कांटाफोड़ - नगर में तीन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की निधि से मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री दीपक जोशी विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे के द्वारा किया गया सरस्वती शिशु मंदिर मैं सांसद श्री चौहान द्वारा ₹500000 का नवीन कक्ष निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया वही सभी अतिथियों ने माली समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण बस स्टैंड पर माता मंदिर के समीप परिक्रमा वासियों के लिए कक्ष निर्माण का भूमि पूजन किया सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर एक ऐसा संस्थान है जहां शिक्षा व्यापार नहीं है यहां पर बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं विधायक कन्नौजे ने कहा कि विद्यालय परिवार के आग्रह पर सांसद महोदय दिल्ली से यहां सीधे आए हैं कार्यक्रम के विशेष अतिथि सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि मां नर्मदा की कृपा से अभी बागली विधानसभा में कोरोनावायरस नहीं आया लेकिन हम सभी को सावधान रहना है तथा शासन व प्रशासन के निर्देशों का पूर्ण पालन करना है उन्होंने कहा कि चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग तथा हाथ को बार-बार धोने से कोरोना के कीटाणु नष्ट हो जाते हैं इस महामारी में सुरक्षा ही बचाव है सांसद श्री चौहान ने पहले भी सरस्वती शिशु मंदिर में ₹500000 भवन निर्माण के लिए दिए थे जिसका भी भवन बनकर तैयार हो चुका है कांटाफोड़ में हुए इस कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष महेश दुबे जिला योजना सांसद प्रतिनिधि पोपेंद्र सिंह बग्गा मंडल अध्यक्ष सुनील पटेल बागली मंडल अध्यक्ष टिकेंद्र प्रताप सिंह सतवास मंडल अध्यक्ष सोहन पटेल जय प्रकाश शर्मा विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम बियानी डॉक्टर बीपी मालवीय अजय सिंगी सत्यनारायण बंधु संतोष चौबे मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश घावरी सत्यनारायण शर्मा आशुतोष पाराशर रतनलाल गोमलाडू ओम जयसवाल सुशील पंसारी रणछोड़ किराड़े प्रिंस भाटिया संजय गुप्ता राज टूटेगा बलदाऊ दुबे शैंकी भाटिया दिलीप अग्रवाल मनोज तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता माली समाज के लोग बस स्टैंड परिसर के व्यापारी व सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक शिक्षिकाएं समिति सदस्य तथा वरिष्ठ जन उपस्थित थे
विधायक ने भी दिए 1-1 लाख रुपए
विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे के द्वारा गोविंद नगर स्थित नर्मदा मंदिर मैं शेड निर्माण एवं शीतला माता मंदिर मैं भी टीन शेड निर्माण हेतु 1-1 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश घावरी को विधायक कन्नौजे ने कार्यक्रम के दौरान दिए
Comments
Post a Comment