भोपाल - इन दिनों हम महामारी के साथ ही आर्थिक संकट से भी जूझ रहे हैं। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित एक ऐसा तबका है जो सिर्फ कला के दम पर जीवन यापन करता रहा है। यह तबका कोरोना काल में आर्थिक बदहाली से भी संगर्ष कर रहा है। इन कारीगरों और कलाकारों के लिए मप्र हस्तशिल्प हथकरघा विकास निगम एक सौगात लेकर आया है। आत्मनिर्भर भारत बनाने की तर्ज पर निगम ने प्रदेश में 'शिल्प ग्राम' तैयार करने का निर्णय लिया है। शुरुआती समय में यह शिल्प ग्राम बांधवगढ़, कान्हा और पचमढ़ी में शुरू किए जाएंगे। प्रत्येक शिल्प ग्राम दो-दो हेक्टेयर की जमीन पर बनेगा और इन्हें बनाने में लगभग 10 करोड़ रुपए का खर्च होंगे।
एक साथ मिलेंगे कई तरह के शिल्प
शिल्प ग्राम में स्थानीय कलाकारों को ट्रेनिंग देकर तैयार किया जाएगा। इसके लिए कार्यशालाएं आयोजित होंगी। कलाकारों के लिए शिल्प ग्राम में ही स्टोर्स खोले जाएंगे। यहां पर लकड़ी, मिट्टी, सिरेमिक, मैटल, बांस, पत्थर आदि से तैयार किए जाने वाले शिल्पों को शामिल किया जाएगा ताकि पर्यटकों को शिल्पों में एक ही स्थान पर सभी वैराइटी मिल सके। कलाकारों के लिए शिल्पग्राम में ही ठहरने की व्यवस्था भी होगी। ताकि कार्यशाला में हिस्सा लेने पहुंचे कलाकारों को कोई परेशानी न हो।
शिल्प ग्राम के लिए स्थान की तलाश
हस्तशिल्प हरकरघा विकास निगम के आयुक्त राजीव शर्मा ने बताया कि यह भारत सरकार के आयुक्त के सहयोग से यह योजना बनाई गई है। इसके अलावा हमने जिला कलेक्टरों को चिट्ठी लिखी है कि वे निगम को ऐसे स्थान तलाश कर बताएं जहां यह शिल्प ग्राम बनाए जा सकते हैं। इसके लिए यह स्थान मुख्य सड़क पर हो और पर्यटकों का आना जाना रहता हो। हमने फिलहाल तीन स्थानों का चयन किया है। यहां मिलने वाले रिस्पॉन्स के आधार पर अन्य स्थानों पर शिल्पग्राम तैयार करने के बारे में विचार किया जाएगा।
शुरू होगा मृगनयनी का वर्चुअल शो रूम
हस्तशिल्प हथकरघा निगम के जनरल मैनेजर महेश गुलाटी कहते हैं कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए हम वर्चुअल मॉल्स की तर्ज पर वर्चुअल मृगनयनी स्टोर शुरू करने जा रहे हैं, जिसका काम शुरू हो चुका है। अन्य वेबसाइट पर प्रोडक्ट सर्च करने पड़ते हैं। हमने वर्चुअल शो रूम डिजाइन किया है, जो कि थ्री डी फार्म में होगा। यदि ग्राहक कोई प्रोडक्ट का चयन करता है तो स्टोर मैनेजर को ग्राहक के चयन का मैसेज चला जाएगा। मैनेजर ग्राहक को संपर्क करके पुष्टि करेगा उक्त सामग्री खरीदना चाहते हैं या नहीं। यदि डिलिवरी के बाद प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो तुरंत ही लौटा सकते हैं। भोपाल से शुरू करते हुए हर शहर में वर्चुअल शो रूम शुरू होंगे। आपके ही शहर में डिलिवरी और रिप्लेसमेंट जल्दी हो जाया करेंगे।
Comments
Post a Comment