कन्नोद - कोरोना माहवारी के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में मदद करने के लिए कन्नोद नगर के युवा रोबोटिक इंजीनियर धीरज शर्मा ने एक डिवाइस बनाया है यह डिवाइस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर तुरंत अलर्ट कर देता है धीरज ने बताया कि यह डिवाइस लोगों को एक दूसरे से 2 गज दूरी बनाए रखने में सहायता करेगा यदि कोई व्यक्ति जिसके पास यह डिवाइस है उसके पास आता है तो वह डिवाइस रेट लाइट के साथ बिप की आवाज देता है इसमें उस व्यक्ति को यह पता चल जाता है कि अन्य व्यक्ति तय दुरी से ज्यादा निकट है दूरी सामान्य होने या अन्य व्यक्ति के दूर हो जाने पर ग्रीन लाइट चालू हो जाता।।
माचिस की डिब्बी के आकार का या डिवाइस
यह डिवाइस लगभग माचिस की डिब्बी के आकार का है इसे चार्जिंग और सेल दोनों के माध्यम से चलाया जा सकता है इसको बनाने में मात्र ₹1000 का खर्च आया है इस सामग्री से बनाया अल्ट्रासोनिक सेंसर एलईडी लाइट बाजार माइक्रोकंट्रोलर एवं सेल की मदद से यह डिवाइस तैयार कीआ गया है
Comments
Post a Comment