जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते अधिकाँश क्षेत्र में जल भराव
बडवाह - मानसून अभी पूरी तरह सक्रीय भी नहीं हुआ और थोड़ी सी बारिश ने कालोनियों में रहने वालों का जीना दूभर कर दिया! समुचित जल निकासी के प्रबंध न होने से क्षेत्र की कई कालोनियों में खाली प्लाटों और मार्गों पर वर्षाजल भर गया! निचली बस्तियों में रहनेवाले मजदुर वर्ग के घरों तक भी बारिश का पानी घुस गया! क्षेत्र की सरस्वती नगर, पटवारी कालोनी, नर्मदा नगर, रेवा नगर सुराना नगर, गौरव नगर टावरबेड़ि बजरंग घाट समेत कई इलाकों में वर्षाजल ने जनजीवन दुश्वार कर दिया! क्षेत्र में कई वर्षों से जल निकासी (ड्रेनेज) व्यवस्था बेतरतीब होने से नगरीय और क़स्बा पंचायत क्षेत्र के कई इलाकों में जलभराव की स्थितियां निर्मित होती आ रही है! कुछ वर्षो पूर्व पूर्व सांसद श्री मोघे ने ड्रेनेज की समस्या पर ड्रेनेज लाइन के निर्माण के लिए निर्देशित किया था परन्तु यह अभी भी निर्माणाधीन है! फलस्वरूप कई क्षेत्रो में आवागमन तक बाधित हो रहा है! कीचड़ और मच्छरों की समस्या से जूझ रहे रहवासी कार्यालय और अस्पतालों के चक्कर लगाते लगाते नाउम्मीद होने लगे है आश्चर्य है की बरसों से हो रही समस्या पर अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया! ना ही कालोनीयों की स्वीकृति देते समय इस और ध्यान दिया गया कस्बा पंचायत में अभी भी कई कालोनियां हस्तांतरण की राह तक रही है! कुछ दिनों पूर्व हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के रहवासियों ने तहसीलदार से आक्रोशित स्वर में ड्रेनेज की शिकायत की थी जिस पर संज्ञान लेते हुए खंडवा नाका क्षेत्र स्थित नाले की खुदाई करके अपने कर्तव्य की इतीश्री कर ली परन्तु सम्स्य केवल खुदाई से हल होने वाली नहीं है इसके लिए समुचित योजना बनाकर ड्रेनेज निर्माण कर जल निकासी के उचित प्रबंध करने होंगे
Comments
Post a Comment