कन्नौद - नगर के समीप भोपाल-खंडवा मार्ग स्थित जंजालखेड़ी घाट पर आज सुबह देवास से चावल लाद कर ला रहा ट्रक अचानक मोड़ पर कमानी पत्ते टूट जाने से पलटी खाकर खंती में जा गिरा जिससे ट्रक में रखे चावल बिखर गए वही ड्राइवर क्लीनर ट्रक पलटी खाने के बाद सुरक्षित बाहर निकल आए। यह स्मरण रहै आष्टा से कन्नौद के मध्य सिया घाट 5 किलोमीटर लंबा होकर घाट में कई अंधे मोड़ है जहां पर सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग भी नहीं लगी है जबकि यह मार्ग स्टेट नेशनल हाईवे के अंतर्गत आता है जो राजगढ़ ब्यावरा होते हुए राजस्थान और उत्तर प्रदेश को महाराष्ट्र और गुजरात से सीधा जोड़ता है इस कारण इस मार्ग पर वाहनों का दबाव रहता है जबकि आष्टा से कन्नौद कुल दूरी 45 किलोमीटर के मध्य 3 घाट इस मार्ग पर आते हैं और तीनों घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से कोई इंतजाम नहीं किया गया है जिससे कभी भी इस मार्ग पर भयावह दुर्घटना घटित हो सकती है प्रदेश शासन अभिलंब इस ओर ध्यान देकर सुरक्षात्मक कदम उठाएं अन्यथा कभी भी कोई बड़े हादसा घटित हो सकता है ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment