्करी की खबर मिलने पर 7 जवानों की टीम उसे पकड़ने गई थी. अब आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद 7 पुलिस कर्मियों को क्वॉरंटीन कर दिया गया है पुलिस अफसर शशिकांत कनकने ने बताया कि सभी पुलिस वालों की कोरोना वायरस की जांच कराई गई है. जिसके बाद सभी जवानों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.आपको बता दें कि इंदौर में पुलिसवाले भी कोरोना वायरस की चपेट में आने लगे हैं. अब तक 36 पुलिसकर्मियों को कोरोना हो चुका है. जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है.

विवादों में घिरे पुलिस कप्तान नागेंद्र सिंह का ऑडियो वायरल, सवालों के घेरे में पुलिस विभाग

भिंड - मध्य प्रदेश के भिंड जिले के पुलिस कप्तान नागेंद्र सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले रेत के अवैध खनन को लेकर डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) की छापामार कार्रवाई फिर वसूली और अब एक वायरल ऑडियो ने भिंड पुलिस अधीक्षक (SP) व पुलिस विभाग पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस वायरल ऑडियो में भिंड एसपी नागेंद्र सिंह पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से भिंड में चल रहे घटनाक्रम को लेकर 'मन की बात' करने के आरोप लगे हैं. पुलिस वायरलेस पर बात करते हुए उन्होंने सभी कर्मचारियों-अधिकारियों से अपने-अपने स्तर पर बात करने का निवेदन किया है. वहीं खराब पुलिसिंग को लेकर भी ऑडियो में चर्चा की है. इस ऑडियो के वायरल होने पर पुलिस कप्तान नागेंद्र सिंह पर रेत माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप लग रहे हैं. आपको बता दें कि कभी डकैतों के लिए मसहूर 'चंबल' अब रेत के अवैध खनन और खनिज के नाम पर हर दिन लाखों-करोड़ों की उगाही के लिए चर्चा में है. इन सब के पीछे पुलिस कप्तान नागेंद्र सिंह से तार जोड़े जा रहे हैं.  पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह भींड से पहले श्योपुर में तैनात थे, लेकिन तत्कालिक कांग...

मंत्रालय तक पहुंचा कोरोना का कहर, वाणिज्य कर विभाग का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

भोपाल - मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. अब तो मंत्रालयों तक इसका कहर पहुंच गया है. मंत्रालय के वाणिज्य कर विभाग में कर्मचारी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने लगे हैं. विभाग में काम करने वाले कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.कर्मचारी संघ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 27 मई तक ड्यूटी करने के बाद कर्मचारी अवकाश पर जबलपुर गया था. रेड जोन में आने की वजह से प्रशासन ने उसकी कोरोना जांच कराई थी, जिसमें वो पॉजिटिव पाया गया है. कर्मचारी को अब इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्रालय कर्मचारी संघ ने सचिव स्तर के अधिकारियों को ज्ञापन देकर मंत्रालय की तीनों बिल्डिंग सील किए जाने की मांग की है. संघ के प्रतिनिधियों ने मंत्रालय के तीनों भवनों का भम्रण कर कर्मचारियों को सलाह दी है कि वो अपनी कोविड-19 की जांच कराएं.

मध्यप्रदेश में 15 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

भोपाल . मध्य प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ाई जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक बयान में कहा है कि मौजूदा स्थितियों को देखते हुए लॉकडाउन पूरी तरह से नहीं खोला जा सकता, लिहाजा सरकार ने यह तय किया है कि लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ाई जाएगी. हालांकि इसको लेकर क्या गाइडलाइन होंगी यह आने वाले एक-दो दिन में साफ होगा. दरअसल, लॉकडाउन 4 की अवधि 31 मई को खत्म हो रही है. उसके बाद ये सवाल उठ रहे थे कि क्या लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी या फिर सब कुछ सामान्य तरीके से खोल दिया जाएगा. इन्हीं अटकलों के दौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब यह साफ किया है कि मध्‍य प्रदेश में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ाया जाएगा. जबकि प्रदेश सरकार ने यह फैसला कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर लिया है. वहीं, अभी भी भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहर कोरोना की चपेट में हैं लिहाजा सरकार लॉकडाउन पूरी तरह खत्म करके कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. 13 जून के बाद स्कूल खोलने पर फैसला लॉकडाउन के बीच बच्चों के स्कूल आखिरकार कब खोले जाएंगे, यह सवाल भी बना हुआ है. जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिड डे मील योज...

श्री अजीत जोगी के निधन पर दी श्रद्धांजलि

कांटाफोड - छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी का दुखद निधन होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्री श्याम जी होलानी ने अपने श्रद्धांजलि अर्पित की श्री होलानि ने बताया कि श्री जोगी से उनके बहुत निकट संबंध रहे 1990 के चुनाव में जब पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के खिलाफ पहला चुनाव लडा था तब दिल्ली में श्री जोगी से मुलाकात में श्री जोगी ने कहा की आप युवा हो आपको संघर्ष से पीछे नहीं हटना चाहिए संघर्ष ही जीवन है आप की शुरुआत है और शुरुआत में ही आप एक बड़े नेता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं संघर्ष करिए संघर्ष का फल अच्छा ही मिलेगा श्री जोगी के निधन पर ब्लाक अध्यक्ष राजाराम यादव निर्मल पुरोहित मुकेश राठौर श्री निवास तिवारी ब्रजमोहन तिवारी गुरमीत भाटिया एवम् कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी एवं समस्त कांग्रेस परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की गई

संक्रमण ने पसारे पैर, प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाती बाज़ार की तस्वीरें

बड़वाह - देश मे आए दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे है आए दिन देखा जा रहा है कि देश मे मामले बढ़ रहे है कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने मार्च महीने में पूरे देश मे सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दे दिया था लेकिन धीरे धीरे सरकार ने देश की आर्थिक स्तिथि सुधारने के लिए देश में आर्थिक गतिविधिया शुरू करवा दी लेकिन ये कोरोना है साहब ये आपका रास्ता ही देख रहा था कि कब आप घर से बाहर निकले और कब ये वायरस आपके अंदर प्रवेश करे आर्थिक गतविधिया शुरू होते ही अचानक कोरोना के मामलो में व्रद्धि होने लगी और कुछ ही दिनों में मामलो में एक लंबा उछाल आगया ओर देखते ही देखते कोरोना के मामले डेढ़ लाख से ऊपर पहुच गए लेकिन जितने आंकड़े कोरोना के बड़े है वैसे ही आंकड़े इस बीमारी से लड़ कर ठीक होने वालों के भी बड़े है । इसी के चलते बड़वाह नगर में भी  कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिया है। मृतक महिला की रिपोर्ट पोसिटिव आने के बाद नगर में हड़कंप मच गया लेकिन करीब 19 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली लेकिन क्षेत्र में जहाँ कोरोना का एक ही मामला था वही अचानक नगर के 2 व्यक्तियों की रिप...

घर घर गायत्री यज्ञ उपासना, 123 देशों में, 31 मई रविवार को एक साथ होगा गायत्री यज्ञ

औषधियों के हवन से वायरस को नष्ट करने का प्रयास  कन्नौद - कोरोना वायरस को नष्ट करने व देव संस्कृति विस्तार के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुन्ज हरिद्वार के आव्हान पर सम्पूर्ण भारत वर्ष के साथ 123 देशों में गायत्री परिजनों के प्रयास से विश्व कल्याणार्थ 31 मई रविवार को लाखों घरों में एक साथ गायत्री यज्ञ सम्पन्न होगा. गायत्री परिवार के द्वारा निर्मित औषधि युक्त हवन सामग्री से कोरोना वायरस को नष्ट करने हेतु आहुतियां प्रदान की जायेगी. इसी परिप्रेक्ष्य में गायत्री शक्तिपीठ कन्नौद के परिजनों के प्रयास से अनेक घरों में श्रद्धा, विश्वास के साथ गृहे- गृहे यज्ञ कर कोरोना वायरस को नष्ट करने का आध्यात्मिक प्रयोग किया जायेगा. गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख राजेन्द्र शर्मा, हरिप्रसाद पाण्डेय ने प्रत्येक नागरिक से इस अभियान में सहभागिता की अपील की है.

अर्जुन अवार्डी पहलवान कृपाशंकर ने सरकार को खेल कोचिंग में डिप्लोमा पात्रता और प्रवेश मानदंड के लिए 3 महत्वपूर्ण सुझाव भेजे

इंदौर : भारतीय खेल प्राधिकरण के नेताजी सुभाष नेशनल इनस्टिट्यूट पटियाला ने देश के खिलाड़ियो से एक परिपत्र जारी कर खेल कोचिंग में डिप्लोमा के लिए पात्रता, पाठ्यक्रम और प्रवेश मानदंड मे बदलाव के लिए सुझाव मांगे है | गौरतलब है की भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने बुधवार को कहा कि 46 जाने-माने खिलाड़ियों को पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के प्रतिष्ठित डिप्लोमा कोचिंग कोर्स में सीधे प्रवेश मिलेगा। नयी दाखिला नीति के तहत सीटों की संख्या में इजाफा किया गया है, जबकि परीक्षा की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इस नीति को एनआईएस की शैक्षिक परिषद ने स्वीकृति दी है और संबंधित हितधारकों से इस पर प्रतिक्रिया व सुझाव मांगे है । स्पोर्ट्स कोचिंग सत्र 2020 - 21 एक वर्ष डिप्लोमा कोर्स के प्रवेश मानदंड व पात्रता के लिए इंदौर के अर्जुन अवार्डी कुश्ती कोच कृपाशंकर बिश्नोई ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को सुझाव भेजे है | जिसमे इंदौरी पहलवान ने कहा मेरे पास 3 सुझाव और 5 अतिरिक्त सुझाव हैं । वे इस तरह हैं: 1- कई खिलाड़ी बिना किसी डिप्लोमा के सर्टिफिकेट कोर्स के आधार पर कोचिंग देते हैं और उनकी कोचिंग के माध्यम से ...

गेहूं का बंपर उत्पादन : रैक से महाराष्ट्र को जा रहा है राजगढ़ से गेहूं 

 कुंडालिया और मोहनपुरा डैम ने बदली राजगढ़ ज़िले की तस्वीर  राजगढ़ - मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राजगढ़ में स्थापित की गई दो सिंचाई परियोजना के सफल  परिणाम अब जिले में परिलक्षित होने लगे हैं । किसान खुशहाली की ओर बढ़ रहे हैं  वर्ष 2019  गेहूं की बंपर पैदावार हुई है  पुराने समय में लोग राजगढ़ में गेहूं खाने को तरसते थे । वही आज केवल समर्थन मूल्य पर ही अभी तक 35 लाख क्विंटन गेहूं खरीदा जा चुका है । मंडियों में भी सीधे गेहूं आ रहा है वर्तमान में  रेलवे ट्रैक के माध्यम से सातारा  महाराष्ट्र को गेहूं भेजा जा रहा है यह संभव हो सका है सरकार की दो बृहद सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से। जिले में सिंचाई सुविधाएं बढ़ने के साथ गेहूं के रकबे में भी वृद्धि हुई है ।  इसके अलावा पैदावार भी बड़ी है जहां विगत वर्ष 2 लाख हेक्टर में गेहूं की फसल बोई गई थी चालू वर्ष में 2 लाख 32 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल बोई गई है औसत उत्पादन भी जिले का 13% बढ़ा है । उप संचालक कृषि  श्री हरीश मालवीय ,सहायक संचालक कृषि श्री वसीम खान ने बताया कि इस बार 85 लाख कुंटल गेहूं का...

डी-मार्ट सुपर स्टोर रेत मंडी का कैशियर पोसिटिव, कर्मचारियों में हडकंप

इंदौर - कोरोना संक्रमण अब शहर के सुपर स्टोर्स तक पहुंच गया है। रेतमंडी चौराहा स्थित सुपर स्टोर डीमार्ट के एक कर्मचारी का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। शहर में यह पहला सुपर स्टोर है जहां काम कर रहे किसी कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। गुरुवार को रिपोर्ट के बाद कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। हालांकि शुक्रवार दोपहर तक स्टोर्स से सामान की होम डिलिवरी जारी थी। सैनिटाइजेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जैसी औपचारिकताएं भी नहीं हो सकी थीं। लॉकडाउन के शुरुआती दौर से जब प्रशासन ने राशन और सामान की होम डिलिवरी की अनुमति जारी की, तब से ही रेतमंडी स्थित इस सुपर स्टोर्स से होम डिलिवरी जारी है। जिस कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई, वह स्टोर्स में कैश डिपार्टमेंट में काम करता है। उसमें बीमारी की पुष्टि होने के बाद स्टोर्स के अन्य कर्मचारी घबराए हुए हैं। शुक्रवार तक संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग टेस्ट तो दूर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम भी शुरू नहीं हो सका था। इस बीच सवाल खड़े हो रहे हैं कि जिस स्टोर से पूरे शहर के घरों में सामान सप्लाय हो रहा है, वहां के कर्मचारी के पॉजिटिव...

लॉकडाउन के हर चरण में बढ़ा कोरोना संक्रमण, इंदौर में सभी रणनीति फेल

इंदौर - प्रशासन की सख्ती का कोई असर कोरोना संक्रमण पर नजर नहीं आ रहा। लॉकडाउन दर लॉकडाउन यह तेजी से अपने पैर पसार रहा है। 21 दिन चले पहले लॉकडाउन में जहां औसतन रोजाना 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे, वहीं चौथे लॉकडाउन के खत्म होते-होते यह आंकड़ा प्रतिदिन 70 से ऊपर पहुंच गया। बावजूद इसके संक्रमण में कमी का दावा किया जा रहा है। परेशानी की बात यह भी है कि पहले लॉकडाउन में जहां कोरोना से हर तीन दिन में पांच लोगों की मौत हो रही थी, वहीं चौथे लॉकडाउन में यह बढ़कर हर चार दिन में 9 मौत पर पहुंच गया। यानी रोजाना दो से ज्यादा मौत। ये आंकड़े कोरोना नियंत्रित करने के प्रशासन के दावे पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। बंद के 68 दिन : क्यों फैलता गया? अब तक नहीं मिली वजह पहला चरण (21 दिन) 427 संक्रमित मिले इंदौर में 24 मार्च की रात से कोरोना का कहर शुरू हुआ था। इसी दिन 25 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा भी की गई थी। जो 21 दिन का था और 14 अप्रैल तक चला। इन 21 दिनों में इंदौर में कोरोना के 427 मरीज मिले थे। यानी प्रतिदिन औसतन 20 मरीज से ज्यादा। दूसरा चरण (19 दिन) 1184 संक्रमित मिले 15 अप्रैल से दूसरा लॉकडाउन शुरू...

प्रदेश में लू से मिली राहत, अब तेज बरसात के आसार

भोपाल - राजस्थान, छत्तीसगढ़ पर बने ऊपरी हवा के चक्रवात और उत्तर मप्र से ट्रफ के गुजरने के कारण प्रदेश में प्री-मानसून की गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में रीवा, सतना, सीधी, ग्वालियर, दतिया, खजुराहो में आंधी चलने के साथ तेज बौछारें भी पड़ीं। बादल छाने और बौछारें पड़ने के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है। 44 डिग्री तापमान रायसेन और मुरैना में दर्ज किया गया। प्रदेश में शुक्रवार को कहीं भी लू नहीं चली। राजधानी में अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री दर्ज हुआ। हालांकि मालवा निमाड़ में लोग नौपता की गर्मी से बेहाल रहे। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर ऊपरी हवा के चक्रवात बने हुए हैं। इन सिस्टम से होकर एक द्रोणिका लाइन उत्तरी मप्र से होकर गुजर रही है। इसके अतिरिक्त अरब सागर में एक अबदाब का क्षेत्र बना हुआ है। इस वजह से वातावरण में नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। दिन के तापमान बढ़े हुए रहने और नमी मिलने के कारण प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्ला के मुताबिक 31 मई को अरब सागर में एक...

मंडी में दो दिन से नहीं आ रहा प्याज

महू। मंडी में अनाज की आवक हो रही है। इस दौरान यहां काफी संख्या में किसान भी पहुंच रहे हैं, लेकिन प्याज की आवक रुकी हुई है। बुधवार को मंडी शुरू होने के बाद से यहां प्याज नहीं पहुंचा है। बताया जाता है कि मंडी शुभारंभ के दिन जो सौ कट्टे प्याज आए थे, वह भी किसानों से अपील करके यहां बुलवाया गया था। वह प्याज अब तक यहां वैसे ही पड़ी हुई है। दरअसल किसान महू मंडी में प्याज ला ही नहीं रहे हैं। इसकी पहली वजह प्याज के दाम न मिलना है और दूसरी वजह चोइथराम मंडी का भी खुल जाना है। अब क्षेत्र में जो भी किसान प्याज बेचने जा रहे हैं, वे चोइथराम मंडी जा रहे हैं, वहीं कई किसान अच्छे दाम मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही महू मंडी में आढ़तिए भी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में किसान अगर मंडी में प्याज बेचने के लिए जानकारी भी ले रहे हैं तो भी मंडी कर्मचारियों के पास उन्हें देने के लिए कोई जवाब नहीं है।

मंत्री तुलसीराम सिलावट के 100 से ज्यादा कांग्रेस समर्थक भाजपा में हुए शामिल

इंदौर: कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट समर्थकों ने शुक्रवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अध्यक्ष वीडी शर्माके मौजूदगी में सिलावट समर्थकों ने शपथ ली. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले ये सभी कार्यकर्ता इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र से आए थे. बीजेपी पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि सिंधिया और जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के करीब 100 से ज्यादा समर्थकों ने आज बीजेपी ज्वाइन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीजेपी ज्वाइन करने से खुश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी की जीत उपचुनावों में तय हो चुकी है. वहीं इस अवसर पर मौजूद जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि ये सभी सांवेर विधानसभा क्षेत्र से आने वाले बड़े सामाजिक लीडर हैं

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

खरगोन - प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित है। योजनांतर्गत अपना स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए 25 लाख रूपए तक का बैंक ऋण व नियमानुसार मार्जिन मनी अनुदान राशि देने का प्रावधान है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एसएस मंडलोई ने बताया कि योजनांतर्गत सेवा उद्योग स्थापित करने के लिए 10 लाख रूपए तक के ऋण एवं मार्जिन मनी अनुदान राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत नव उद्यमी अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर सकते है। जिले में योजनांतर्गत मिनी दाल मिल, आईल मिल, फ्लोर मिल, नमकीन निर्माण, सिमेंट कृषि उपकरण निर्माण, आर्टिक्लस निर्माण आदि स्थापना की व्यापक संभावनाएं है। श्री महाप्रबंधक श्री मंडलोई ने कहा कि योजनांतर्गत सेवा क्षेत्र में मोटर वाईंडिंग, टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, वाहन सर्विसिंग, वेल्डिंग कार्य, सिलाई कार्य के लिए ऋण व अनुदान की सुविधा दी जाती है। योजनांतर्गत ऋण व अनुदान की सुविधा के लिए 5 लाख रूपए से अधिक के ऋण प्रकरणों में कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। योजनांतर्गत 15 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक अधिक...

ऑनलाइन आयोजित होगी राज्य बालश्री कला प्रतियोगिता

खण्डवा - जवाहर बाल भवन द्वारा लॉकडाउन के इस दौर में भी बच्चों की सृजनात्मक कला के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जा रही है। बच्चों को विभिन्न कलाओं में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसमें अभिनय सृजनात्मक लेखन, नाटक आदि शामिल है। बाल भवन द्वारा बच्चों के सृजनात्मक कला के विकास के लिए ऑनलाइन राज्य बालश्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आगामी 20 जुलाई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 5 से 10 वर्ष तथा सीनियर वर्ग में 11 से 16 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए http://www.jawaharbalbhawanbhopl.com/ पर पंजीयन कराया जा सकता है। इसके अतिरिक्त फोन नम्बर 8959503202, 9425011719 तथा 9669333020 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। सभी प्रतियोगिता के लिए जवाहर बाल भवन में ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में सम्मिलित लेखन के अन्तर्गत हस्तलिखित रचना तथा चित्रकला, हस्तकला एवं मूर्तिकला प्रतियोगिता के अन्तर्गत निर्मित कलाकृतियों को लॉकडाउन समाप्त होने के पश्चात भोपाल संभाग के बच्चे जवाहर बाल भवन, भोपाल में तथा अन्य जिलों के बच्चे निकटतम संभागीय ...

जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

आमजन से कोरोना के लक्षण आने पर सूचना देने की अपील की राजगढ़ - जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सांसद श्री रोडमल नागर विधायक सारंगपुर श्री कुंवर कोठार ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिलबर यादव, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, सहायक कलेक्टर सुश्री निधि सिंह, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केके श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ एस यदु उपस्थित रहे । बैठक में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे हैं आवश्यक उपायों पर विचार किया गया।  समिति ने एकमत से जिले के नागरिकों से अपील की कि वह को रोना के लक्षण जैसे बुखार, खांसी, सर्दी ,जुकाम आदि लक्षण दिखाई दे तो तुरंत 104 डायल कर सूचना दें अथवा अपने नजदीकी फीवर क्लीनिक जो कि सभी जगह हैं वह दिखाएं जिले में 23 स्थानों आदि शासकीय अस्पतालों में की वकील एक स्थापित है कलेक्टर ने कहा है कि  सेंटरों में बेहतर व्यवस्था है यदि कोरोना के लक्षण है तो जाँच कराए किसी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है ।।

48 घण्टे में वृद्ध महिला के अंधे कत्ल का देवास पुलिस ने किया पर्दाफाश 

देवास - देवास कालानी बाग में गत 48 घण्टे पूर्व एक वृद्ध महिला की मौत को लेकर कोतवाली थाने में सूचना के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम किया था जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणु देसावतु द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर ,डीएसपी किरण शर्मा डीएसपी (परि) शशांक जैन व निलेश्वरी डावर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार को अज्ञात मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई। मृतिका जमनाबाई पति पुरालाल मालवीय उम्र 65 वर्ष के पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाकर होना पाया गया तब उसकी विस्तृत तफ्तीश की गई । जानकारी में पड़ोस में रहने वाली कलाबाई पति शिवनारायण बागरी निवासी हाटपिपलिया व उसका लड़के नरेंद्र व प्रकाश तथा दो तीन परिवार किराए से रहते है । तब्दीश में कला बाई का लड़का प्रकाश पिता बागरी पुराना नकबजन हैं जिसके विरुद्ध थाना हाटपिपल्या में दो नकबजनी व एक मारपीट का मामला कायम है संदेही प्रकाश अपराधी प्रवृति का होने से आरोपी प्रकाश पर शंका होने पर आरोपी की तलाश की गई आरोपी पूर्व केस में गिरफ्तारी से बचने से बचने के लिए फरार हो गया था जिसको ट...

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया, फिर दिया दुष्कर्म को अंजाम 

आरोपी को पुलिस ने दबोचा फिर भेजा जेल,       तलेन, राजगढ़ - जिले के पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा गंभीर मामलों में लगातार मॉनिटरिंग कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कराने एवं आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय के समक्ष मजबूत साक्ष्य पेश कर  आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं, ताकि फरियादी को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जा सके। थाना तलेन क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 03/02/2020 को फरियादिया नें थाने पर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की  दोपहर करीब 2:00 बजे  मेरी नाबालिक लड़की मामा के घर स्वेटर में मशीन लगाने का बोल कर गई थी जो उसके बाद घर लौट कर नही आई फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना तलेन में अपराध क्रमांक 40/20 धारा 363 भा द वि का पजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री पदम सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तलेन श्री रामनरेश राठौर ने एक टीम गठित की और अपहर्ता एवं अज्ञात आरोपी की तलाश सरगर्मी से श...

इंदौर से सनावद पहुंची पाजिटिव मरीज की बॉडी, मचा हड़कंप.

  शेल्बी हॉस्पिटल से सनावद के आजाद नगर पहुंच गया शव,  परिवार के 32 लोग हुए क्वॉरेंटाइन, इलाके को किया सील इंदौर/सनावद - कोरोना के संदिग्ध और पाजिटिव मरीजों के शव अस्पतालों से सीधे मुक्तिधाम ले जाने के निर्देश कलेक्टर ने 9 अप्रेल को जारी किए थे। लेकिन सांठगांठ से इन दिनों शव शहर से बाहर जा रहे हैं। शेल्बी अस्पताल में इलाजरत एक मरीज का शव सनावद तक पहुंच गया जिससे वहां हड़कम्प मच गया। स्थानीय प्रशासन ने वहां के आजादनगर इलाके को सील कर 32 परिजनों को क्वारन्टीन किया है। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। दरअसल 23 मई को सनावद से सईद अहमद पिता अब्दुल नासिर पटेल 54 वर्ष, को इलाज के लिए परिजन शेल्बी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। यहां इलाज के दौरान सईद की 26 मई को मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शव को लेकर सनावद के आजाद नगर स्थित अपने घर करीब ढाई बजे पहुंच गए। वाहन क्रमांक एमपी 09 सीई 3052 से शव को ले जाया गया। यहां अंतिम संस्कार की तैयारी की गई। संदिग्ध व पजीटिव मरीजों के लिए बने नियमों को ताक पर रखकर शव को नहलाया गया और फिर कब्रिस्तान ले जाया गया। जबकि कलेक्टर मनीष सिंह 9 ...

मांदला रेल ट्रैक का कलेक्टर ने जायजा लिया

इतिहास का काला दिन 4 अगस्त 2015 रेल हादसा  हरदा - जिले का इतिहास के पन्नो के सबसे काला दिन कहा जाने वाला 4 अगस्त 2015 रेल हादसा  की दोबारा पुर्नरवत्ति न हो इसको लेकर कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने ग्राम मांदला के पास रेलवे ट्रैक का निरीक्षण कर पानी निकासी की व्यवस्था का जायज़ा लिया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में इसी स्थान पर जलभराव के कारण ट्रैक के नीचे की मिट्टी खिसकने पर दुर्घटना हुई थी। कलेक्टर एवं एसपी ने स्थल का निरीक्षण कर जल निकासी के लिए वर्तमान में की गई व्यवस्था देखी। एसडीएम विष्णु यादव ने बताया कि रेलवे द्वारा उक्त स्थान पर माचक नदी का पानी निकलने के लिए अंडरब्रिज तथा रिटेनिंग वॉल बनाई गई है जिससे अब जलभराव की संभावना नहीं है।  4 अगस्त 2015 हो हुआ था हादसा.. इटारसी-खंडवा रेलखंड के भिरंगी-कुड़ावा रेलवे स्टेशन के बीच 2015 मेंभीषण रेल हादसा हुआ था। 4 अगस्त की रात 11.20 बजे यहां कामायनी और जनता एक्सप्रेस की बोगियां पानी में समा गई थी। दुर्घटना के बाद कई परिवार बिखरे थे। क्षेत्र में लगातार बारिश से माचक नदी उफान पर थी। संभवत: पहली बार इतनी ते...

हाथ ठेले पर बैठाकर घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

बडवाह - गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे ऐसी घटना की तस्वीरें सामने आई। जिसे देख कर हर कोई ने कहा कि इंसानियत आज भी जिंदा है। दरअसल ये घटना शहर के शिवाजी मार्ग की है। जहां एक युवक ने अपने ही घर में केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसमें युवक बुरी तरह से जख्मी भी हुआ। ऐसे में युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों के पास कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पाया। वही आसपास के रहवासी प्रत्यक्षदर्शी भी मुखदर्शक बने देखते रहे और युवक दर्द से तड़पता रहा। इस बीच मौके पर सेवाभावी राकेश चौहान पहुंचे। जिनसे युवक का कराहना देखा नहीं गया। तुरंत राकेश मदद के लिए आगे आए और घायल को हाथ ठेले पर बैठाकर अस्पताल तक पहुंचाया। मानवता की एक अच्छी मिसाल पेश की। जिसकी हर ओर सहाराना भी हुई। घटना के बारे में जानकारी देते हुए राकेश चौहान ने बताया कि नॉर्मल ही शहर के सत्ती घाटा से घूमकर घर जा रहा था। तभी रास्ते में मेरे को एक नगर पालिका का व्यक्ति मिला,जो सफाई का काम करता है। उसने कहा कि अंदर गली में एक युवक ने आग लगा ली है। यह सुनने के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। जहा एक घायल व्यक्ति के पास खड़े व्यक्त...

"रोजगार सेतु" योजना के अंतर्गत सर्वेक्षण प्रारंभ

कुशल प्रवासी मजदूरों के लिये योजना बनाने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य  भोपाल - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कुशल प्रवासी मजदूरों को उनके कौशल के अनुरूप उद्योगों, नियोजनों, निर्माण कार्यों आदि में कार्य देने के लिये 'रोजगार सेतु' योजना प्रारंभ की गयी है। इस प्रकार की योजना बनाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कुशल प्रवासी मजदूरों के सर्वेक्षण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत में आये प्रवासी मजदूरों के संबंध में उनके कौशल सहित अन्य जानकारी एकत्रित की जा रही है। वहीं दूसरी ओर उद्योगों, कारखानों, नियोजनों आदि से जानकारी एकत्रित की जा रही है कि उन्हें किस कौशल के मजदूरों की आवश्यकता है। इस प्रकार एक रोजगार सेतु का निर्माण किया जा रहा है जिसके माध्यम से कुशल मजदूरों को उनके कौशल के अनुसार कार्य मिल सकेगा, वहीं उद्योगों, नियोजनों, निर्माण कार्यों के लिये कुशल श्रमिक आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।

रेरा ने एक प्रतिशत घटाई प्रतिकर दर, कोरोना महामारी के चलते रियल एस्टेट सेक्टर को मिली राहत

भोपाल - रियल एस्टेट सेक्टर पर कोविड-19 कोरोना महामारी के दुष्प्रभावों को कम करने और उसे राहत देने के लिये प्रयास निरंतर जारी हैं। रेरा प्राधिकरण ने रियल एस्टेट सेक्टर को राहत देने के उद्देश्य से संप्रवर्तक पर नियत समय के बाद आवास अंतरण करने कि स्थिति में आरोपित किये जाने वाले प्रतिकर की दर में एक प्रतिशत की कमी की है। पूर्व में यह दर 10 प्रतिशत थी जो अब घटाकर 9 प्रतिशत कर दी गयी है। कोरोना महामारी के कारण हुये लॉकडाउन के कारण प्रोजेक्ट्स के प्रभावित हुए कार्य की भरपाई के लिये प्रदेश में पंजीकृत सभी प्रोजेक्ट्स को रेरा प्राधिकरण द्वारा 6 माह की अवधि पहले ही प्रदान की जा चुकी है। कोरोना की वजह से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिये हाल ही में रिजर्व बेंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अनेक राहतों की घोषणा की गयी है। रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती की गयी है। रेपो रेट अब 4.4 से घटाकर 4 फीसदी कर दी गई है। वही टर्म लोन मोरटोरियम आगामी 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा शिकायत और प्रोजेक्ट पंजीयन का कार्य पूर्व से ही ऑनलाईन किया जा रहा है। साथ ही प्रकरणों की सुन...

पाटी के पास पिकअप वाहन पलटा, 4 यात्रियों की मौत

बड़वानी - बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रोसर के समीप पिकअप वाहन पलटने से चार लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक वाहन में 20 से ज्यादा लोग सवार थे। चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, वहीं घायलों की पाटी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।