बडवाह - गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे ऐसी घटना की तस्वीरें सामने आई। जिसे देख कर हर कोई ने कहा कि इंसानियत आज भी जिंदा है। दरअसल ये घटना शहर के शिवाजी मार्ग की है। जहां एक युवक ने अपने ही घर में केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसमें युवक बुरी तरह से जख्मी भी हुआ। ऐसे में युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों के पास कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पाया। वही आसपास के रहवासी प्रत्यक्षदर्शी भी मुखदर्शक बने देखते रहे और युवक दर्द से तड़पता रहा। इस बीच मौके पर सेवाभावी राकेश चौहान पहुंचे। जिनसे युवक का कराहना देखा नहीं गया। तुरंत राकेश मदद के लिए आगे आए और घायल को हाथ ठेले पर बैठाकर अस्पताल तक पहुंचाया। मानवता की एक अच्छी मिसाल पेश की। जिसकी हर ओर सहाराना भी हुई।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए राकेश चौहान ने बताया कि नॉर्मल ही शहर के सत्ती घाटा से घूमकर घर जा रहा था। तभी रास्ते में मेरे को एक नगर पालिका का व्यक्ति मिला,जो सफाई का काम करता है। उसने कहा कि अंदर गली में एक युवक ने आग लगा ली है। यह सुनने के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। जहा एक घायल व्यक्ति के पास खड़े व्यक्ति ने कहा कि शिवराज की एंबुलेंस अभी तक नहीं आई तो मैंने उससे कहा कि चिंता मत कर शिवराज सिंह चौहान नही तो राकेश चौहान खड़ा है। और मैं उसकी सेवा में लग गया। घायल युवक दर्द से तड़प रहा था। परिजनों के पास उसे अस्पताल ले जानेे के कोई साधन भी नहीं था। जिसके चलते में नजदीकी शर्मा ठेले वाले के यहां पहुंचा और शर्मा जी से मैंने निवेदन किया कि ठेला दे दो, तो उन्होंने पहलेे तो मना किया लेकिन मेरी और युवक के पिता की रिक्वेस्ट करने पर ठेला दे दिया।
Comments
Post a Comment