खबर छपी तो 1 दिन गश्त की, दूसरे दिन से फिर गायब
कन्नौद - नगर में अब कोरोना वायरस का भय नहीं रहा मन मर्जी से घूमो फिरो झुंड बनाकर खड़े रहो अब पुलिस नहीं आयेगी कारण पुलिस को सुस्ती वायरस लग चुका हे और थानै में सभी लाकडाउन है। इस और पत्रकारों ने एडिशनल एसपी श्री सूर्यकांत शर्मा को भी अवगत कराया और अखबारों के माध्यम से भी ध्यान दिलाया असर एक दिन हुआ फिर गस्त गायब हो गई मुख्य मार्ग वाहनों से पटा पड़ा है सड़क पर भारी भीड़ रहती है सौ लोगों में दस लोग मास्क लगाते दिखते हैं कोई देखने सुनने वाला नहीं है ना तो दुकानों पर कार्क्यायवाही हुई और ना ही स्थानीय निकाय ने बिना मास्क घुमने वालों पर चालानी कार्यवाही की ऐसे में सामुदायिक संक्रमण का खतरा बना रहेगा एडिशनल एसपी श्री शर्मा इस ओर ध्यान देकर स्वयं की निगरानी में गस्त शुरू करायेगे।
Comments
Post a Comment