खातेगांव के 21 कोरोना मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर लौटे अपने घर,
स्वागत सम्मान समारोह के साथ किया 13 वर्षीय बालक को विदा
कन्नोद - . कोरोना संक्रमण वायरस से आमजन को सुरक्षित रखने वाले शासकीय सेवक कोरोना योद्धाओ का साहू समाज ने छात्रावास परिसर में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। साहू समाज के अध्यक्ष राम चंद्र साहू ,सचिव पत्रकार प्रदीप साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार राधा महंत, सीएमओ आनंदी लाल वर्मा ,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ गणपत सिंह बघेल, अनुराग बागडे, डॉ अंकुर राठौर, सब इंस्पेक्टर अरविंद भदौरिया, नोडल अधिकारी सतीश लोदवाल, विक्रम सिंह वर्मा, कोरोना केंद्र इंचार्ज रंजना साहू,आनंद करपे, चंद्रशेखर बघेल, संदीप मेहता,अभिषेक तिवारी ,राजेंद्र चौहान लखन पवार,स्वास्थ्य विभाग ,शैलेंद्र सारवान आदि कोरोनावायरस के साथ ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए एक 13 वर्षीय बालक जो पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर आज अपने घर लौट रहा था। साहू समाज के द्वारा शाल श्रीफल से सभी कोरोना योधाओ को सम्मानित किया इस अवसर पर सीतारामसाहू,हेमंतसाहू ,महेशसाहू ,योगेश साहू ,नर्मदा प्रसाद साहू ,पत्रकार पुनीत जैन जितेंद्र शर्मा ,सुनील अग्रवाल ,आशीष जयसवाल, सुनील यादव ने साहू समाज की ओर से सभी का पुष्प हार पहना कर अभिनंदन किया । कोरोना के इस संकट के दौर में अपनी अमिट सेवा देने वाले कोरोना सेवकों का साहू समाज खातेगांव की ओर से किये गये अभिनंदन समारोह के आयोजन मैं शामिल हुए सभी सेवकों का साहू समाज की ओर से अध्यक्ष रामचंद्र साहू ने आभार व्यक्त किया, और कहा कि सेवा कार्य करने वालों का समाज की ओर से सम्मान होना चाहिए विषम परिस्थितियों में जो लोग अपनी जान की चिंता किए बिना आमजन की सेवा कर रहे हैं ,ऐसे शासकीय सेवकों का सम्मान करके साहू समाज गौरानवित्त महसूस करता है l
Comments
Post a Comment