पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह सहित कांग्रेसियों ने सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष रामचन्द्र सेन को श्रद्धांजलि अर्पित की
माचलपुर/राजगढ़ - माचलपुर नगर के सर्राफ कंपलेक्स में पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के नेत्रत्व में कांग्रेसियों ने दी सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष रामचन्द्र सेन को श्रदंजलि रामचंद्र सेन की कुछ दिन पूर्व अपने घर की छत से पैर फिसलने के चलते गम्भीर चोटे आने से उन्हें राजस्थान झालावाड़ के स्वस्थ केंद्र पर एडमिट किया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी जिस पर आज गुरुवार नगर के सर्राफ कंपलेक्स पर सभी कांग्रेसियों ने एकत्रित होकर श्रद्धांजलि दी! इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने रामचन्द्र सेन की कांग्रेस पार्टी व अन्य समाज सेवा में उनके निस्वर्थ सेवा देने की बात कही इस अवसर पर नगर कांग्रेस अधयक्ष आशीष सर्राफसर्राफ, ब्लाक अधयक्ष यशवंत सिंह गुर्जर, हांजी यासीन कम्पोटर, धर्मेंद गोयल ,हरिसिंह चाड़, बलवंत सिंह गुर्जर ,दयाराम राठौर, मोहन राठौर ,शिव पसाद राठौर, श्याम बैरागी ,मुन्ना हामिद अली ,आकाश शर्मा ,मदन लाल गुर्जर, रामबाबू राठौर, देवीलाल गुजर्र ,देवेन्द सोनी ,रामबाबू गोड़ आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे!
Comments
Post a Comment