बड़वाह - देश मे आए दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे है आए दिन देखा जा रहा है कि देश मे मामले बढ़ रहे है कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने मार्च महीने में पूरे देश मे सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दे दिया था लेकिन धीरे धीरे सरकार ने देश की आर्थिक स्तिथि सुधारने के लिए देश में आर्थिक गतिविधिया शुरू करवा दी लेकिन ये कोरोना है साहब ये आपका रास्ता ही देख रहा था कि कब आप घर से बाहर निकले और कब ये वायरस आपके अंदर प्रवेश करे आर्थिक गतविधिया शुरू होते ही अचानक कोरोना के मामलो में व्रद्धि होने लगी और कुछ ही दिनों में मामलो में एक लंबा उछाल आगया ओर देखते ही देखते कोरोना के मामले डेढ़ लाख से ऊपर पहुच गए लेकिन जितने आंकड़े कोरोना के बड़े है वैसे ही आंकड़े इस बीमारी से लड़ कर ठीक होने वालों के भी बड़े है । इसी के चलते बड़वाह नगर में भी कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिया है। मृतक महिला की रिपोर्ट पोसिटिव आने के बाद नगर में हड़कंप मच गया लेकिन करीब 19 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली लेकिन क्षेत्र में जहाँ कोरोना का एक ही मामला था वही अचानक नगर के 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से नगर में एक बार फिर दशहत का माहौल है । जानकारी के अनुसार वार्ड नं 17 सैय्यद गली एरिया के निवासी इरफान अब्दुल मज़ीद खान (32 वर्ष) एवं टावर बेडी निवासी भगवान बाबू (50 वर्ष) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है प्रशासन के हाथ मे जैसे ही रिपोर्ट आई वैसे ही प्रशासन सख्त हुआ एवं सैय्यद गली एवं टावर बेड़ी क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर एरिया सील कर दिया एवं लोगो की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया पर प्रश्न अब भी यह उठता है कि नगर में दी गयी राहत सही है या गलत क्योंकि नगर में राहत मिलते से आवाजाही पुनः पूर्व की तरह शुरू हो गयी
देखा जा रहा है कि यह कि दुकानों पर न तो सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही लोग मास्क का उपयोग कर रहे है ऐसे में प्रश्न उठता है प्रशासन की कार्यशैली पर क्योंकि सरकार द्वारा आदेश में यह स्पष्ट लिखा था कि अगर किसी दुकान पर सोशल डिस्टनसिंग का पालन एवं मुह पर मास्क नही हुआ तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी लेकिन प्रशासन अब भी पस्त है न किसी प्रकार की कार्यवाही हो रही है और न ही कोई दुकान सील। नगर के सुभाष मार्किट में भी भीड़ जमा हो रही है और यही हाल बैंकों और एम जी रोड का भी है लेकिन प्रशासन न ही सख्त है और न ही कोई कार्यवाही कर रहा है ।
Comments
Post a Comment