मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की स्थगित प्रक्रिया को 1 जून से फिर शुरू
खरगोन - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की स्थगित प्रक्रिया को 1 जून से फिर शुरू किया जा रहा है। इसके लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। मतदाता सूची 1 जनवरी 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार की जाएगी। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अगस्त 2020 को किया जाएगा। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग सचिव दुर्ग विजयसिंह ने जानकारी दी है कि शिफ्टिंग संबंधी विवादों के निराकरण के लिए आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कार्यवाही 1 जून तक करना है। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड, ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 1 जुलाई 2020 को होगा। प्रारूप मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजैनतिक दलों को उपलब्ध कराना और स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 1 और 2 जुलाई को कराना है। प्रारूप मतदाता सूची पर 1 से 9 जुलाई तक दावे-आपत्ति ली जाएंगी। दावे-आपत्तियों का निराकरण 15 जुलाई तक किया जाएगा। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन नगरपालिका वार्डों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य विहित स्थानों पर 4 अगस्त 2020 को किया जाएगा।
श्री सिंह ने कहा है कि कलेक्टर द्वारा घोषित कंटेंमेंट क्षेत्र में भी कार्यवाही तब-तक स्थगित रखी जाए जब-तक कि सक्षम अधिकारी द्वारा उस क्षेत्र को कंटेंमेंट क्षेत्र से बाहर घोषित नहीं कर दिया जाता है। इस संबंध में बिंदुवार जानकारी आयोग को तत्काल उपलब्ध करायी जाए। जिले से प्राप्त जानकारी के आधार पर ऐसे चिन्हित क्षेत्रों में मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु पृथक से कार्यक्रम जारी किया जाएगा। सचिव श्री सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूरी प्रक्रिया में भारत एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जारी गाईड-लाईन का पूरा पालन किया जाय। दावा-आपात्ति केंद्रों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन हो और मास्क का उपयोग सुनिश्चित करें। प्रत्येक केंद्र पर सेनिटाईजर उपलब्ध करवाया जाए।
Comments
Post a Comment