चीनी माल पर आयात शुल्क में भारी कटौती करने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ का महाराजा मंडल ने किया पुतला दहन
देवास - चीन के माल के आयात शुल्क में भारी कटौती करके तत्कालीन केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने भारत के व्यापार को बर्बाद करने की साजिष रची गई थी, इस साजिष के विरोध में महाराजा मंडल के मंडलाध्यक्ष अजय पंडित के नेतृत्व में पूर्व वाणिज्य मंत्री कमलनाथ का पुतला दहन आज दोपहर 12.00 बजे उज्जैन स्थित जी.डी.सी. कॉलेज के सामने किया गया।
पुतला दहन के पूर्व कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मंडलाध्यक्ष अजय पंडित ने बताया कि कमलनाथ ने चीनी कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए देष व प्रदेष के छोटे कारिगारों, कारोबारियों की रोजी रोटी छिन ली है यह कृत्य देष के प्रति अपराध और गद्धारी है। इस अवसर पर भाजपा जिला संयोजक जुगनू गोस्वामी, नगर उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह ठाकुर, संजू दायमा, बाबु यादव, मनोज पटेल, हरिष देवलिया, गुणपालसिंह पंवार, जितेन्द्र जायसवाल, मनोज साहु, लाखनसिंह राजपूत, बुथ प्रभारी राकेष पंवार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी मंडलध्यक्ष अजय पंडित ने दी।
Comments
Post a Comment