( नपा बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए नगर पालिका के कुशाभाऊ ठाकरे सभाकक्ष में जिले का नाम प्रदेश में गौरवान्वित करने पर देश के महान नेताओ के साथ सभा गृह में कृषि मंत्री कमल पटेल का छाया चित्र भी लगेगा )
हरदा - नगर की सरकार कही जाने वाली नगर पालिका हरदा ने लॉकडाउन लागू होने के बाद नगर पालिका का पहला साधारण सम्मेलन आयोजित किया। जिसमे नपा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन व प्रभारी सी एम ओ के रूप में एस के बोहरा की मौजूदगी में पार्षदों ने सभा आयोजित की गई। बजट पर चर्चा के दौरान वित्तीय जानकरी से अवगत कराते हुए इसे लाभ का बजट बताया और कोई नया कर नही लगाया इस बार वही इसमें 1 लाख 83 हजार 200 रुपए के लाभ का बजट पारित किया। इसका मतलब जितनी आय थी उंस से कम व्यव हुआ इस प्रकार लाभ का बजट नपा के लिए हुए कुल आय 1 अरब 59 करोड़ 10 लाख 19 हजार 500 ₹ इसमें से जो व्यव नगर पालिका ने सालाना किया वो 1 अरब 59 करोड़ 8 लाख 36 हजार 300 ₹ रहा इस प्रकार 1 लाख 83 हजार 200 ₹ की बचत हुई !
नपा ने इन बिंदुओं पर चर्चो कर शहर के विकास के प्रस्ताव पास किये...
नगर पालिका सभागार मे परिषद की बैठक हुई। इसमें 8 बिंदुओं पर चर्चा के बाद परिषद ने उन्हें सर्वसम्मति से पास किया। इसमें नपा द्वारा गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल को 30 साल के लिए लीज पर दी गई जमीन की लीज 19 जनवरी 2049 तक बढ़ाने का निर्णय हुआ। नेहरू कॉलोनी में आवंटित नपा स्वामित्व के भूखंड की लीज 30 साल के लिए बढ़ाई गई। वरदान कांप्लेक्स की चार दुकानों की नीलामी को लेकर चर्चा की। हालांकि कई विकास के बिंदु पिछली बार के भी रहे जो निर्माण से वंचित हुए जिन्हें अब मूर्त रूप दिया जाएगा !
आगामी 1 साल में ऐसे बदलेगी शहर की तस्वीर..
नेताजी सुभाष चंद्र बोस बस स्टैंड निर्माण, विधवा आश्रम व वृद्धाश्रम का पुर्ननिर्माण,गुलजार भवन में कॉम्प्लेक्स निर्माण, अशोका होटल निर्माण, अजनाल व टिमरनी नदी को प्रदूषण मुक्त बनाना,ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण,हॉकर्स जोन निर्माण,बिरजाखेड़ी पंप के पास पार्क विकसित करना,शंकर मंदिर से बैरागढ को जोड़ने वाला रपटा, नेहरू स्टेडियम में विकास के कार्य आदि सालाना वित्तीय बजट राशि से इन कामों के निर्माण कार्य सूची बनाकर इन पर निर्माण करवाना रहेगा जिस से शहर में निकट भविष्य में विकास धरातल पर दिख सकता है।
Comments
Post a Comment