बड़वाह - नगर में फिर कोरोना अटैक गुरुवार शाम आई रिपोर्ट में नगर के कपड़ा व्यापारी यूसुफ पिता इस्माइल और नपा कर्मचारी मौजीलाल संक्रमित पाए गए प्रशासन ने दोनों के निवास को सेनेटाइज कर केंटेन्मेंट ज़ोन बना दिया है इनकी ट्रेवल हीस्ट्री की जानकारी ली जा रही है अब तक खुद को सुरक्षित महसूस करनेवाला नगर एक साथ दो संक्रमितों के मिलने से एक बार फिर से डर से सहम गया है वहीं बाज़ारों में बिना मास्क घुमनेवाले 45 लोगो पर नगरपालिका ने चालानी कार्यवाही की पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन से अब भी नागरिको को परहेज है संक्रमितों के मिलने बाद अब नगर फिर से असुरक्षित हो गया है संक्रमण की पुष्टि के बाद नगरपालिका के सभी कर्मचारियों की जांच की गई और कुछ के सैम्पल भी लिए गए, अनलॉक 1 के समय सभी कार्यालयों को यह निर्देशित किया गया था कि प्रतिदीन जांच के बाद ही कार्य आरंभ करें परंतु नगर पालिका में ऐसी कोई व्यवस्था नजर नही आई और तो और सेनेटाइजर से हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन भी नही हो रहा है ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा
नपा में नहीं है सुरक्षा उपकरण व सामग्री
हमारे संवाददाता ने जब नगर पालिका से कोरोना से सुरक्षा की जानकारी ली तो नपा के स्वच्छता निरीक्षक रमेश हिरवे ने बताया की परिसर में सभी कर्मचारियों को सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है परन्तु संवाददाता के समक्ष ही कर्मचारी एक दुसरे से सेनेटाइजर मांगते नजर आये इसके अलावा कार्यालय में प्रवेश से पूर्व सभी कर्मचारियों एवं आमजन का सामान्य परिक्षण एवं अन्य सुरक्षा साधनों की जानकारी पर श्री हिरवे ने बताया की उच्चाधिकारियों से मांग की गयी शीघ्र ही उपलब्ध कराइ जावेगी परन्तु संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा तो निकाय कर्मचारियों पर ही मंडराता है ऐसे में कार्यालय की सुरक्षा में साधनों की अनुपलब्धता भारी चूक बन सकती है
Comments
Post a Comment