इंदौर - संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने इंदौर जिले के 12 सीबीएसई स्कूलों की मान्यता निरस्त की है। वर्ष 2021-22 के लिए मान्यता व नवीन मान्यता के लिए संयुक्त संचालक के पास 24 स्कूलों के आवेदन पहुंचे थे। इसमें नवीन मान्यता के साथ नवीनीकरण के प्रकरण भी थे। इन आवेदनों के आधार पर संयुक्त संचालक ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की निरीक्षण टीम का गठन किया। इस निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही मान्यता निरस्त की गई। जिन स्कूलों की मान्यता निरस्त हुई है, वे आयुक्त लोक शिक्षण के समक्ष अपील कर सकते हैं। सीबीएसई ने पिछले वर्ष से नवीन मान्यता और नवीनीकरण के लिए संयुक्त संचालक को स्कूलों को मान्यता (निरीक्षण-परीक्षण) देने की जिम्मेदारी दी है। संयुक्त संचालक द्वारा आगामी शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए स्कूल परिसर में निर्धारित मापदंड पूरे होने पर मान्यता देने की अनुशंसा की जा रही है। संयुक्त संचालक मनीष वर्मा के मुताबिक जांच दलों के निरीक्षण में स्कूलों में कई खामियां पाई गईं। दलों ने लॉकडाउन के पहले मार्च में स्कूलों का निरीक्षण किया था, जबकि कुछ स्कूलों का निरीक्षण लॉकडाउन खुलने के बाद इसी माह किया गया।
ये मिली खामियां
- कुछ स्कूलों की बाउंड्रीवॉल नहीं बनी हैं।
- एक भवन में स्कूल के साथ कॉलेज का संचालन किया जा रहा है।
- कई स्कूल परिसर में खेल मैदान भी नहीं है।
- कई स्कूलों ने भूमि की लीज डीड भी रजिस्टर्ड नहीं कराई या उनकी लीजडीड की अवधि खत्म हो चुकी है।
Comments
Post a Comment