हरदा - हरदा में शनिवार को 2 कोरोना मरीज की पुष्टि जिसमे एक मानपुरा का व्यक्ति संक्रमित पाया गया और एक महिला सिंधी कालोनी क्षेत्र से इसके बाद प्रसाशन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया वही बड़ी सिंधी कालोनी में महिला के कोरोना पॉजीटीव होने के बाद नए कंटेंमेंट एरिया बनाये गए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अनुराग वर्मा ने हरदा के सिंधी कालोनी, डॉ. राजेन्द्रप्रसाद वार्ड एवं वार्ड क्र. 18 में एक कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने पर सिंधी कालोनी, डॉ. राजेन्द्रप्रसाद वार्ड एवं वार्ड क्र. 18 (1000 वर्ग मीटर) हरदा को कन्टेन्मेन्ट एरिया घोषित किया है। कन्टेन्मेन्ट एरिया के सभी घरों का सर्वे स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार मेडिकल टीम द्वारा किया जायेगा।
ये क्षेत्र बफ़र ज़ोन बनेंगे...
सिंधी कालोनी क्षेत्र के समीप वाले क्षेत्र जैसे विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय + सनफ्लॉवर हायर सेकण्ड्री स्कूल, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड, वार्ड क्रमांक 18, सिविल लाईन्स (जिला पंचायत अध्यक्ष निवास), सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 16, सिंधी कॉलोनी, डॉ. राजेन्द्रप्रसाद वार्ड, वार्ड क्रमांक 18 एवं एल.एम.जी. कॉलोनी को बफर जोन घोषित किया गया है।
मानपुरा में कंटेन्मेंट एरिया का क्षेत्र बढ़ाया गया..
हरदा शहर के मानपुरा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए जाने पर कंटेन्मेंट एरिया का क्षेत्र बढ़ाया गया है। मानपुरा मोहल्ला वॉर्ड नम्बर 13 ( 7500 वर्ग मीटर) को पूर्व में कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया था। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए मानपुरा मोहल्ला वॉर्ड नम्बर 13 (8500 वर्ग मीटर) क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया है।
Comments
Post a Comment