देवास - मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस गहमागहमी के बीच बीजेपी में रूठे नेताओं के मान-मनौव्वल का दौर भी जारी है. हाटपिपलिया उपचुनाव से पहले पूर्व मंत्री दीपक जोशी को मनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय देवास पहुंच गए. पूर्व मंत्री दीपक जोशी के निवास पर करीब आधे घंटे बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. बाद में मनोज चौधरी भी दीपक जोशी के घर पहुंचे. चर्चा के दौरान देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी शामिल हुए. तीनों नेताओं के बीच बैठक में क्या बातचीत हुई, ये तो सामने नहीं आई. लेकिन दीपक जोशी से मुलाकात के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे दीपक जी ने बुलाया है तो आना ही था. उन्होंने दावा किया कि 24 सीटों पर बीजेपी जीतेगी.
प्रेमचंद गुड्डू की कांग्रेस में " घर-वापसी "
भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नेता प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे. वह रविवार दोपहर में पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे. उपचुनाव में वह सांवेर सीट से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं. प्रेमचंद गुड्डू की कांग्रेस में वापसी को लेकर विधायकों में नाराजगी थी. पीसीसी चीफ कमलनाथ की सहमति के बाद नाराज विधायक भी राजी हो गए. उपचुनाव के ठीक पहले प्रेमचंद गुड्डू के कांग्रेस में जाने को भाजपा के लिए झटका माना जा रहा है.प्रेमचंद गुड्डू के बाद बीजेपी के कुछ और नेता भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. बमोरी से बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री केएल अग्रवाल ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से फोन पर बात की है. बमोरी सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर उनकी कमलनाथ के साथ चर्चा हुई है. केएल अग्रवाल शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं.बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रेमचंद गुड्डू का कोई भी इस्तीफा प्रदेश संगठन को नहीं मिला है .अगर वह इस्तीफा भेजते हैं तो फिर संगठन उस पर फैसला लेगा. फिलहाल प्रेमचंद गुड्डू को 7 दिन का नोटिस जारी किया गया है और पार्टी उनके नोटिस के जवाब का इंतजार करेगी. इसके बाद ही उनके खिलाफ कोई निर्णय लिया जाएगा.
Comments
Post a Comment