दो बारिश में हुआ डामर गायब, जनता हो रही परेशान,
रोड की दुर्दशा के लिए पार्षद को ठहराया जुम्मेदार दी आंदोलन की चेतावनी
नेता, अधिकारीयो की कुम्भकर्णीय नींद के चलते मुखर्जी नगर के रहवासी गड्ढे भरने करने को मजबूर
देवास - पिछली बार की तरह इस बार भी रहवासी सड़क को लेकर स्थानीय जनता परेशान होते नजर आ रहे है नगर निगम द्वारा कालोनियों में बारिश को लेकर कुछ भी कार्य नही कराया जा रहा है मुखर्जी नगर में एम आर रोड़ पर बारिश के कारण गड्ढे हो गए है जिसके चलते आने जाने वाले लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है रहवाशीयो ने वार्ड के पार्षद को जिम्मेदार ठहराते हुवे आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है । परेशान रहवासियों ने आपसी जन सहयोग से कालोनियों में सड़कों पर हो रहे गड्ढो मैं मुरम डलवाया गया रहवासियों का आरोप है कि नगर निगम सिर्फ नाम की है नगर निगम है देवास शहर के कॉलोनी वासियों के लिए किसी प्रकार की भी कोई व्यवस्था नहीं कराई है रहवासियों ने नगर निगम के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कालोनियों में नगर निगम द्वारा कार्य नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे
Comments
Post a Comment