सागर. शनिवार काे पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं रहली विधायक गोपाल भार्गव के स्टाफ में कार्यरत दो सदस्यों एवं दो कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे राजनैतिक हलकों में चिंता की स्थिति है। ये चारों गढ़ाकोटा के निवासी हैं। इनको मिलाकर सागर में शनिवार को 8 नए पाजिटिव मिले हैं। कुल 173 पाजिटिव हो चुके हैं। रहली विधायक के पुत्र व भाजयुमो नेता अभिषेक भार्गव का भी सैम्पल लिया गया था। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक भार्गव का कहना है कि वे इन चारों के सीधे संपर्क में नहीं रहे हैं। अभिषेक इनके संपर्क में था जिसकी सैंपलिंग कराई और रिपोर्ट निगेटिव आई है। संभावना जताई जा रही है कि प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था में सहयोग के दौरान ये लोग संक्रमित हो गए। गढ़ाकोटा निवासी 4 मरीजों में रहली विधायक के कम्प्यूटर ऑपरेटर, गार्ड और दो समर्थक शामिल हैं।
चारों ने पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने की बात स्वीकार की है। इनमें से सिर्फ दो को ही सर्दी-खांसी की शिकायत थी। 26 मई को सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। पॉजिटिव मिले 39 वर्षीय कम्प्यूटर ऑपरेटर ने अपनी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री में परिवार के 8 सदस्यों समेत विधायक के स्टाफ में 5 लोगों के लगातार संपर्क में रहने की बात कही है। वहीं 27 वर्षीय गार्ड ने परिवार में माता-पिता के अलावा बंगले पर आने वाले कई लोगों के संपर्क में आने की बात बताई। दो समर्थकों में 40 वर्षीय ट्रांसपोर्ट व्यापारी और 70 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं। जो कई दिनों से विधायक द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए की गई भोजन व्यवस्था में सहयोग कर रहे थे। वहीं पॉजिटिव मिले ट्रांसपोर्ट व्यापारी ने बताया कि वे 22 और 23 मई को गढ़ाकोटा में हुई शादियों में भी शामिल हुए हैं। गढ़ाकोटा में कई लोगों के संपर्क में आने की सूची भी दी है। इनके परिवार में 5 सदस्य हैं।
गोपाल भार्गव बोले : मेरा किसी पॉजिटिव से सीधा संपर्क नहीं
मैं पिछले एक माह से प्रवासी मजदूरों की सेवा का काम सभी के सहयोग से कर रहा था। जिसमें कई समर्थक और स्टॉफ के लोग सहयोग दे रहे थे। 4 दिन पहले ही इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया था। इसके बाद सभी की जांच अनिवार्य रूप से कराई गई, जिसमें 4 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें स्टाफ के दो व्यक्ति हैं जो भोजन व्यवस्था में लगे थे। व्यवस्था का संचालन मेरा बेटा कर रहा था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव हैं। इनमें से मेरा किसी से संपर्क नहीं रहा। फिलहाल मैं भोपाल में हूं। - गोपाल भार्गव, विधायक रहली
Comments
Post a Comment