इंदौर - कोरोना संक्रमण अब शहर के सुपर स्टोर्स तक पहुंच गया है। रेतमंडी चौराहा स्थित सुपर स्टोर डीमार्ट के एक कर्मचारी का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। शहर में यह पहला सुपर स्टोर है जहां काम कर रहे किसी कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। गुरुवार को रिपोर्ट के बाद कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। हालांकि शुक्रवार दोपहर तक स्टोर्स से सामान की होम डिलिवरी जारी थी। सैनिटाइजेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जैसी औपचारिकताएं भी नहीं हो सकी थीं। लॉकडाउन के शुरुआती दौर से जब प्रशासन ने राशन और सामान की होम डिलिवरी की अनुमति जारी की, तब से ही रेतमंडी स्थित इस सुपर स्टोर्स से होम डिलिवरी जारी है। जिस कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई, वह स्टोर्स में कैश डिपार्टमेंट में काम करता है। उसमें बीमारी की पुष्टि होने के बाद स्टोर्स के अन्य कर्मचारी घबराए हुए हैं। शुक्रवार तक संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग टेस्ट तो दूर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम भी शुरू नहीं हो सका था। इस बीच सवाल खड़े हो रहे हैं कि जिस स्टोर से पूरे शहर के घरों में सामान सप्लाय हो रहा है, वहां के कर्मचारी के पॉजिटिव मिलने के बाद अब तक किस तरह के एहतियाती कदम उठाए हैं। फल-सब्जी विक्रेताओं को कोरोना के डर से सामान बेचने से रोका जा रहा है तो इस स्टोर में पहला केस मिलने के बाद जांच के लिए तुरंत कदम क्यों नहीं उठाए गए।
कर्मचारियों की सूची लेने कोई अफसर नहीं पहुंचा
सूत्रों के मुताबिक प्रशासन के कहने पर संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में रहे अन्य कर्मचारियों की सूची स्टोर प्रबंधन ने तैयार कर ली है। प्रशासन ने सूची बनाने का निर्देश तो दिया था लेकिन सूची लेने शुक्रवार को भी प्रशासन की ओर से कोई नहीं पहुंचा। इस बीच हर दिन की तरह स्टोर्स से सामान की पैकिंग और होम डिलिवरी की काम चलता रहा। सैनिटाइजेशन के लिए भी प्रशासन की टीम आने की सूचना स्टोर को मिली थी लेकिन पूरे दिन उसका भी इंतजार होता रहा।
प्रशासन के निर्देश अनुसार कर रहे काम
मामले में डीमार्ट के एरिया मैनेजर पराग जोशी ने मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि संक्रमित पाया गया कर्मचारी होम डिलिवरी की ड्यूटी में नहीं था। उसकी तैनाती स्टोर्स में बैक ऑफिस में थी। कल भी वह घर पर ही था। प्रशासन के निर्देश के अनुसार ही हम काम कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment