खरगोन - प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित है। योजनांतर्गत अपना स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए 25 लाख रूपए तक का बैंक ऋण व नियमानुसार मार्जिन मनी अनुदान राशि देने का प्रावधान है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एसएस मंडलोई ने बताया कि योजनांतर्गत सेवा उद्योग स्थापित करने के लिए 10 लाख रूपए तक के ऋण एवं मार्जिन मनी अनुदान राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत नव उद्यमी अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर सकते है। जिले में योजनांतर्गत मिनी दाल मिल, आईल मिल, फ्लोर मिल, नमकीन निर्माण, सिमेंट कृषि उपकरण निर्माण, आर्टिक्लस निर्माण आदि स्थापना की व्यापक संभावनाएं है। श्री महाप्रबंधक श्री मंडलोई ने कहा कि योजनांतर्गत सेवा क्षेत्र में मोटर वाईंडिंग, टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, वाहन सर्विसिंग, वेल्डिंग कार्य, सिलाई कार्य के लिए ऋण व अनुदान की सुविधा दी जाती है। योजनांतर्गत ऋण व अनुदान की सुविधा के लिए 5 लाख रूपए से अधिक के ऋण प्रकरणों में कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। योजनांतर्गत 15 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक अधिकतम मार्जिन मनी अनुदान की सुविधा दी जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक युवा पीएमईजीपी के पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदन के साथ अंकसूची, राशन कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। योजना में सभी वर्गों के लिए बैंक ऋण व मार्जिन मनी अनुदान की सुविधा उपलब्ध है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment