बुरहानपुर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा पावरलूम सेंटर है. यहां 50 हजार पावरलूम हैं, जिस पर बुनकर रोजाना 40 लाख मीटर कपड़ा तैयार करते हैं.
बुरहानपुर - बुरहानपुर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा पावरलूम सेंटर है. यहां का सूती कपड़ा उद्योग प्रसिद्ध है. यहां 50 हजार पावरलूम हैं, जिस पर बुनकर रोजाना 40 लाख मीटर कपड़ा तैयार करते हैं. यह कपड़ा पूरे देश के साथ विदेशों में भी निर्यात होता है. इन पावरलूम पर करीब 70 हजार बुनकर और मजदूर अपना रोजगार हासिल करते हैं. वहीं करीब 2 लाख की आबादी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इसी पावरलूम उद्योग से जुड़ी है. यानी यह कह सकते हैं कि पावरलूम उद्योग बुरहानपुर की रीढ़ की हड्डी है. कोरोना महामारी के दौरान ढाई महीने के लॉकडाउन और सीमा पर चीन की हरकतों से नाराज़ बुरहानपुर के टेक्सटाइल व्यवसायी और बुनकरों ने चीन से तौबा कर ली है. ये लोग अब चीनी पावरलूम और मशीनरी का इस्तेमाल अपने व्यवसाय में नहीं करेंगे. इन व्यवसाइयों ने कपड़ा बनाने के लिए उपयोग में आने वाला धागा खरीदना पहले ही बंद कर दिया था. अब चीनी पावरलूम और मशीनरी नहीं खरीदने का फैसला किया है. ये व्यवसायी अब स्वदेशी पावरलूम और मशीनरी खरीदेंगे. इन लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान या लोकल को वोकल बनाने के मिशन में भागीदार बनने का फैसला किया है.
Comments
Post a Comment