हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में शिवराज मामा भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री जोशी के स्मारक का करेंगे शिलान्यास
हाटपिपलिया - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अगले माह प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री कैलाश जी को जोशी के मूर्ति का लोकार्पण करने के लिए हाटपिपलिया आ रहे हैं कयास लगाए जा रहे हैं उसी दिन श्री चौहान क्षेत्र को कई नई सौगात भी दे सकते हैं क्योंकि क्षेत्र में उपचुनाव होना है यह सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की श्रेष्ठ सीट है। नगर में श्री चौहान के आने की खबर के बाद संभाग स्तर के अधिकारियों ने भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया कमिश्नर एवं डीआईजी ने विगत दिनों उपचुनाव की स्थिति के जानने के बहाने आगामी तिथि में मुख्यमंत्री के आने की तैयारी का भी जायजा लिया और जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर समय पूर्व सभी तैयारी करने के आदेश दिए गये । स्मरण रहे हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र विधायक द्वारा इस्तीफा देने के कारण रिक्त हो गई है वहां पर अगले माह ही चुनाव होना है इसको लेकर प्रदेश सरकार सभी 24 विधानसभा सीटों पर अपनी नाकेबंदी करने में जुटी है इसी के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान का दौरा निश्चित किया गया है!
Comments
Post a Comment