भोपाल. चंबल संभाग में लगातार हो रहे रेत के अवैध खनन से नाराज सरकार ने शनिवार रात संभाग के आईजी डीपी गुप्ता, भिंड कलेक्टर छोटे सिंह और एसपी नागेंद्र सिंह को हटा दिया। गुप्ता को पीएचक्यू में एडीजी बनाया है। उनकी जगह पीएचक्यू में आईजी इंटेलिजेंस मनोज शर्मा को आईजी चंबल बनाया गया है। नागेंद्र की जगह एआईजी पीएचक्यू मनोज कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर छोटे सिंह को शासन में उपसचिव बनाकर भेजा है। शाजापुर कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत भिंड के नए कलेक्टर होंगे। वहीं रेशम आयुक्त रवींद्र कुमार मिश्रा को चंबल संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। मुरैना के एसपी और कलेक्टर की भी रिपोर्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास पहुंची, जिस पर बाद में चर्चा करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
अवैध खनन पर एसपी कार्रवाई नहीं कर रहे थे
एसपी नागेंद्र सिंह पर अवैध खनन मामले में कार्रवाई न करने का आरोप था। आईजी डीपी गुप्ता द्वारा एसपी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेना चर्चा में था। इसलिए सरकार ने एक माह पहले चंबल संभाग डीआईजी राजेश हिंगणकर को अवैध खनन पर कार्रवाई करने को कहा था। हिंगणकर ने भिंड में 15 दिन में दो कार्रवाई की। इससे भिंड एसपी को दूर रखा गया। थाना प्रभारियों से अवैध वसूली करने वाले हवलदार व सिपाही को सस्पेंड किया। ये दोनों श्योपुर जिले से भिंड में वसूली कर रहे थे। एसपी पर दोनों निलंबित पुलिसकर्मियों को संरक्षण देने का भी आरोप है।
Comments
Post a Comment