आरोपी को पुलिस ने दबोचा फिर भेजा जेल,
तलेन, राजगढ़ - जिले के पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा गंभीर मामलों में लगातार मॉनिटरिंग कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कराने एवं आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय के समक्ष मजबूत साक्ष्य पेश कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं, ताकि फरियादी को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जा सके। थाना तलेन क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 03/02/2020 को फरियादिया नें थाने पर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दोपहर करीब 2:00 बजे मेरी नाबालिक लड़की मामा के घर स्वेटर में मशीन लगाने का बोल कर गई थी जो उसके बाद घर लौट कर नही आई फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना तलेन में अपराध क्रमांक 40/20 धारा 363 भा द वि का पजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री पदम सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तलेन श्री रामनरेश राठौर ने एक टीम गठित की और अपहर्ता एवं अज्ञात आरोपी की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी ।
थाना तलेन की पुलिस टीम ने विवेचना में हर पहलू पर कार्य किया एवं जिला साइबर सेल की मदद ली तो मामला इस प्रकार सामने आया की अप्रह्ता के पिताजी का गांव जगोटी जो जिला उज्जैन के राघवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है अपहर्ता ने कुछ समय अपनी दादी के पास रहकर ग्राम जगोटी में भी पढ़ाई की है उसी गांव का रहने वाला वीरेंद्र पिता रमेश बागरी उम्र 18 साल जो अपहर्ता के साथ पढ़ाई करता था दिनांक 03/02/20 को तलेन के ग्राम बारवा खुर्रम से अपहर्ता को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले गया था और उज्जैन में एक किराए के मकान में रहा था आरोपी ने इस घटना में पुलिस को गुमराह करने के लिये और पुलिस का संदेह दूसरों पर डालने के लिए दोस्तों एवं रिश्तेदारो के मोबाइल सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जिससे कि पुलिस गुमराह हो जाए लेकिन आरोपी का यह पैंतरा काम नहीं आया थाना तलेन पुलिस की टीम ने हर पहलू पर काम किया और परत दर परत मामला साफ होता गया और मामले में वीरेंद्र पिता रमेश बागरी का नाम सामने आया थाना तलेन पुलिस टीम ने ग्राम जगोटी थाना राघवी जिला उज्जैन से बीरेंद्र को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने पहले तो पुलिस को बहुत गुमराह किया और बालिका के संबंध में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया लेकिन जब वीरेंद्र से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने उज्जैन के बहादुरगंज मोहल्ले से एक किराए के कमरे में से बालिका को बरामद कराया व दस्तयाव किया दोनों को थाना तलेन लेकर आये मामले मे बालिका का मेडिकल परीक्षण एवं कथन के आधार पर धारा 366,376(2)N, भा द वि 5/6 पास्को एक्ट इजाफा की गई वैधानिक कार्रवाई की जा कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी तलेन रामनरेश राठौर, उनि आर.के काकोड़िया ,सउनि इरफ़ान अहमद, आर.458 दीपक यादव ,महिला आर.863 संगीत जिला साइबर सेल एवं सैनिक लाल सिंह यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments
Post a Comment