हरदा - पर्यावरण को सहजने व प्रदेश के जिलों में हरियाली को बढ़ावा देने उद्देश्य से अब पुनः नर्मदा तट एव नदियों के किनारे लाखो की तादात में पौधे रोपने का कार्यक्रम शुरू होगा अब सुभाष मंच द्वारा इस वर्ष भी नदी बचाओ समृद्धि लाओं योजना के तहत पौधरोपण किया जाएगा। इसके तहत हरदा के अलावा होशंगाबाद, सीहोर, देवास खंडवा नर्मदा सहित अन्य बड़ी नदियों के किनारे 2 लाख 57 हजार पौधे रोपे जाएंगे। इसमें किसानों की सहभागिता प्रमुख रूप से रहेगी। विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व कृषि मंत्री कमल पटेल वीडियो कांफ्रेंसिंग से इसका शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे पांचों जिलों के 52 ग्रामों के किसानों से संवाद भी करेंगे।
कुछ ऐसा रहेगा पौधे रोपने का कार्य्रकम..
सुभाष मंच प्रमुख गौरीशंकर मुकाती के अनुसार कि ग्रो-ट्रीज मुंबई एवं इप्टा हरदा के सहयोग से नर्मदा के अलावा जिले की अजनाल, माचक, सुकनी,गंजाल, गोमती, बाकुड़, मटकुल, देदली आदि के अलावा अन्य खंडवा जिले की रूपारेल, घोड़ापछाड़, होशंगाबाद जिले की केवलारी सहित अन्य जिलों की नदियों के किनारे 1 से 12 किमी के दायरे में किसानों द्वारा सागौन, आम, जामुन आदि के पौधे रोपे जाएंगे। नदियों के किनारे स्थित मुक्तिधाम, आश्रम, मठ-मंदिर आदि जगहों को चिह्नित कर चयनित किसानों को पौधरोपण के बाद इन्हें सहेजने की जिम्मेदारी दी गई है।
Comments
Post a Comment