भाजपा और कांग्रेस के नेता कार्रवाई की मांग लेकर जूनी इंदौर थाने पर जमा हो गए।
इंदौर - सिंधी कॉलोनी स्थित चौराहे पर शनिवार शाम कांग्रेस नेता को पीट दिया गया। मामला व्यापारी संघ अध्यक्ष बदलने और नई नियुक्ति को लेकर कहासुनी से शुरू हुआ जो मारपीट में बदल गया। पिटाई करने वालों में पूर्व महापौर मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य और अन्य भाजपा नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। बाद में भाजपा और कांग्रेस के नेता कार्रवाई की मांग लेकर जूनी इंदौर थाने पर जमा हो गए। सिंधी कॉलोनी व्यापारी संघ में कांग्रेस नेता गोपाल कोडवानी अध्यक्ष हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार शाम व्यापारी बाजार स्थित जूस की दुकान के बाहर बैठकर संघ को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस संघ में अध्यक्ष कांग्रेस नेता है, लेकिन सचिव खेमचंद शादीजा भाजपा से जुड़े हैं। शनिवार को कुछ व्यापारियों ने प्रस्ताव रखा कि अध्यक्ष पद पर किसी भाजपा समर्थक नेता को ही बैठाना चाहिए। इस दौरान कुछ लोगों ने ललित पारानी का नाम सामने रख दिया। हालांकि भाजपा के मंडल अध्यक्ष सचिन जेसवानी ने ही पारानी के नाम का विरोध कर दिया। व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का मामला गौड़ और लालवानी खेमे के विरोध की बहस में बदलने लगा। बाद में वहां एकलव्य गौड़ भी पहुंचे। उन्होंने सदस्य व्यापारियों को कोडवानी को हटाने के लिए कहा। साथ ही कहा कि पारानी के बजाय किसी और को अध्यक्ष बनाया जाए। इसी दौरान बहस शुरू हुई। कोडवानी ने एकलव्य को कुछ कहा और थोड़ी देर में ही सड़क पर मारपीट हो गई।
बंद करवा दिए सीसीटीवी कैमरे
मारपीट के दौरान दुकानों के सीसीटीवी कैमरे भी बंद करवा दिए गए। पिटाई से नाराज कोडवानी समर्थकों को लेकर जूनी इंदौर थाने पहुंच गए। बाद में कांग्रेस के नेता सुरजीत चड्ढा, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल व अन्य भी पहुंच गए। दूसरी ओर से भाजपा नेता एकलव्य गौड़ भी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। थाने के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।
Comments
Post a Comment