Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

82 लीटर अवैध शराब बेचते हुए आरोपी को दबोचा

  सारंगपुर/राजगढ़ - सारंगपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम मऊ वेयरहाउस के पीछे से अवैध शराब का विक्रय करते एक व्यक्ति को पकड़ा, उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने  अपना नाम शेर सिंह पिता मोती सिंह कंजर  निवासी ग्राम कंजर पुरा थाना पचोर जिला राजगढ़ होना बताया व उसके पास रखी प्लास्टिक की केन को चेक किया तो 2 कैन में  82 लीटर  हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब पाई गई कुल 82 लीटर अवैध शराब  कीमती ₹41000  विधिवत मौके पर से पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 340/20 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।  कार्यवाही में उप निरीक्षक अंकुर चौबे , आरक्षक 267 नवीन , आरक्षक 354 श्याम शर्मा , म आर 738 अनिता का  महत्वपूर्ण योगदान रहा  है!

कन्नौद वन परिक्षेत्र में हो रही सागौन की अवैध कटाई, जिम्मेदार उदासीन

कन्नोद - मप्र सरकार द्वारा हर साल जंगल मे बड़ी संख्या में पौधारोपण करके पर्यावरण को बचाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वन विभाग की उदासीनता के चलते जंगल मे मौजूद पेडों की अवैध कटाई धड़ल्ले से हो रही है। लकड़ी माफिया लगातार जंगल मे पेड़ो की कटाई करके वन सम्पदा एवं पर्यावरण को नुकसान पहुँचा रहे है। इधर वन विभाग पेड़ कटने के बाद ठूँठ पर नंबर लिखकर अपना कर्तव्य पूरा कर रहे है। ऐसा ही मामला इन दिनों कन्नौद वन परिक्षेत्र के जंगल का है। जहाँ जंगल के विभिन्न हिस्सों में सागौन पेड़ो की अवैध लगातार जारी है। ऐसा ही ताजा मामला ग्राम ननासा सुरानी के बीच जंगल का सामने आया है जहां लकड़ी माफिया बेख़ौफ होकर सागौन की पेड़ो की अवैध कटाई करने में जुटे है। ननासा से सुरानी मार्ग पर सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई हुई है। जो कि मुख्य मार्ग से महज कुछ फ़ीट ही दूरी पर है। बड़ी बात तो यह है कि लकड़ी माफिया सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई करने के बाद घंटो जंगल मे बैठकर सिल्लियां बनाते है। लेकिन वन विभाग के जिम्मेदार जंगल मे जाना भी उचित नही समझते है। जंगल मे सिल्लियां बनाने का प्रमाण ठूठ के पास पड़े लकड़ी के छिलपे है जो ये बता रहे...

लॉकडाऊन में घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई (डिजिलेप) में हरदा प्रदेश में अव्वल

हरदा - शिक्षा के क्षेत्र में हरदा जिला हर बार बोर्ड एग्जाम में भी मेरिट देता है वही शिक्षा प्रति सजगता इस बात से भी लगाया जा सकता है कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए डिजीलेप कार्यक्रम के तहत हुई ऑनलाइन पढ़ाई में हरदा जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों ने फेसबुक के माध्यम से जिला शिक्षा केंद्र के अधिकारियों को बताया कि हरदा जिले द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया है। शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी, राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव सहित अन्य अधिकारियों ने विभागीय फेसबुक पेज के माध्यम से जुड़कर लॉकडाउन में चलाए गए डिजिलेप कार्यक्रम की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए जिले के अधिकारियों और शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। इसके साथ ही नए शिक्षण सत्र की आगामी कार्ययोजना के बारे में भी अधिकारियों को जानकारी दी।

जिले के खिरकिया में होगा स्टेडियम निर्माण व यात्रियों की सुविधा के लिए बनेगा बस स्टैंड 

हरदा - जिले की हरदा विधानसभा की खिरकिया तहसील में कई समय से आम नागरिकों की मांग को मंजूरी मिली जिसमे मुख्यतः खेल का मैदान हेतु स्टेडियम निर्माण व यात्रियों को सुविधाजनक बस स्टैंड बनेगा मगर खिरकिया की सालो पुरानी सबसे एक मुख्य मांग कालेज निर्माण पर कोई फैसला नही हुआ। हरदा जिले के खिरकिया में स्टेडियम और नवीन बस स्टैंड का निर्माण होगा। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया है कि खिरकिया नगर परिषद के आधा दर्जन से अधिक विकास के प्रस्ताव पर उन्होंने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे खिरकिया के चौमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा स्टेडियम निर्माण से खिलाड़ियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो सकेगी और उन्हें अपने खेल को निखारने और  कौशल उन्नयन में सहायता मिल सकेगी। बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होने से खिलाड़ी हरदा का नाम देश और प्रदेश में रोशन कर सकेंगे। इसी प्रकार नवीन बस स्टैंड के निर्माण से क्षेत्रवासियों को निश्चित इसका लाभ प्राप्त होगा । मन्त्री कमल पटेल ने खिरकिया मुख्य नगर परिषद अधिकारी आत्माराम सांवरे को प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण, सड़क निर्माण, हाट बाजार निर्माण और नवीन बस स्ट...

लावारिस अवस्था में अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली

खरगोन - खरगोन जिले के  भगवानपुरा तहसील थाना अंतर्गत ग्राम पीपलझोपा, सिरवेल रोड मे एक पुरुष जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है लाश सड़क किनारे मिली है ग्रामीणों की सूचना पर भगवानपुरा थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर मर्ग कायम किया थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया की मृतक के बांए हाथ मे राजु कासबाई लिखा है  यदि कही पर गुम इंसान कायम हो या किसी थाने से संबंधित सूचना हो तो कृपया थाना भगवानपुरा मे सूचित करें

 कोरोना को लेकर कलेक्टर का सबसे तगड़ा आदेश - मेडिकल,डॉक्टर, पैथॉलजी को देना होगा रोजाना जानाकरी

( आदेश में मुख्य रूप से थोड़ी सी भी लापरवाही यदि संबंधित संस्थाओं द्वारा वांछित जानकारी नहीं उपलब्ध कराए जाने के बाद कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाई जाती है, या सूचना समय से प्राप्त न होने से संबंधित व्यक्ति की हालत गंभीर होती है अथवा उसकी मृत्यु हो जाती है तो संस्था के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। ) हरदा - हरदा में बढ़ रहे कोरोना के मरीजो को ध्यान रखते हुए अबतक का सबसे सूक्ष्म स्तर पर आदेश जारी किया गया है जहां मरीज सबसे पहले संपर्क करते है अब उनसे ही जानकारी एकत्रित कर कोरोना को रोकने का तरीका ईजाद किया है कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सहीं जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत आदेश जारी किया है। जिले की समस्त मेडिकल दुकानों एवं फार्मेसी को आदेशित किया गया है कि उनके द्वारा जिन व्यक्तियों को सर्दी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने संबंधी दवाईयां विक्रय की जा रही है, उसका सम्पूर्ण ब्यौरा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रदाय किए जा रहे प्रारूप में प्रतिदिन उपलब्ध कराएं। कलेक्टर श्री वर्मा...

भाजपा कार्यकर्ताओं ने "चीन के दलाल-देश के गद्दार" नारों के साथ पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला जलाया

खिलचीपुर/राजगढ़ -  खिलचीपुर भारतीय जनता पार्टी मंडल के अध्यक्ष बद्रीलाल दांगी एवं जिला प्रभारी धीरज सिंह चौहान के नेतृत्व में रविवार को कार्यकर्ताओ ने बस स्टैंड पर चीन के दलाल देश के गद्दार कमलनाथ के नारों के साथ पूर्व सी एम कमलनाथ का पुतला जलाया!  इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि कमलनाथ ने वाणिज्य मंत्री रहते हुवे चीन से आये समान पर आयत ड्यूटी घटा दी जिसके चलते भारत के कुटीर उधोगो को भारी नुकसान उठाना पड़ा इसके एवज में राजीव गांधी फाउंडेशन में पैसा लिया गया । भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने चीन के दलाल देश का गद्दार कमलनाथ लिखी हुई तख्तियां हाथों में ले रखी थी इस दोरान जमकर नारेबाजी करते हुवे पूर्व सी एम कमलनाथ का पुतला जलाया। इस मौके पर ओमप्रकाश गुप्ता,दीपक नागर, प्रदीप गुप्ता,रामकरण मालाकार,हिमांशु गुप्ता,टिल्लू टेलर,संदीप सिंह,अजय साहू,रामबाबु टेलर,बलवंत सिंह,भारतसिंह तोमर,संदीप शर्मा,बबलू सोनी,विजय शर्मा, नितेश गुप्ता ,राजू शर्मा ,याकूब,मो इरफान,साबिर,मुकेश विश्वकर्मा,सुरेन्द सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

बुजुर्ग किसान ने बेटे से परेशान होकर फांसी लगाई

 पुलिस में भी आवेदन लगाया था पर पुलिस ने नहीं दिया ध्यान कन्नौद - समीपस्थ ग्राम बागनखेड़ा में एक जाट किसान ने अपने ही बेटे से तंग आकर पुलिस को दी शिकायत और पुलिस ने उस पर ध्यान नहीं दिया तो घर में फांसी पर लटक गया। प्राप्त रिपोर्ट अनुसार समीप ग्राम बागन खेड़ा मे गत रात हरीराम पिता उगाजी जाट ने अपने घर की छत पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बड़े पुत्र सतनारायण ने जब सुबह पिताजी को नहीं देखा तो कमरे में गया जहां पर पिता फांसी पर लटके दिखे तत्काल कन्नौद पुलिस को सूचना दी गई सतनारायण ने बताया कि मेरे पिता के हिस्से की लगभग 5 एकड़ जमीन पर छोटे भाई ने कब्जा कर रखा था और वह मेरे पिता को खेत में भी नहीं घुसने दे रहा था जिसकी लिखित शिकायत मेरे पिता ने कन्नौद पुलिस थाना को की थी किंतु पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की जिसके चलते जब पिता को न्याय नहीं मिला तो उन्होंने फांसी लगाकर मरना उचित समझा। अगर कन्नौद पुलिस समय रहते मेरे पिता की फरियाद सुन लेती तो आज मेरे पिता इतना बड़ा कदम नहीं उठाते जब इस बात को लेकर पत्रकारों ने थाना प्रभारी से पूछताछ की उन्होंने कहा कि मुझे इसकी कोई...

किसान के बैंक खाते से फर्जी तरीके से निकले पन्द्रह हजार रुपए

कांटाफोड़ - लोहारदा सोसाइटी के अंतर्गत जब किसान ने अपने पास बुक मैं एंट्री कराई तो पता चला कि उसके खाते मैं पहले तो पन्द्रह हजार रुपये डाले गए व दो दिन बाद वह राशि खाते से फर्जी तरीके से निकाल ली गई। कांटाफोड़ के समीप लोहारदा के रहने वाले किसान गबुलाल पिता बोन्दर व उनके परिवार ने उक्त आरोप लोहारदा सोसाइटी व कांटाफोड़ सेवा सहकारी बैंक संस्था पर लगाए हैं। प्रार्थी ने इस संबंध मे जिलाधीश महोदय,अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद, तहसीलदार सतवास, मुख्य प्रबंधक जिला सहकारी सहकारी केंद्रीय बैंक देवास को भी आवेदन प्रतिलिपी देकर फर्जीवाड़े मैं लिप्त संस्था के कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है। दरअसल लोहारदा के किसान के कहना हैं कि उसका बचत बैंक खाता जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित शाखा कांटाफोड़ मैं हैं  मेरे खाता क्रमांक से दिनांक 5 साथ 2019 को फर्जी तरीके से ₹15000 की राशि निकाल ली गई उक्त राशि मेरे द्वारा नहीं निकाली गई दिनांक 12 एक 2020 को मुझे जानकारी मिली की पासबुक में एंट्री के बाद 3-7-2019 को ₹15000 मेरे खाते में लोहारदा सोसायटी द्वारा डाले गए और 15-7-2019 को किसी व्यक्ति द्वारा खाते से उक्त ...

 रेत माफियो के हौसले बुलंद, पुलिस पर हमला 2 पुलिसकर्मी घायल 

खातेगांव - प्राप्त जानकारी के अनुसार देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र में कन्नौद SDOP बृजेश कुशवाहा अपनी टीम के साथ चेकिंग पर थे, तभी उन्होंने एक ट्रैक्टर ट्राली को रोका जिसमें रेत भरी हुई थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस दल पर हमला कर दिया गया। अचानक हुए इस हमले में हिमांशु नाम के आरक्षक को चोटे आई और अन्य 2 पुलिसकर्मी भी मारपीट के शिकार हुए। घटना मे एसडीओपी ब्रजेशसिह कुशवाह बाल -बाल बचे सभी घायल पुलिसकर्मीयो का सतवास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है! कई सालो से हो रहे इस अवैध धंधे मे लगे लोगो के हौंसले इतने बुलन्द हो गये कि अब वे पुलिस अधिकारियो तक पर हमला करने लगे है।धटना की जानकारी लगी मिलते ही एडिशन एस पी सूर्यकांन्त शर्मा भी सतवास पहुॅच गये।और उन्होंने बताया कि यह बेहद गंभीर धटना है।पुलिस का काम अमन चैन शांति कायम करना हे!                         

आवारा मवेशियों  को लेकर किसान परेशान

कमलापुर व आसपास क्षेत्र के किसान आवारा पशुओं को लेकर काफी परेशान है। कमलापुर पशु सुरक्षा समिति व किसानों की ओर से कमलापुर चौकी प्रभारी को आवेदन दिया गया जिसमें चौकी प्रभारी को अवगत कराया गया कि बाहर से लोग सैकड़ों की संख्या में मवेशियों को जंगल में चराने के नाम से पैसे लेकर आते हैं और कमलापुर व आसपास के क्षेत्रों में मौका देख कर उन पशुओं को छोड़ जाते हैं । पशु सुरक्षा समिति के बसंत लखोटिया ने बताया कि हर साल हजारों रुपए का चंदा करके इन गायों को जंगल में छुड़ाया जाता हैं। क्योंकि यह गाय गांव में रहकर आसपास के खेतों में नुकसान पहुंचाती है। कई बार देखा गया है कि  परेशान किसान इन गायों को बहुत बेरहमी से मारते हैं। कई बार ग्राम वासियों में वा किसानों में विवादों की स्थिति बनी  कृषक विनोद सेठ व लालू सेठ का कहना है  कि हम लोग मेंहंगे भाव का सोयाबीन बोते है । और एक बार अगर यह गाय खेत के अंदर चली जाती है। तो बीघा आधा बीघा का सोयाबीन खा जाती हैं। पशु सुरक्षा समिति की ओर से व किसानों की और से आज चौकी प्रभारी सुरभि चौहान को अवगत कराया जिस पर चौकी प्रभारी ने तुरंत जितने भी चरवाहे हैं...

सांसद निधि के 3 निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन सांसद विधायक तथा पूर्व मंत्री रहे मौजूद 

 कांटाफोड़ - नगर में तीन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की निधि से मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री दीपक जोशी विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे के द्वारा किया गया सरस्वती शिशु मंदिर मैं सांसद श्री चौहान द्वारा ₹500000 का नवीन कक्ष निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया वही सभी अतिथियों ने माली समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण बस स्टैंड पर माता मंदिर के समीप परिक्रमा वासियों के लिए कक्ष निर्माण का भूमि पूजन किया सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर एक ऐसा संस्थान है जहां शिक्षा व्यापार नहीं है यहां पर बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं विधायक कन्नौजे ने कहा कि विद्यालय परिवार के आग्रह पर सांसद महोदय दिल्ली से यहां सीधे आए हैं कार्यक्रम के विशेष अतिथि सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि मां नर्मदा की कृपा से अभी बागली विधानसभा में कोरोनावायरस नहीं आया लेकिन हम सभी को सावधान रहना है तथा शासन व प्रशासन के निर्देशों का पूर्ण पालन करना है उन्होंने कहा कि चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं साथ ...

जानलेवा हो गये है इंदौर-इच्छापुर हाईवे के गड्‌ढे

बडवाह - इंदौर-इच्छापुर स्थित हाईवे पर डामरीकरण किया था लेकिन किए गए डामरीकरण के स्थानों पर वापस डामर उखड़ने से बड़े-बड़े गड्‌ढे हो गए। इसके कारण लोगों को दुर्घटना होने का डर बना हुआ है। लोगों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कहा- अभी तो बारिश शुरू ही हुई है और हाईवे पर डामर उखड़ना शुरू हो गया है। जब बारिश होगी तो मार्ग वापस पहले जैसा हो जाएगा। बड़े-बड़े गड्‌ढे हो गए हैं। बाइक वाले पहले के समान अब भी गड्‌ढों में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बारिश में गड्‌ढों में पानी भर जाने के कारण गड्‌ढे दिखाई नहीं देते हैं। इससे स्पीड में आने वाले बाइक सवार असंतुलित होकर गिर जाते हैं। साथ ही पास से गुजरने वाले लोगों के कपड़े भी गंदे हो रहे हैं। अति व्यस्त एवं छोटा मार्ग होने से अंतर्राज्यीय मालवाहक वाहनों का भार अत्यधिक है जिससे यातायात का दबाव को वहन करने योग्य सड़कों एवं मानकों के आधार पर मार्ग के चौडीकरण की आवश्यकता भी बनी हुई है राज्य और राष्ट्रिय मार्ग के बीच उलझी इस सड़क पर दुर्घटनाओ की संख्या साल दर साल बढती जा रही है मरम्मत के नाम बस खानापूर्ति मात्र रह जाती है जो एक दिन की बारिश में ही गायब हो...

इस बार छोटे स्वरूप में निकलेगी ओंकारजी की शाही सवारी, 2 हजार को ही मिलेगा प्रवेश

ओंकारेश्वर.   सावन में हर साल धूमधाम से निकलने वाली ओंकारजी, ममलेश्वर की शाही महासवारी और गुलाल महोत्सव पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसडीएम ने कहा- केवल परंपरा निभाएं। साथ ही श्रावण महोत्सव और सवारियों का स्वरूप छोटा करने का निर्णय लिया है। इसी संबंध में मांधाता थाने में एसडीएम डॉ. ममता खेड़े ने एक बैठक ली। एसडीएम ने कहा श्रावण के दौरान लाखों श्रद्धालु तीर्थनगरी पहुंचते हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल ओंकारेश्वर में केवल 2 हजार लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इससे अधिक संख्या में आने पर उन्हें बस स्टैंड, शिवकोठी या मोरटक्का से ही वापस लौटा दिया जाएगा। ओंकारेश्वर में इस निर्णय का विरोध शुरू हो चुका है।

बीएसएफ के 33 जवान कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली - सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 33 कर्मी पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के परीक्षण के बाद पॉजिटिव पाये गए हैं। वहीं बीएसएफ के अलावा अन्य केंद्रीय सशस्त्र बलों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। रविवार को बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 33 जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएसएफ में संक्रमितों की कुल संख्या 944 हो गई है। जिसमें से 637 मरीज ठीक हो चुके है और पांच की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 302 है। सीआरपीएफ के एक जवान की मौत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 43 वर्षीय एक अधिकारी की शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई, जिसके बाद  देश में अर्धसैनिक बल में कोरोना नायरस से हुई मौतों की कुल संख्या आठ हो गई है। देश के पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों - सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में यह 24 वीं मौत है । रविवार सुबह तक पांचों सीएपीएफ और दो अन्य केंद्रीय बलों- एनएसजी और एनडीआरएफ में अब तक कोरोना वायरस के 3,300 से अधिक मामले सामने आये हैं। इनमें से लगभग 2,000 कर्मी ठीक हो चुके हैं और लगभग 1,280 जवानों का देश भर क...

29 जून, को वर्चुअल तरीके से मनेगा 'राष्ट्रिय सांख्यिकी दिवस‘

नईदिल्ली - सरकार रोजमर्रा के जीवन में सांख्यिकी के महत्व को लोकप्रिय बनाने तथा लोगों को इसके प्रति संवेदनशील बनाने कि किस प्रकार सांख्यिकी नीतियों के आकार लेने तथा बनाये जाने में सहायता करती है, सांख्यिकी दिवस मनाती रही है। इसे राष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट दिवस के रूप में मनाया जाना निर्दिष्ट किया गया है और इसे 29 जून को प्रो. पी सी महालानोबिस की जयंती पर, राष्ट्रीय सांख्यिकी संबंधी प्रणाली की स्थापना करने में उनके अमूल्य योगदान के सम्मान में मनाया जाता है। इस वर्ष वैश्विक कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा एवं सुरक्षा परामर्शियों को देखते हुए सांख्यिकी दिवस, 2020 को वर्चुअल तरीके से मनाने का फैसला किया गया है। इस समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह तथा योजना निर्माण मंत्रालय द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार व परिषद के अध्यक्ष तथा भारतीय सांख्यिकी संस्थान परिषद के अध्यक्ष श्री बिबेक देबरॉय, भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् सह केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव श्र...

कब होगी राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा की बात : राहुल गांधी

नयी दिल्ली - कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा के बारे में कब बात होगी। उनकी यह टिप्पणी आकाशवाणी पर प्रसारित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से पहले आई है। उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘कब होगी राष्ट्र रक्षा और सुरक्षा की बात?’’ गांधी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ गतिरोध और भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसैपठ के आरोपों पर सरकार से कड़े सवाल पूछ रहे हैं और प्रधानमंत्री से उनका जवाब मांग रहे हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां तक कि नेपाल ने भी भारत के साथ लगती सीमा पर पहली बार अपनी सेना तैनात कर दी है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही मुमकिन हुआ है। उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘अब नेपाल ने पहली बार सीमा पर सेना लगाई। मोदी है तो यह भी मुमकिन है...’’ दरअसल सुरजेवाला ने भाजपा के नारे ‘मोदी है तो मुमकिन है...’’ पर चुटकी लेते हुए यह टिप्पणी की।  उन्होंने एक समाचार पत्र में छपी खबर को टैग करते हुए कहा कि नेपाल ने पहली बार भारत के साथ सीमा पर...

हम, सब-मिलकर आगे बढ़ेंगे, और आने वाले दिन और भी सकारात्मक होंगे - प्रधानमंत्री श्री मोदी

मन की बात : आपदाओ से जूझते देश ने अविस्मरणीय इतिहास रचा है - मोदी  नयी दिल्ली - कोरोना वायरस संकट और चीन के साथ सीमा पर चल रहे गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत ने हमेशा से संकटों को सफलता की सीढ़ियों में परिवर्तित किया है, आपदाओं तथा चुनौतियों पर जीत हासिल की है और वह पहले से भी ज्यादा निखरकर निकला है। आकाशवाणी पर मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात 2.0’ की 13वीं कड़ी में प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि तमाम चुनौतियों के बावजूद देश इसी साल नए लक्ष्य प्राप्त करेगा, नयी उड़ान भरेगा और नयी ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने यह भी कहा कि संकट चाहे जितना भी बड़ा हो, भारत ने मुश्किल समय में दुनिया की मदद की और दुनिया ने भी भारत की इस ‘‘विश्व बंधुत्व’’ की भावना को महसूस किया है। मोदी ने कहा, ‘‘भारत का इतिहास ही आपदाओं और चुनौतियों पर जीत हासिल कर, और ज्यादा निखरकर निकलने का रहा है। सैकड़ों वर्षों तक अलग- अलग आक्रांताओं ने भारत पर हमला किया, उसे संकटों में डाला, लोगों को लगता था कि भारत की संरचना ही नष्ट हो जाएगी, भारत की संस्कृति ही समाप्त हो जाएगी, लेकिन, इन संकट...

नगर निगम ओर स्थानीय पार्षद की लापरवाही के चलते मुखर्जी नगर एमआर रोड़ चढ़ा भ्र्ष्टाचार की भेंट

दो बारिश में हुआ डामर गायब, जनता हो रही परेशान, रोड की दुर्दशा के लिए पार्षद को ठहराया जुम्मेदार दी आंदोलन की चेतावनी नेता, अधिकारीयो की कुम्भकर्णीय नींद के चलते मुखर्जी नगर के रहवासी गड्ढे भरने करने को मजबूर  देवास - पिछली बार की तरह इस बार भी रहवासी सड़क को लेकर स्थानीय जनता परेशान होते नजर आ रहे है नगर निगम द्वारा कालोनियों में बारिश को लेकर कुछ भी कार्य नही कराया जा रहा है मुखर्जी नगर में एम आर रोड़ पर बारिश के कारण गड्ढे हो गए है जिसके चलते आने जाने वाले लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है रहवाशीयो ने वार्ड के पार्षद को जिम्मेदार ठहराते हुवे आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है । परेशान रहवासियों ने आपसी जन सहयोग से कालोनियों में सड़कों पर हो रहे गड्ढो मैं मुरम डलवाया गया रहवासियों का आरोप है कि नगर निगम सिर्फ नाम की है नगर निगम है देवास शहर के कॉलोनी वासियों के लिए किसी प्रकार की भी कोई व्यवस्था नहीं कराई है रहवासियों ने नगर निगम के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कालोनियों में नगर निगम द्वारा कार्य नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे

चीनी माल पर आयात शुल्क में भारी कटौती करने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ का महाराजा मंडल ने किया पुतला दहन

 देवास - चीन के माल के आयात शुल्क में भारी कटौती करके तत्कालीन केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने भारत के व्यापार को बर्बाद करने की साजिष रची गई थी, इस साजिष के विरोध में महाराजा मंडल के मंडलाध्यक्ष अजय पंडित के नेतृत्व में पूर्व वाणिज्य मंत्री कमलनाथ का पुतला दहन आज दोपहर 12.00 बजे उज्जैन स्थित जी.डी.सी. कॉलेज के सामने किया गया। पुतला दहन के पूर्व कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मंडलाध्यक्ष अजय पंडित ने बताया कि कमलनाथ ने चीनी कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए देष व प्रदेष के छोटे कारिगारों, कारोबारियों की रोजी रोटी छिन ली है यह कृत्य देष के प्रति अपराध और गद्धारी है। इस अवसर पर भाजपा जिला संयोजक जुगनू गोस्वामी, नगर उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह ठाकुर, संजू दायमा, बाबु यादव, मनोज पटेल, हरिष देवलिया, गुणपालसिंह पंवार, जितेन्द्र जायसवाल, मनोज साहु, लाखनसिंह राजपूत, बुथ प्रभारी राकेष पंवार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी मंडलध्यक्ष अजय पंडित ने दी।

हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में शिवराज मामा भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री जोशी के स्मारक का करेंगे शिलान्यास

हाटपिपलिया - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अगले माह प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री कैलाश जी को जोशी के मूर्ति का लोकार्पण करने के लिए हाटपिपलिया आ रहे हैं कयास लगाए जा रहे हैं उसी दिन श्री चौहान क्षेत्र को कई नई सौगात भी दे सकते हैं क्योंकि क्षेत्र में उपचुनाव होना है यह सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की श्रेष्ठ सीट है। नगर में श्री चौहान के आने की खबर के बाद संभाग स्तर के अधिकारियों ने भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया कमिश्नर एवं डीआईजी ने विगत दिनों उपचुनाव की स्थिति के जानने के बहाने आगामी तिथि में मुख्यमंत्री के आने की तैयारी का भी जायजा लिया और जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर समय पूर्व सभी तैयारी करने के आदेश दिए गये । स्मरण रहे हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र विधायक द्वारा इस्तीफा देने के कारण रिक्त हो गई है वहां पर अगले माह ही चुनाव होना है इसको लेकर प्रदेश सरकार सभी 24 विधानसभा सीटों पर अपनी नाकेबंदी करने में जुटी है इसी के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान का दौरा निश्चित किया गया है!

किसान के बैंक खाते से फर्जी तरीके से निकले पन्द्रह हजार रुपए

कांटाफोड़ - लोहारदा सोसाइटी के अंतर्गत जब किसान ने अपने पास बुक मैं एंट्री कराई तो पता चला कि उसके खाते मैं पहले तो पन्द्रह हजार रुपये डाले गए व दो दिन बाद वह राशि खाते से फर्जी तरीके से निकाल ली गई। कांटाफोड़ के समीप लोहारदा के रहने वाले किसान गबुलाल पिता बोन्दर व उनके परिवार ने उक्त आरोप लोहारदा सोसाइटी व कांटाफोड़ सेवा सहकारी बैंक संस्था पर लगाए हैं। प्रार्थी ने इस संबंध मे जिलाधीश महोदय,अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद, तहसीलदार सतवास, मुख्य प्रबंधक जिला सहकारी सहकारी केंद्रीय बैंक देवास को भी आवेदन प्रतिलिपी देकर फर्जीवाड़े मैं लिप्त संस्था के कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है। दरअसल लोहारदा के किसान के कहना हैं कि उसका बचत बैंक खाता जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित शाखा कांटाफोड़ मैं हैं  मेरे खाता क्रमांक से दिनांक 5 साथ 2019 को फर्जी तरीके से ₹15000 की राशि निकाल ली गई उक्त राशि मेरे द्वारा नहीं निकाली गई दिनांक 12 एक 2020 को मुझे जानकारी मिली की पासबुक में एंट्री के बाद 3-7-2019 को ₹15000 मेरे खाते में लोहारदा सोसायटी द्वारा डाले गए और 15-7-2019 को किसी व्यक्ति द्वारा खाते से उक्त र...

इंदौर में कांग्रेस नेता की सड़क पर पिटाई, भाजपा नेताओं पर आरोप

भाजपा और कांग्रेस के नेता कार्रवाई की मांग लेकर जूनी इंदौर थाने पर जमा हो गए। इंदौर - सिंधी कॉलोनी स्थित चौराहे पर शनिवार शाम कांग्रेस नेता को पीट दिया गया। मामला व्यापारी संघ अध्यक्ष बदलने और नई नियुक्ति को लेकर कहासुनी से शुरू हुआ जो मारपीट में बदल गया। पिटाई करने वालों में पूर्व महापौर मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य और अन्य भाजपा नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। बाद में भाजपा और कांग्रेस के नेता कार्रवाई की मांग लेकर जूनी इंदौर थाने पर जमा हो गए। सिंधी कॉलोनी व्यापारी संघ में कांग्रेस नेता गोपाल कोडवानी अध्यक्ष हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार शाम व्यापारी बाजार स्थित जूस की दुकान के बाहर बैठकर संघ को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस संघ में अध्यक्ष कांग्रेस नेता है, लेकिन सचिव खेमचंद शादीजा भाजपा से जुड़े हैं। शनिवार को कुछ व्यापारियों ने प्रस्ताव रखा कि अध्यक्ष पद पर किसी भाजपा समर्थक नेता को ही बैठाना चाहिए। इस दौरान कुछ लोगों ने ललित पारानी का नाम सामने रख दिया। हालांकि भाजपा के मंडल अध्यक्ष सचिन जेसवानी ने ही पारानी के नाम का विरोध कर दिया। व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का मा...

इंदौर के 12 सीबीएसई स्कूलों की मान्यता निरस्त,

इंदौर - संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने इंदौर जिले के 12 सीबीएसई स्कूलों की मान्यता निरस्त की है। वर्ष 2021-22 के लिए मान्यता व नवीन मान्यता के लिए संयुक्त संचालक के पास 24 स्कूलों के आवेदन पहुंचे थे। इसमें नवीन मान्यता के साथ नवीनीकरण के प्रकरण भी थे। इन आवेदनों के आधार पर संयुक्त संचालक ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की निरीक्षण टीम का गठन किया। इस निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही मान्यता निरस्त की गई। जिन स्कूलों की मान्यता निरस्त हुई है, वे आयुक्त लोक शिक्षण के समक्ष अपील कर सकते हैं। सीबीएसई ने पिछले वर्ष से नवीन मान्यता और नवीनीकरण के लिए संयुक्त संचालक को स्कूलों को मान्यता (निरीक्षण-परीक्षण) देने की जिम्मेदारी दी है। संयुक्त संचालक द्वारा आगामी शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए स्कूल परिसर में निर्धारित मापदंड पूरे होने पर मान्यता देने की अनुशंसा की जा रही है। संयुक्त संचालक मनीष वर्मा के मुताबिक जांच दलों के निरीक्षण में स्कूलों में कई खामियां पाई गईं। दलों ने लॉकडाउन के पहले मार्च में स्कूलों का निरीक्षण किया था, जबकि कुछ स्कूलों का निरीक्षण लॉकडाउन खुलने के बाद इसी माह किया गया। य...

सात महीने से फरार मोस्ट वांटेड अपराधी जीतू सोनी गिरफ्तार

इंदौर -  सात महीने से फरार मोस्ट वांटेड अपराधी जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख साठ हज़ार रुपए का इनाम घोषित था। डीआईजी हरीनारायणचारी मिश्र के मुताबिक जीतू उर्फ जितेंद्र सोनी पर शहर के ज्यादातर थानों में मानव तस्करी, दुष्कर्म, अपहरण, धोखाधड़ी, अवैध वसूली के 45 से ज्यादा केस दर्ज हैं। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय यानी 31 नवंबर को पुलिस ने पहली बार उसके होटल माय होम सहित अन्य ठिकानों पर छापा मारा थ। तब जीतू सोनी तो भाग गया लेकिन उसका बेटा अमित सोनी पकड़ा गया। चार दिन पूर्व क्राइम ब्रांच की टीम गुजरात के अमरेली से उसके बड़े भाई महेंद्र को पकड़ कर लाई। तब जीतू सोनी राजकोट स्थित एक फार्म हाउस से बेटे विक्की सोनी व भतीजे जिग्नेश सोनी को लेकर भाग गया। शुक्रवार को दोबारा लोकेशन निकाली गई ओर छह टीमों ने अलग अलग जगहों पर छापे मारे। इस बार भागने का मौका नहीं दिया ओर जीतू को पकड़ लिया

बंद होगी महू-सनावद व आलीराजपुर-धार रेललाइन योजना

रतलाम - आलीराजपुर-धार योजना का काम बड़ोदरा मंडल के अधीन है, लेकिन इससे रतलाम मंडल जुड़ा होने से योजना अहम मानी जा रही थी, जबकि महू-सनावद तक रेललाइन का काम अंतिम चरण में है। इसके बाद भी इन योजनाओं को बंद करने की तैयारी की जा रही है। इन दोनों योजनाओं को बंद करने संबंधित आदेश गत सप्ताह आने के बाद प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी फर्म से लिखित मंजूरी लेने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि टेंडर संबंधी पेचीदगियों के चलते फर्म भी आसानी से काम को छोड़ने को तैयार नहीं है। ठेका लेने वाली फर्म को आर्थिक नुकसान होता है तो मुआवजे के लिए मामला कोर्ट तक जा सकता है। इससे पहले इंदौर-दाहोद रेल योजना का काम भी बंद कर दिया गया है। उज्जैन-फतेहाबाद व उज्जैन-कड़छा का काम जारी रेल मंडल में उज्जैन-फतेहाबाद ब्रॉडगेज व उज्जैन-कड़छा दोहरीकरण का काम जारी रहेगा। फतेहाबाद रेलमार्ग के लिए 22 किमी तक ब्रॉडगेज लाइन का काम हो गया है। अब कम मजदूरों में भी यह काम चल रहा है। सितंबर तक काम पूरा होने की संभावना है। योजना जारी रखने का राजनीतिक दबाव मप्र में रेलवे की दो बड़ी योजनाओं को बंद करने के काम जारी रखने पर राजनीतिक दबाव भी शुरू...

पहली बार आयकर विभाग ने बढ़ाई एक साल की मोहलत

भोपाल - सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) ने देश में कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण ठप कारोबार को देखते हुए पिछले वित्त वर्ष 2019-20 का रिटर्न एवं टैक्स भरने के लिए 31 मार्च 2021 तक की मोहलत दे दी है। आयकर विभाग के इतिहास में संभवतः पहली बार ऐसा निर्णय हुआ है। विभाग को फिलहाल जुर्माना, वसूली और डिमांड नोटिस जैसी सख्त कार्रवाई न करने को कहा गया है। सीबीडीटी ने कोरोना महामारी के कारण पिछले वित्त वर्ष का टैक्स वसूली, रिटर्न जमा करने और विभागीय स्तर पर समयबद्ध असेसमेंट के लिए यह अवधि 31 मार्च 2020 से तीन महीने आगे बढ़ा दी थी। इस बीच कोरोना संकट लगातार बढ़ता ही गया, इसलिए यह तारीख अगले साल के वित्तीय वर्ष समापन तक बढ़ा दी है। इस निर्णय से देशभर के करदाताओं को राहत मिलेगी। इस तरह दोनों वित्त वर्ष का लेखा-जोखा और टैक्स अदायगी एक साथ की जा सकेगी। साथ ही पिछले वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान आयकर में छूट का लाभ लेने के लिए जो करदाता निवेश नहीं कर पाए थे उन्हें भी 31 मार्च 2021 तक का समय और मिल जाएगा। देश में वर्ष 1961 से लागू हुए आयकर अधिनियम के बाद यह पहला अवसर है जब विभाग ने करदा...

उपचुनाव में अपनी ही पार्टी को हराना चाहते हैं विजयवर्गीय - भंवर सिंह शेखावत

इंदौर -  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भंवर सिंह शेखावत ने कैलाश विजयवर्गीय पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ​कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया की पुरानी अदावत (शत्रुता) है.बकौल शेखावत, ''सिंधिया ने मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में दो बार कैलाश को हराया है. कैलाश विजयवर्गीय इस हार का बदला लेना चाहते हैं. इसलिए सिंधिया समर्थकों के सीट के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय बने हैं.'' भंवर सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि कैलाश विजय​वर्गीय उपचुनाव में पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.भंवर सिं​ह शेखावत कहा, ''मैंने सुना है कि वह (कैलाश विजयवर्गीय) शिवराज को हटाकर मुख्यमंत्री बनना चाहते थे. नहीं बन पाए. इसलिए 2018 में कई विधानसभा सीटों पर पैसा देकर भाजपा के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी उतारे. बदनावर में राजेश अग्रवाल को मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने ही पैसा दिया था. ताई (सुमित्रा महाजन) और भाई (कैलाश विजयवर्गीय) इंदौर को अपनी ग्रिप म...

हाईकोर्ट का आदेश - मंडियों में भीग रहे गेहूं को तत्काल सुरक्षित स्थान पर रखवाए सरकार

इंदौर. इंदौर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि प्रदेशभर की अनाज मंडियों में खुले में रखे गेहूं को सुरक्षित स्थान पर रखवाने की तत्काल व्यवस्था की जाए. कोर्ट ने कहा कि गेहूं और अन्य दूसरे अनाजों का बारिश में भीगना चिंता का विषय है. अनाज को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाना चाहिए. मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच एक करोड़ 29 लाख 28 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन हुआ है. बताया गया है कि सरकार ने भी पिछले वर्षों के मुकाबले इस साल सबसे ज्यादा गेहूं की खरीद की है. लेकिन इसकी देखभाल को लेकर सवाल उठ रहे हैं. मध्य प्रदेश की मंडियों में बारिश से गेहूं भीगने को लेकर एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई थी. 22 जून को कोर्ट ने इसे सुनकर फैसला सुरक्षित रख लिया था. जस्टिस एससी शर्मा और जस्टिस शैलेंद्र शुक्ला की खंडपीठ ने ये आदेश दिया है‌ याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट मनीष यादव ने पैरवी की है. सबसे ज्यादा गेहूं का उत्पादन मध्य प्रदेश में हुआ है याचिका में कहा गया था कि इस बार देश में सबसे ज्यादा गेहूं का उत्पादन मध्य प्रदेश में हुआ है. गेहूं उत्पादन में मध्य प्रदेश ने पंजाब को पीछे...

मंत्रिमंडल विस्तार की खबर से गरमाई सियासत

 विधायकों ने अपनी दावेदारी के लिए शुरू की जोर-आजमाइश इंदौर. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के चौथी बार सरकार बनाए जाने के बाद तीन महीने से ज्यादा का समय बीत गया है. कोरोना के फेर में शुरुआती दौर में पांच मंत्रियों को शपथ दिला दी गई थी, लेकिन अब बड़े गठन की तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर पार्टी में पिछले दिनों गहन मंथन भी हुआ, जिसमें प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी भोपाल आए थे. बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान जल्द ही दिल्ली की उड़ान भरेंगे और सूची को मूर्त रूप देंगे. इस हलचल के बाद इंदौर से दावेदार विधायकों ने भी जोर आजमाइश शुरू कर दी है. इंदौर में दादा के नाम से मशहूर विधायक रमेश मेंदोला के लिए उनके आका राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पूरा जोर लगा रहे हैं. इसके अलावा मेंदोला की अरविंद मेनन भी मदद कर रहे हैं. उनके लिए सबसे बड़ा रोड़ा जातिगत समीकरण है .वह ब्राह्मण समाज से हैं और ब्राह्मण समाज के गोपाल भार्गव, राजेंद्र शुक्ल, संजय पाठक भी दावेदार हैं, जबकि नरोत्तम मिश्रा पहले ही मंत्री बनाए जा चुके हैं. हालांकि मंत्री बनने को लेकर रमेश मेंदौला का कहना है कि ये मेरा व...

प्रदेश में कमलनाथ ही कांग्रेस के खेवनहार, निभाएंगे दोहरी जिम्मेदारी

भोपाल. मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए भले ही मंत्रिमंडल विस्तार करना चुनौती बना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अंदरूनी असंतोष को थामने के लिए कमलनाथ ( के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने का प्लान तैयार किया है. इसके तहत कांग्रेस पार्टी में कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका भी निभाएंगे. उपचुनाव के नतीजों तक पार्टी सदन में किसी को नेता प्रतिपक्ष घोषित नहीं करेगी. दरअसल पार्टी नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर पार्टी में असंतोष उभरने से रोकने की कवायद में जुटी है और पार्टी हाईकमान से मशवरा के बाद यह तय हुआ है कि प्रदेश में कांग्रेस की कमान पूरी तरीके से कमलनाथ के हाथों में ही रहेगी. पूर्व सीएम कमलनाथ पीसीसी चीफ के साथ ही अब विधायक दल के नेता के तौर पर भी काम करेंगे. विधानसभा में भी कमलनाथ ही विपक्ष के नेता होंगे. बताया जा रहा है कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर पार्टी के कई बड़े नेताओं की दावेदारी सामने आई थी. यह तय माना जा रहा था कि ग्वालियर चंबल इलाके की 16 विधानसभा सीटों  ...

बडवाह में अल्प वर्षा में भी जलमग्न हुआ क़स्बा पंचायत क्षेत्र

जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते अधिकाँश क्षेत्र में जल भराव  बडवाह - मानसून अभी पूरी तरह सक्रीय भी नहीं हुआ और थोड़ी सी बारिश ने कालोनियों में रहने वालों का जीना दूभर कर दिया! समुचित जल निकासी के प्रबंध न होने से क्षेत्र की कई कालोनियों में खाली प्लाटों और मार्गों पर वर्षाजल भर गया! निचली बस्तियों में रहनेवाले मजदुर वर्ग के घरों तक भी बारिश का पानी घुस गया! क्षेत्र की सरस्वती नगर, पटवारी कालोनी, नर्मदा नगर, रेवा नगर सुराना नगर, गौरव नगर टावरबेड़ि बजरंग घाट समेत कई इलाकों में वर्षाजल ने जनजीवन दुश्वार कर दिया! क्षेत्र में कई वर्षों से जल निकासी (ड्रेनेज) व्यवस्था बेतरतीब होने से नगरीय और क़स्बा पंचायत क्षेत्र के कई इलाकों में जलभराव की स्थितियां निर्मित होती आ रही है! कुछ वर्षो पूर्व पूर्व सांसद श्री मोघे ने ड्रेनेज की समस्या पर ड्रेनेज लाइन के निर्माण के लिए निर्देशित किया था परन्तु यह अभी भी निर्माणाधीन है! फलस्वरूप कई क्षेत्रो में आवागमन तक बाधित हो रहा है! कीचड़ और मच्छरों की समस्या से जूझ रहे रहवासी कार्यालय और अस्पतालों के चक्कर लगाते लगाते नाउम्मीद होने लगे है आश्चर्य है की बरस...

फरवरी 2020  के बाद की सबसे महंगी शादी

भीलवाड़ा- नगर  में एक शादी में प्रशासन से 50 व्यक्ति की अनुमति लेकर 250 लोगों को बुलाया,दूल्हे सहित एक दर्जन लोग 12 पॉजिटिव निकले व 110 लोगो को आइसोलेशन में भेजा गया ! जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन कानून धारा-51 व आम लोगों का जीवन खतरे में डालने के लिए भारतीय दंड सहिंता की धारा 188,269,270 व 271 में मुकदमा दर्ज किया ! प्रशासन द्वारा प्रत्येक पॉज़िटिव मरीज़ के लिये ₹6600 प्रतिदिन के हिसाब से इलाज का खर्च भी जमा करवाने के निर्देश दिये !! 6600×14=92400 92400×12=1108,800 प्रशासन का अत्यंत सराहनीय व साहसी कदम !

हाईवे एम पी 41 पर रेस्टोरेंट के समीप अज्ञात वाहन ने महिला को मारी टक्कर, महिला की हुई मौत

पुलिस जुटी महिला की शिनाख्त में महिला के हाथ पर रेखा बाई लिखा हुआ है कन्नौद - इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर बिजवाड के समीप एमपी 41 मां वैष्णो रेस्टोरेंट के समीप हाईवे पर  शुक्रवार को किसी अज्ञात वाहन ने महिला को टक्कर मार दी।  जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सूचना मिलने पर बिजवाड की  डायल हंड्रेड  ने मौके पर पहुंचकर  सिविल अस्पताल कन्नोद लाकर भर्ती कराया। जहां महिला की गंभीर  घायल अवस्था  के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के हाथ पर रेखा बाई लिखा हुआ है। महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। कन्नौद पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं तथा अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। जांच कन्नौद पुलिस थाने के एस आई महेन्द्र सिह गौड कर रहे ।

बड़ी सिंधी कालोनी से महिला कोरोना पॉजिटव प्रसाशन ने बनाया कंटेनेमेंट व बफ़र ज़ोन

हरदा -  हरदा में शनिवार को 2 कोरोना मरीज की पुष्टि जिसमे एक मानपुरा का व्यक्ति संक्रमित पाया गया और एक महिला सिंधी कालोनी क्षेत्र से इसके बाद प्रसाशन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया वही बड़ी सिंधी कालोनी में महिला के कोरोना पॉजीटीव होने के बाद नए कंटेंमेंट एरिया बनाये गए कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी अनुराग वर्मा ने हरदा के सिंधी कालोनी, डॉ. राजेन्‍द्रप्रसाद वार्ड एवं वार्ड क्र. 18 में एक कोरोना संक्रमित म‍रीज पाये जाने पर सिंधी कालोनी, डॉ. राजेन्‍द्रप्रसाद वार्ड एवं वार्ड क्र. 18 (1000 वर्ग मीटर) हरदा को कन्‍टेन्‍मेन्‍ट एरिया घोषित किया है। कन्‍टेन्‍मेन्‍ट एरिया के सभी घरों का सर्वे स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार मेडिकल टीम द्वारा किया जायेगा।   ये क्षेत्र बफ़र ज़ोन बनेंगे... सिंधी कालोनी क्षेत्र के समीप वाले क्षेत्र जैसे विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय + सनफ्लॉवर हायर सेकण्‍ड्री स्‍कूल, डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद वार्ड, वार्ड क्रमांक 18, सिविल लाईन्‍स (जिला पंचायत अध्‍यक्ष निवास), सरदार वल्‍लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 16, सिंधी कॉलोनी, डॉ. राजेन्‍द्रप्रसाद वार्ड, वार्ड क्रमा...

जिले को मिला सोयाबीन फसल का विकल्प राम तिल्ली के रूप में मात्र 48 ₹ बीज से 15 हजार ₹ का लाभ

( हरदा कलेक्टर ने जिले के किसानों को नई फसल के लिए नवाचार को दिया बढ़ावा ज्यादा बारिश होने पर सोयाबीन फसल अक्सर खराब हो जाती थी। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान होता था। इसे देखते हुए सरकार ने इस बार राम तिल्ली के रूप में नवाचार शुरू किया है। जिसमे अनुदान भी मिल रहा है ) हरदा -  हरदा जिले के किसान अब नई फसल की और भी जिले की भौगोलिक परिस्थितिय एव माटी अनुकूल होने के कारण जिले के इतिहास में पहली बार 750 एकड़ रकबे में राम तिल्ली (तिल) की बाेवनी की जाएगी। यह नवाचार कृषि विभाग द्वारा आत्मा परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा है। इसमें 75% अनुदान पर किसान को बीज दिया जा रहा है। आने वाले समय में शासन की मंशा है कि राम तिल्ली को सोयाबीन का विकल्प बनाया जाए। जिले में तिल्ली का रकबा करीब 750 एकड़ पहुंच जाएगा। अभी तक कृषि बहुल हरदा जिले में तिल्ली की बोवनी नहीं होती थी। ज्यादा बारिश होने पर सोयाबीन फसल अक्सर खराब हो जाती थी। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान होता था। इसे देखते हुए सरकार ने इस बार राम तिल्ली के रूप में नवाचार शुरू किया है। एक एकड़ में केवल 48 ₹ के बीज से 15 हजार का लाभ ! 1 एकड़ रकबे में ब...

बडवाह में फिर से कोरोना की सुगबुगाहट, नपा कर्मचारी सहित दो पोजिटिव

बड़वाह - नगर में फिर कोरोना अटैक गुरुवार शाम आई रिपोर्ट में नगर के कपड़ा व्यापारी यूसुफ पिता इस्माइल और नपा कर्मचारी मौजीलाल संक्रमित पाए गए प्रशासन ने दोनों के निवास को सेनेटाइज कर केंटेन्मेंट ज़ोन बना दिया है इनकी ट्रेवल हीस्ट्री की जानकारी ली जा रही है अब तक खुद को सुरक्षित महसूस करनेवाला नगर एक साथ दो संक्रमितों के मिलने से एक बार फिर से डर से सहम गया है वहीं बाज़ारों में बिना मास्क घुमनेवाले 45 लोगो पर नगरपालिका ने चालानी कार्यवाही की पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन से अब भी नागरिको को परहेज है संक्रमितों के मिलने बाद अब नगर फिर से असुरक्षित हो गया है संक्रमण की पुष्टि के बाद नगरपालिका के सभी कर्मचारियों की जांच की गई और कुछ के सैम्पल भी लिए गए, अनलॉक 1 के समय सभी कार्यालयों को यह निर्देशित किया गया था कि प्रतिदीन जांच के बाद ही कार्य आरंभ करें परंतु नगर पालिका में ऐसी कोई व्यवस्था नजर नही आई और तो और सेनेटाइजर से हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन भी नही हो रहा है ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा नपा में नहीं है सुरक्षा उपकरण व सामग्री  हमारे संवाददाता ने जब नगर पालिका से को...

मध्य प्रदेश के शिल्प कलाकारों को सौगात, 10 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे शिल्प ग्राम

भोपाल - इन दिनों हम महामारी के साथ ही आर्थिक संकट से भी जूझ रहे हैं। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित एक ऐसा तबका है जो सिर्फ कला के दम पर जीवन यापन करता रहा है। यह तबका कोरोना काल में आर्थिक बदहाली से भी संगर्ष कर रहा है। इन कारीगरों और कलाकारों के लिए मप्र हस्तशिल्प हथकरघा विकास निगम एक सौगात लेकर आया है। आत्मनिर्भर भारत बनाने की तर्ज पर निगम ने प्रदेश में 'शिल्प ग्राम' तैयार करने का निर्णय लिया है। शुरुआती समय में यह शिल्प ग्राम बांधवगढ़, कान्हा और पचमढ़ी में शुरू किए जाएंगे। प्रत्येक शिल्प ग्राम दो-दो हेक्टेयर की जमीन पर बनेगा और इन्हें बनाने में लगभग 10 करोड़ रुपए का खर्च होंगे। एक साथ मिलेंगे कई तरह के शिल्प शिल्प ग्राम में स्थानीय कलाकारों को ट्रेनिंग देकर तैयार किया जाएगा। इसके लिए कार्यशालाएं आयोजित होंगी। कलाकारों के लिए शिल्प ग्राम में ही स्टोर्स खोले जाएंगे। यहां पर लकड़ी, मिट्टी, सिरेमिक, मैटल, बांस, पत्थर आदि से तैयार किए जाने वाले शिल्पों को शामिल किया जाएगा ताकि पर्यटकों को शिल्पों में एक ही स्थान पर सभी वैराइटी मिल सके। कलाकारों के लिए शिल्पग्राम में ही ठहरने की व्यवस्था...

कृषि मंत्री के गृह जिले की समिति में चना खरीद में धांधली, प्रबंधक बर्खास्त

हरदा - कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले हरदा की सेवा सहकारी समिति चौकड़ी, शाखा खिरकिया में समर्थन मूल्य पर चना खरीद में धांधली सामने आई है। समिति ने 33 हजार 339 क्विंटल चना खरीदा जाना बताया पर यह अधिकतम 29 हजार 400 क्विंटल के आसपास प्रमाणित हो रहा है। संस्था ने दो हजार 804 क्विंटल चना के बिल गलत बनाए और फिर उन्हें निरस्त करने के लिए सूची भी दे दी। सहकारिता विभाग की प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी प्रमाणित होने पर संस्था प्रबंधक दिनेश बघेल को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही संस्था के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन पुलिस थाने में दिया गया है। सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हरदा कलेक्टर ने जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें चना खरीद में संस्था द्वारा गड़बड़ी किया जाना प्रमाणित हो रहा है। यह वही संस्था है जिसमें पिछले साल भी गड़बड़ी हुई थी और किसानों का 41 लाख रुपये का भुगतान अटक गया था। कृषि मंत्री कमल पटेल ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति, सहकारिता और कृषि विभाग के तीन अधिकारियों की समिति बनाकर जांच कराकर किसानों को भुगतान कराया है। बताया जा रहा है कि समिति को खरीद केंद्र नहीं बनाए जाने की सिफारिश हुई...

मध्य प्रदेश में जल्द होगी 4269 पुलिस आरक्षकों की भर्ती,

आर्मी अस्पताल की तर्ज पर पुलिस कर्मियों के लिए भी अस्पताल शुरू किया जाएगा भोपाल - पुलिस आरक्षक के 4269 पदों पर भर्ती की जाएगी। पुलिस मुख्यालय इस बारे में जल्द प्रक्रिया शुरू करे। यह निर्देश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को दिए हैं। गृह मंत्री मिश्रा शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आर्मी अस्पताल की तर्ज पर पुलिस कर्मियों के लिए भी अस्पताल शुरू किया जाएगा। अब तक प्रदेश में पुलिस का कोई अस्पताल नहीं है। यह प्रदेश का पहला अस्पताल होगा जो पूरी तरह पुलिस को समर्पित होगा। इस संबंध में उन्होंने पुलिस मुख्यालय से प्रस्ताव देने के लिए कहा है। मिश्रा ने पुलिस विभाग में आरक्षकों के रिक्त पदों की फाइल मंत्रालय से बुलाकर बैठक में ही स्वीकृति प्रदान की। इसे कैबिनेट से पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है। पुलिस महकमे में पिछले तीन साल से आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया रुकी हुई थी। साइबर अपराधों ने निपटने के लिए इस्तेमाल होगी उन्नत तकनीक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपराधों के बदलते तौर तरीकों से निपटने के लिए तकनीक को और उन्नत...

चार झुग्गियों पर गिरी 15 फीट ऊंची दीवार, 6 कारें भी क्षतिग्रस्त

भोपाल - राजधानी के उपनगर कोलार वार्ड-80 में आने वाले दामखेड़ा ए-सेक्टर में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। दोपहर करीब 3ः30 बजे दामखेड़ा झुग्गी बस्ती से लगी पैलेस आर्चेड पॉश कॉलोनी की दीवार (रिटर्निंग वॉल) बारिश के दौरान गिर गई। करीब 15 फीट ऊंची व 50 फीट लंबी दीवार की चपेट में दामखेड़ा की चार झुग्गियां आ गईं। गनीमत रही कि घटना के समय झुग्गियों के भीतर लोग नहीं थे। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। क्षतिग्रस्त चार झुग्गियों में रहने वाले 18 लोगों को नगर निगम प्रशासन के फायर अमले ने पास में स्थित दामखेड़ा शासकीय अस्पताल में ठहरा दिया है। घटना में सड़क के पास नाली साफ कर रही आरती रजक के पैर में मोच आई है। कॉलोनी परिसर में रखीं 6 कार जमीन में धंसीं पैलेस आर्चेड परिसर में मल्टियां बनी हैं। बेसमेंट में कार खड़ी होती हैं। कॉलोनी वालों ने दीवार से सटाकर कारें पार्क कर रखी थीं। दीवार गिरी तो आधा दर्जन कार जमीन में धंस गईं। वहीं, झुग्गियां में रखा सामान भी दब गया। मौके पर पहुंचे नगर निगम प्रशासन के फायर अमले ने मलबा निकालने का काम शुरू किया। लोग बोले-दीवार में नहीं निकले सरिए प्रत्यक्षदर्शी चेनू या...

भाजपा ने कमलनाथ को बताया 'चीन का एजेंट', कांग्रेस ने कहा- पहले अपने गिरेबान में झांक लें

भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कमलनाथ को चीन का एजेंट बताया, साथ ही झा ने आरोप लगाया है कि चीन का आयात शुल्क कम कर राजीव गांधी फाउंडेशन को लाभ पहुंचाया गया है.  भोपाल: भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस के वरिष्ट नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है. प्रभात झा ने कमलनाथ को चीन का एजेंट बताया है. भाजपा उपाध्यक्ष का कहना है कि कमलनाथ केंद्रीय मंत्री रहते चीन के एजेंट बनकर काम कर रहे थे.प्रभात झा ने कहा कि चीन से आज भारत की तनातनी चल रही है. इस बीच राहुल गांधी और कांग्रेस चीन की भाषा बोल रहे हैं. साथ ही झा ने आरोप लगाया है कि चीन का आयात शुल्क कम कर राजीव गांधी फाउंडेशन को लाभ पहुंचाया गया है. बीजेपी इस सच को गांव-गांव तक फैलाएगी. आपको बता दें कि कल वर्चुअल रैली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कमलनाथ पर आरोप लगाए थे.  इस पर कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने पलटवार में कहा कि प्रभात झा की मानसिक स्थिति हम समझ सकते हैं. जब से उनके कट्टर विरोधी ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. तब से वो बेचैन हैं...

उपचुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, 600 कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

धार: मध्य प्रदेश में विधानसभा की 24 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले पार्टी बदलने का काम धड़ल्ले से चल रहा है. इसी क्रम में भाजपा को धार में बड़ा झटका लगा है. धार की बदनावर विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले नागदा में भाजपा के 600 कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर ली है.शुक्रवार को कांतिलाल भूरिया, पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन, हनी बघेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. आपको बता दें कि उपचुनाव की उठापटक के बीच जिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है, उनमें भिंड की पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू जाटव का नाम भी शामिल है.संजू जाटव ने बुधवार 24 जून को भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गई थीं. संजू जाटव ने अन्य कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज और मिर्ची बाबा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली. इससे पहले ग्वालियर में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सहित 250 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.

मां की हत्या कर पत्नी के साथ चैन की नींद सोया बेरोजगार बेटा

नौकरी करने के लिए टोकती थी माँ, बेटे ने हथौड़े से मौत के घाट उतारा  ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नौकरी के लिए टोकने से नाराज एक बेटे ने मां को ही मौत के घाट उतार दिया. आरोपी बेटे ने प्लानिंग के साथ मां की हत्या की थी, लेकिन पुलिस डॉग ने जांच के दौरान आरोपी को दबोच लिया, जिससे पुलिस ने हत्या की इस वारदात को महज 24 घंटे के अंदर सुलझा दिया. दरअसल, ग्वालियर के मेवाती मोहल्ला इलाके में रहने वाली तारा देवी उर्फ रेनू की बुधवार रात उसके घर में किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. रेणु की हत्या सोते वक्त की गई थी, जिसके चलते वह पलंग से उठ तक नहीं पाई. कातिल ने रेनू के सिर पर वजनी हथियार से वार किया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ऊपरी माले पर सो रहे रेनू के बेटे जितेंद्र ने सुबह नीचे आकर देखा तो मां की लाश पड़ी थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कमरे के अंदर खून फैला था, लेकिन घर के दरवाजे के बाहर खून का एक कतरा नहीं था. दरवाजा अंदर से बंद था. लिहाजा पुलिस की थ्योरी किसी नजदीकी व्यक्ति द्वारा हत्या करने पर टिकी थी. पुलिस ने पूछताछ की तो जितेंद्र ने बताया कि वह अपनी...

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े टेक्सटाइल सेंटर बुरहानपुर के बुनकरों ने चीन से की तौबा

बुरहानपुर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा पावरलूम सेंटर है. यहां 50 हजार पावरलूम हैं, जिस पर बुनकर रोजाना 40 लाख मीटर कपड़ा तैयार करते हैं. बुरहानपुर - बुरहानपुर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा पावरलूम सेंटर है. यहां का सूती कपड़ा उद्योग प्रसिद्ध है. यहां 50 हजार पावरलूम हैं, जिस पर बुनकर रोजाना 40 लाख मीटर कपड़ा तैयार करते हैं. यह कपड़ा पूरे देश के साथ विदेशों में भी निर्यात होता है. इन पावरलूम पर करीब 70 हजार बुनकर और मजदूर अपना रोजगार हासिल करते हैं. वहीं करीब 2 लाख की आबादी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इसी पावरलूम उद्योग से जुड़ी है. यानी यह कह सकते हैं कि पावरलूम उद्योग बुरहानपुर की रीढ़ की हड्डी है. कोरोना महामारी के दौरान ढाई महीने के लॉकडाउन और सीमा पर चीन की हरकतों से नाराज़ बुरहानपुर के टेक्सटाइल व्यवसायी और बुनकरों ने चीन से तौबा कर ली है. ये लोग अब चीनी पावरलूम और मशीनरी का इस्तेमाल अपने व्यवसाय में नहीं करेंगे. इन व्यवसाइयों ने कपड़ा बनाने के लिए उपयोग में आने वाला धागा खरीदना पहले ही बंद कर दिया था. अब चीनी पावरलूम और मशीनरी नहीं खरीदने का फैसला किया है. ये व्यवसायी अब स्वदेशी पावरलूम औ...

'किल कोरोना' अभियान की शुरूआत, 8 करोड़ से ज्यादा लोगों की होगी स्क्रीनिंग

स्क्रीनिंग के दौरान सर्वे टीम के पास रेपिड जांच किट भी रहेगी. बातचीत में अगर किसी व्यक्ति में डेंगू या मलेरिया के लक्षण मिलते हैं तो उनकी रेपिड किट से जांच की जाएगी. भोपाल. कोरोना संक्रमण को प्रदेश से खत्म करने के लिए प्रदेश भर में 1 जुलाई से 'किल कोरोना' अभियान की शुरूआत होने जा रही है, लेकिन राजधानी में इस कैम्पेन की शुरुआत शानिवार 27 जून से ही हो रही है. इसमें भोपाल के साथ ही प्रदेश की आबादी (लगभग 8.5 करोड) में मुख्यत: बुखार का सर्वे किया जाएगा. इस महाभियान में आम लोगों से उनकी सेहत से जुड़े छ: सवाल पूछे जाएंगे. लोगों के जवाब से ये तय होगा कि ये कोरोना के लक्षणों का मरीज है या डेंगू, मलेरिया सहित दूसरे बुखार का. बीमारी के लक्षणों के आधार पर मौके पर ही रैपिड टेस्ट किट से जांच की जाएगी. यदि रैपिड टेस्ट में रिजल्ट पॉजिटिव आया तो सैम्पल लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर में करीब 23 हजार से ज्यादा टीमों को तैयार किया गया है. भोपाल में आठ सौ टीमें रोजाना करेंगी 1 लाख 98 हजार लोगों का सर्वे मेगा फीवर कैम्पेन में हर दिन टीम को सर्वे के लिए टारगेट...

 हरदा कलेक्टर की अपील - जिलेवासी 10 जुलाई तक खंडवा न जाए, घर पर गुरुपूर्णिमा बनाए

हरदा - हरदा कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिला वासियो से अपील की है कि इस बार गुरु पूर्णिमा पर खंडवा ने जावे चूंकि हर बार जिले से धूनीवाले दादा जी के हजारो लाखो भक्त ट्रेन,या गाड़ियों से खंडवा दर्शन के लिए जाते है आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व खासकर गुरु के प्रति आदर-सम्मान और अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए मनाया जाता है। पर इस बार कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन खंडवा द्वारा 10 जुलाई 2020 तक श्री दादाजी धूनीवाले मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने हरदा जिले में निवासरत श्री दादाजी धूनीवाले के अनुयायियों से अपील की है कि वे गुरु पूर्णिमा का पर्व अपने निवास स्थान पर ही मनाए तथा 10 जुलाई तक दर्शन हेतु खंडवा न जाए। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष गुरू पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुगण दर्शन हेतु श्री दादाजी धूनीवाले धाम खंडवा पहुंचते है। इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के एकत्रित होने पर संक्रमण फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर खंडवा अनय द्विवेदी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा मंदिर बन्...

सुरक्षा कवच डिवाइस कराएगी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

कन्नोद -   कोरोना माहवारी के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में मदद करने के लिए कन्नोद नगर के युवा रोबोटिक इंजीनियर धीरज शर्मा ने एक डिवाइस बनाया है यह डिवाइस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर तुरंत अलर्ट कर देता है धीरज ने बताया कि यह डिवाइस लोगों को एक दूसरे से 2 गज दूरी बनाए रखने में सहायता करेगा यदि कोई व्यक्ति जिसके पास यह डिवाइस है उसके पास आता है तो वह डिवाइस रेट लाइट के साथ बिप की आवाज देता है इसमें उस व्यक्ति को यह पता चल जाता है कि अन्य व्यक्ति तय दुरी से  ज्यादा निकट है दूरी सामान्य होने या अन्य व्यक्ति के दूर हो जाने पर ग्रीन लाइट चालू हो जाता।।  माचिस की डिब्बी के आकार का या डिवाइस  यह  डिवाइस लगभग माचिस की डिब्बी के आकार का है इसे चार्जिंग और सेल दोनों के माध्यम से चलाया जा सकता है इसको बनाने में मात्र ₹1000 का खर्च आया है  इस सामग्री से बनाया अल्ट्रासोनिक सेंसर एलईडी लाइट बाजार माइक्रोकंट्रोलर एवं सेल की मदद से यह डिवाइस तैयार कीआ गया है

 कोरोना योद्धाओं का साहू समाज खातेगांव ने किया सम्मान

खातेगांव के 21 कोरोना मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर लौटे अपने घर, स्वागत सम्मान समारोह के साथ किया 13 वर्षीय बालक को विदा  कन्नोद - . कोरोना संक्रमण वायरस से आमजन को सुरक्षित रखने वाले शासकीय सेवक कोरोना योद्धाओ का साहू समाज ने छात्रावास परिसर में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। साहू समाज के अध्यक्ष राम चंद्र साहू ,सचिव पत्रकार प्रदीप साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार राधा महंत, सीएमओ आनंदी लाल वर्मा ,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ गणपत सिंह बघेल, अनुराग बागडे, डॉ अंकुर राठौर, सब इंस्पेक्टर अरविंद भदौरिया, नोडल अधिकारी सतीश लोदवाल, विक्रम सिंह वर्मा, कोरोना केंद्र इंचार्ज रंजना साहू,आनंद करपे,  चंद्रशेखर बघेल, संदीप मेहता,अभिषेक तिवारी ,राजेंद्र चौहान  लखन पवार,स्वास्थ्य विभाग  ,शैलेंद्र सारवान आदि कोरोनावायरस के साथ ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए एक 13 वर्षीय बालक जो पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर आज अपने घर लौट रहा था। साहू समाज के द्वारा शाल श्रीफल से सभी कोरोना योधाओ को सम्मानित किया इस अवसर पर सीतारामसाहू,हेमंतसाहू ,महेशसाहू ,योगेश साहू ,नर्मदा ...

चावल से भरा ट्रक पलटा ड्राइवर क्लीनर सुरक्षित

कन्नौद -   नगर के समीप भोपाल-खंडवा मार्ग स्थित जंजालखेड़ी घाट पर आज सुबह देवास से चावल लाद कर ला रहा ट्रक अचानक मोड़ पर कमानी पत्ते टूट जाने से पलटी खाकर खंती में जा गिरा जिससे ट्रक में रखे चावल बिखर गए वही ड्राइवर  क्लीनर ट्रक पलटी खाने के बाद सुरक्षित बाहर निकल आए। यह स्मरण रहै आष्टा से कन्नौद  के मध्य सिया घाट 5 किलोमीटर लंबा होकर घाट में कई अंधे मोड़ है जहां पर सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग भी नहीं लगी है जबकि यह मार्ग स्टेट नेशनल हाईवे के अंतर्गत आता है जो राजगढ़ ब्यावरा होते हुए राजस्थान और उत्तर प्रदेश को महाराष्ट्र और गुजरात से सीधा जोड़ता है इस कारण इस मार्ग पर वाहनों का दबाव रहता है जबकि आष्टा से कन्नौद कुल दूरी 45 किलोमीटर के मध्य 3 घाट इस मार्ग पर आते हैं और तीनों घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से कोई इंतजाम नहीं किया गया है जिससे कभी भी इस मार्ग पर भयावह दुर्घटना घटित हो सकती है प्रदेश शासन अभिलंब इस ओर ध्यान देकर सुरक्षात्मक कदम उठाएं अन्यथा कभी भी कोई बड़े हादसा घटित हो सकता है ।

एक दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात

खबर छपी तो 1 दिन गश्त की, दूसरे दिन से फिर गायब कन्नौद -   नगर में अब कोरोना वायरस का भय नहीं रहा मन मर्जी से घूमो फिरो झुंड बनाकर खड़े रहो अब पुलिस नहीं आयेगी कारण पुलिस को सुस्ती वायरस लग चुका हे और थानै में सभी लाकडाउन है। इस और पत्रकारों ने एडिशनल एसपी श्री सूर्यकांत शर्मा को भी अवगत कराया और अखबारों के माध्यम से भी ध्यान दिलाया असर एक दिन हुआ फिर गस्त गायब हो गई मुख्य मार्ग वाहनों से पटा पड़ा है सड़क पर भारी भीड़ रहती है सौ लोगों में दस लोग मास्क लगाते दिखते हैं  कोई देखने सुनने वाला नहीं है ना तो दुकानों पर कार्क्यायवाही हुई और ना ही स्थानीय निकाय ने बिना मास्क घुमने वालों पर चालानी कार्यवाही की ऐसे में सामुदायिक संक्रमण का खतरा बना रहेगा  एडिशनल एसपी श्री शर्मा इस ओर ध्यान देकर स्वयं की निगरानी में गस्त शुरू करायेगे।

चोरों के हौसले बुलंद, चौथी बार मंदिर की दान पेटी पर चोरों ने किया हाथ साफ

नगर के सीसीटीवी कैमरे बने शोपीस, पुलिस बनी मूकदर्शक  खिलचीपुर। नगर में चोरों के हौसले बुलंद,चौथी बार मंदिर की पेटी तोड़कर चोरों ने दी पुलिस को खुली चुनोती  खिलचीपुर नगर के दांगी दरवाजे पर स्थित चिंता हरण मंशापुरण सिद्धि विनायक श्री गणेश मंदिर के दान पात्र पर चोरों ने बीती रात को चौथी बार हाथ साफ कर दिया और पुलिस प्रशासन को खुली चुनोती दे डाली अब देखने वाली बात यह होगी कि चोरी के बड़े बड़े खुलासे करने वाली पुलिस इस बार क्या कार्यवाही करती है जानकारी के लिए बतलाना चाहेंगे इसके पहले भी चार पांच माह पूर्व भी चोर इसी मंदिर के दान पात्र पर एक के बाद एक दो बार हाथ साफ कर चुके है जिसकी जानकारी भी पुलिस प्रशासन को नियमानुसार दी गयी लेकिन चोरों के विरुद्ध आजतक कोई प्रशासनिक कार्यवाही नही हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दांगी दरवाजे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन वो भी शोपीस बने हुए हैं  जो वह भी बंद स्थिति में है ऐसे में पुलिस प्रशासन को चोरों ने खुली चुनौती की चेतावनी दी है अब देखना है प्रशासन चोरों को पकड़ने में कामयाब होता है  या नाकाम।

पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह सहित कांग्रेसियों ने सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष रामचन्द्र सेन को श्रद्धांजलि अर्पित की

माचलपुर/राजगढ़ -  माचलपुर नगर के सर्राफ कंपलेक्स में पूर्व ऊर्जा मंत्री  प्रियव्रत सिंह के नेत्रत्व में  कांग्रेसियों ने दी सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष रामचन्द्र सेन को श्रदंजलि  रामचंद्र सेन की कुछ दिन पूर्व अपने घर की छत से पैर फिसलने के चलते गम्भीर चोटे आने से उन्हें राजस्थान झालावाड़ के स्वस्थ केंद्र पर एडमिट किया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी जिस पर आज गुरुवार नगर के सर्राफ कंपलेक्स पर सभी कांग्रेसियों ने एकत्रित होकर श्रद्धांजलि दी! इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने रामचन्द्र सेन की कांग्रेस पार्टी व अन्य समाज सेवा में उनके निस्वर्थ सेवा देने की बात कही इस अवसर पर नगर कांग्रेस अधयक्ष आशीष सर्राफसर्राफ, ब्लाक अधयक्ष यशवंत सिंह गुर्जर, हांजी यासीन कम्पोटर, धर्मेंद गोयल ,हरिसिंह चाड़, बलवंत सिंह गुर्जर ,दयाराम राठौर, मोहन राठौर ,शिव पसाद राठौर, श्याम बैरागी ,मुन्ना हामिद अली ,आकाश शर्मा ,मदन लाल गुर्जर, रामबाबू राठौर, देवीलाल गुजर्र ,देवेन्द सोनी ,रामबाबू गोड़ आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे! 

इधर स्वास्थ्य सेवाए बेहतर करने के लिए कर रहे थे बैठक उधर महिला ने टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म

सारंगपुर/राजगढ़  -  राजगढ़ जिले के सारंगपुर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का आज सबसे बड़ा मामला सामने आया। सारंगपुर अस्पताल में जब सीएमएचओ एस यदु सारंगपुर बीएमओ डॉ शेख जलालउद्दीन खान की मौजूदगी में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने के लिए समीक्षा बैठक कर रहे थे, तभी एक महिला ने इसी अस्पताल के टायलेट में एक नवजात शिशु को जन्म दिया। वह दर्द से तड़पती रही, प्रसव के दाैरान खून अधिक बह जाने के बाद उसे शाजापुर रैफर किया गया है। थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नवजात शिशु आईसीयू वार्ड में रखा गया है।

08 वर्ष से गो वंश अपराध के 02 प्रकरणों में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार,

सारंगपुर/राजगढ़ -  सारंगपुर पुलिस ने 08 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है  माननीय न्यायालय सारंगपुर के प्रकरण क्रमांक 74/12  धारा 429, 295 भादवी   एवं  75/12 धारा 429 , 295 भादवी व गोवंश एक्ट में 08 वर्ष से फरार आरोपी बल्ला उर्फ शरीफ पिता सत्तार खां निवासी ग्राम मुडलाय थाना अकोदिया जिला शाजापुर को थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्ववारा गठित टीम द्वारा मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना पर  कसाईबाड़ा सारंगपुर से गिरफ्तार कर किया गया, उक्त आरोपी काफी समय से पुलिस की नजरों से बचता चला आ रहा था, आरोपी को दिनांक 25/06/20 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया  गया। पुलिस टीम में  प्रधान आरक्षक अनिल सिसोदिया,  प्रधान आरक्षक जव सिंह परमार , आरक्षक संजय चौहान , आरक्षक दिवाकर वर्मा , आरक्षक चालक गजेंद्र राठौर  महत्वपूर्ण योगदान रहा  है!