देवास - देवास कालानी बाग में गत 48 घण्टे पूर्व एक वृद्ध महिला की मौत को लेकर कोतवाली थाने में सूचना के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम किया था जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणु देसावतु द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर ,डीएसपी किरण शर्मा डीएसपी (परि) शशांक जैन व निलेश्वरी डावर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार को अज्ञात मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई। मृतिका जमनाबाई पति पुरालाल मालवीय उम्र 65 वर्ष के पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाकर होना पाया गया तब उसकी विस्तृत तफ्तीश की गई ।
जानकारी में पड़ोस में रहने वाली कलाबाई पति शिवनारायण बागरी निवासी हाटपिपलिया व उसका लड़के नरेंद्र व प्रकाश तथा दो तीन परिवार किराए से रहते है । तब्दीश में कला बाई का लड़का प्रकाश पिता बागरी पुराना नकबजन हैं जिसके विरुद्ध थाना हाटपिपल्या में दो नकबजनी व एक मारपीट का मामला कायम है संदेही प्रकाश अपराधी प्रवृति का होने से आरोपी प्रकाश पर शंका होने पर आरोपी की तलाश की गई आरोपी पूर्व केस में गिरफ्तारी से बचने से बचने के लिए फरार हो गया था जिसको टीम द्वारा गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म करना स्वीकार कर सारी घटना को उगल दिया । घटना को अंजाम देने के लिए उसने तम्बाकू मांगने के लिए मृतिका के घर गया और घटना को गला दबा कर अंजाम दिया और शक न हो इसलिए मृतिका की लाश को पलंग पर चादर बिछाकर लेटा दिया हत्या के बाद उसके पहने जेवर,चांदी के कड़े व चांदी का करधोना लेकर हॉटपिपलिया के हरीश पिता मोहनलाल सोनी निवासी महावीर मार्ग हॉटपिपलिया (मोहनलाल राधाकिशन ज्वेलर्स) के यहाँ 11 हजार रु में गिरवी रख दिया था। जिसे अपराधी की निशानदेहि पर 626 ग्राम कीमत 25 हजार को जप्त किया गया । आरोपी प्रकाश उर्फ पकीया पिता शिवजी उर्फ शिवनारायण परमार जाती बागरी उम्र 25 साल निवासी बागरी मोहल्ला हॉटपिपलिया हाल पूजा डेयरी के पास कालानी बाग देवास पर हाटपिपलिया में अपराध क्रमांक 322/16, धारा 323,294,506,452 अपराध क्रमांक 394/18 457,380अपराध क्रमांक 397/19 457,380 कोतवाली अपराध क्रमांक 324/20 में 302,450,460 में पंजीबद्ध कर पुछताज जारी।
इस घटना में गुत्थी सुलझाने में निरिक्षक महेन्द्र परमार थाना प्रभारी कोतवाली उनि संतोष बाघेला, उनि कृष्णा सूर्यवंशी उ.निरीआर के शर्मा, प्रधान आरक्षक 155 संजय तंवर,आर.334 मनोज पटेल,281 आर . रवि गरोडा,आर.05 रणवीर,आर.770 शिव शेंगर सायबर शेल, आर.728संतोष जावरिया,थाना हाटपिपलिया की सराहनीय भूमिका रही । टीम को पुलिस अधीक्षक ने नगद इनाम राशि से सम्मानित करने की घोषणा की गई
Comments
Post a Comment