कांटाफोड़ - लोहारदा सोसाइटी के अंतर्गत जब किसान ने अपने पास बुक मैं एंट्री कराई तो पता चला कि उसके खाते मैं पहले तो पन्द्रह हजार रुपये डाले गए व दो दिन बाद वह राशि खाते से फर्जी तरीके से निकाल ली गई। कांटाफोड़ के समीप लोहारदा के रहने वाले किसान गबुलाल पिता बोन्दर व उनके परिवार ने उक्त आरोप लोहारदा सोसाइटी व कांटाफोड़ सेवा सहकारी बैंक संस्था पर लगाए हैं। प्रार्थी ने इस संबंध मे जिलाधीश महोदय,अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद, तहसीलदार सतवास, मुख्य प्रबंधक जिला सहकारी सहकारी केंद्रीय बैंक देवास को भी आवेदन प्रतिलिपी देकर फर्जीवाड़े मैं लिप्त संस्था के कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है। दरअसल लोहारदा के किसान के कहना हैं कि उसका बचत बैंक खाता जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित शाखा कांटाफोड़ मैं हैं मेरे खाता क्रमांक से दिनांक 5 साथ 2019 को फर्जी तरीके से ₹15000 की राशि निकाल ली गई उक्त राशि मेरे द्वारा नहीं निकाली गई दिनांक 12 एक 2020 को मुझे जानकारी मिली की पासबुक में एंट्री के बाद 3-7-2019 को ₹15000 मेरे खाते में लोहारदा सोसायटी द्वारा डाले गए और 15-7-2019 को किसी व्यक्ति द्वारा खाते से उक्त राशि फर्जी तरीके से निकाल ली गई। दिनांक 17/6/20 को मैं मेरे पुत्र देवेंद्र व नाती रिषभ के साथ बैंक मैं गया व शाखा प्रबंधक से बात की उन्होंने हमें विड्राल फार्म दिखाया जिसमे इंग्लिश मैं s/o लिखा पाया गया चुकी मुझे इंग्लिश आती ही नही है व हस्ताक्षर भी बनावटी थे। अब प्रश्न यह उठता है कि जब उक्त किसान द्वारा ना तो अपने खाते पर ऋण लिया गया तो फिर ₹15000 की राशि उक्त खाते में डाली कैसे गई और डाली गई तो 2 दिन बाद ही फर्जी तरीके से निकाल ली कैसे गई। थका हुआ किसान अब आवेदन लेकर अधिकारियों तक पहुंच रहा है लेकिन उसके बावजूद अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment