सारंगपुर/राजगढ़ - सारंगपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम मऊ वेयरहाउस के पीछे से अवैध शराब का विक्रय करते एक व्यक्ति को पकड़ा, उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शेर सिंह पिता मोती सिंह कंजर निवासी ग्राम कंजर पुरा थाना पचोर जिला राजगढ़ होना बताया व उसके पास रखी प्लास्टिक की केन को चेक किया तो 2 कैन में 82 लीटर हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब पाई गई कुल 82 लीटर अवैध शराब कीमती ₹41000 विधिवत मौके पर से पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 340/20 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। कार्यवाही में उप निरीक्षक अंकुर चौबे , आरक्षक 267 नवीन , आरक्षक 354 श्याम शर्मा , म आर 738 अनिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है!
Comments
Post a Comment