Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

नेशनल हाईवे 59A नेमावर थाने से जैन मंदिर तिराहे तक क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे ने यातायात बंद करने के लिए लिखे पत्र 

नेमावर -   इंदौर से बेतूल नेशनल हाईवे 59ए सतत हो रही बारिश से अनेक जगह से उखड़ चुका है इसको लेकर अधिकारियों ने थाना नेमावर एवं हंडिया को एक पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से यातायात के लिए कन्नौद से तथा हरदा से बंद करने के लिए कहां है पत्र में यह विशेष रूप से उल्लेख किया है की पुलिस थाना नेमावर से जैन मंदिर तिराहे तक रोड नीचे से खोखला हो गया है इससे कभी भी गंभीर घटना हो सकती है इसको देखते हुए तत्काल कन्नौद से हरदा जाने वाले वाहनों को आष्टा होते हुए भेजा जाए इसी के साथ हरदा से इंदौर की ओर जाने वाले वाहनों को रोक कर अन्य यंत्र मार्ग से भेजा जाए जैसे ही यह पत्र दोनों पुलिस थानों को मिला वैसे ही पुलिस प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से मार्ग बंद कर दिया है अब इंदौर से हरदा जाने वाले वाहनों को कन्नौद से आष्टा वहां से भोपाल होते हुए होशंगाबाद मार्ग पर से जाना होगा करीब 200 किलोमीटर का फैर खा कर वाहन हरदा पहुंच सकेंगे। जो वाहनों को बेतूल या जबलपुर कटनी जाना है वह वाहन खातेगांव संदलपुर से नसरुल्लागंज मार्ग में एक पुल क्षतिग्रस्त होने से यह मार्ग भी पिछले 3 माह से बंद पड़ा है इस कारण उस मार्ग के जाने वा...

नेशनल हाइवे 59 पर से आवगमन बंद हुआ, नर्मदा ब्रिज से सटे मार्ग हुए छतिग्रस्त, 10 से 15 दिन लग सकते है सुधार में

हरदा -  हरदा जिले के हँड़िया नेमावर पर बने नर्मदा ब्रिज की हालत इस बरसात में जर्जर जैसी हो गई है कुछ दिन पहले करीब 100 गड्ढे लोक निर्माण विभाग द्वारा भरे गए थे पर लगातार बारिश व आवगमन से पुल पुनः छतिग्रस्त अवस्था सा भी दिखाई दे रहा है लेकिन एसडीओ लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग ने लिखित में थाना नेमावर जिला देवास तथा थाना हंडिया जिला हरदा पुलिंस को लिखकर दिया है कि थाना नेमावर से पुल तक रोड काफी डैमेज है अंदर से पोला हो गया है, उसे सुधारने में क़रीब 10 से 15 दिन लग सकते है। इस दौरान कोई दुर्घटना नहीं हो इसलिए मार्ग के इस भाग को बंद करना आवश्यक है । इस कारण इस मार्ग को बंद रखने का पत्र अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग उप संभाग कन्नौज द्वारा थाना प्रभारी नेमावर एवं हडिया को आज दिया गया है। इसलिए सारे वाहन कन्नौज सांई तिराहे से आष्टा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।  नेशनल हाईवे एनएच 59 पर आवागमन हुआ बंद हरदा एसपी  मनीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीओ एनएच आदेश अग्रवाल ने थाना हंडिया में लिखित आवेदन  देकर यह सूचित किया है कि जैन मंदि...

मौत के सौदागरों पर कानूनी कार्रवाई कब?? किसी बड़े हादसे के बाद जागेगा आबकारी विभाग

कच्ची शराब बेचने वालों पर कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं कमलापुर - नगर में अवैध कच्ची शराब का कारोबार बेखौफ होकर संचालित किया जा रहा है और ऐसा नहीं की इसकी जानकारी प्रशासनिक अमले को नहीं फिर इन मौत के सौदागर पर कार्रवाई क्यों नहीं, पिछले माह पंजाब में इसी जहरीली शराब ने 104 लोगों की जान ले ली थी क्या हम उसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं। नगर कमलापुर में स्थानीय पुलिस चौकी से महज 700 मीटर की दूरी पर बागरी पुरा, चमारपुरा, गवली चौक, इत्यादि जगह कच्ची शराब का धंधा संचालित किया जा रहा है। परंतु इन पर कार्रवाई नहीं। ऐसा नहीं कि के आला अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं हम आपको बता दें कि शासकीय शराब की दुकान पर इक्का-दुक्का लोग दिखाई देते हैं। मगर कच्ची शराब बेचने वालों के यहां पर सैकड़ों की संख्या में नौजवान तबके से लेकर बुजुर्ग तक दिखाई देते हैं कई बार देखा गया है कि कच्ची शराब पीने वाले अपनी जेब में कच्ची शराब का पाउच लेकर आते हैं और रास्ते में चलते चलते पीकर  लोगों के घरों को सामने फेंक जाते हैं। जिससे कि आमजन को काफी परेशानी हो रही है नगर के  लोगों का कहना है कि इस गोरखधंधे को बंद किया जाए ...

जिले के 57,620 किसानों के खाते में 6 सितंबर से 109 करोड़ 61 लाख ₹ जमा होंगे

हरदा जिले किसान 31 अगस्त तक फसलों का बीमा करा लेवे एव 30 अगस्त  रविवार को भी जिले के समस्त बैंक खुले रहे एव जहा जहा दिक्कत आ रही है  कृषि मंत्री कमल पटेल खुद बैंकों में निरीक्षण पर निकले है हरदा -  किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत अपनी फसलों का बीमा कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि खरीफ 2019 की बीमित फसलों के लिये प्रदेश के 20 लाख 38 हजार 982 किसानों को शीघ्र ही 4,614 करोड़ 13 लाख रूपये की राशि का भुगतान उनके खातों में किया जायेगा। मंत्री पटेल ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी फसलों का बीमा शीघ्रता से कराएँ, परेशानी आने पर अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारी से सम्पर्क करें।  इस तरह जमा होगी खातों में हर जिले में अलग अलग राशि... कार्यालय, संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी अनुसार खरीफ 2019 की बीमा राशि अन्तर्गत हरदा जिले के 57 हजार 620 किसानों को 109 करोड़ 61 लाख रूपये, राजगढ़ जिले के 2 लाख 31 हजार 769 किसानों को 427 करोड़ 37 लाख रूपये, खरगोन जिले के एक लाख 43 हजार 327 किसानों को 118 करोड़ 22 लाख रूपये, मंदसौर जि...

बिजवाड़ से सतवास मार्ग पर स्थित पीपल कोटा मे दतूनी नदी पर करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल बीच में से टूट गया

सतवास - सतवास से खातेगांव के बीच पीपल कोटा ग्राम से लगा हुआ दतूनी नदी का पुल क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते इस नदी में भी बाढ़ आई हुई थी जैसे आज पानी उतरा तो देखा यह पुल दो हिस्सों में बट चुका है एक लंबी दरार सड़क की छोर से उस छोर तक स्पष्ट देखने को मिल रही है यह सड़क एमपी एसआरटी द्वारा गुजरात की किसी कंपनी से बनवाया गया था जो पूरी तरीके से घटिया होने का सबूत अब मिल रहा है यह सड़क बने हुए अभी कोई ज्यादा समय नहीं हुआ और बिजवाड़ से लेकर खातेगांव तक अनेक जगहों से लंबी गहरी दरारें सड़क पर पड़ने लगी है वही इस मार्ग पर बने पुल पुलिया ओं की भी स्थिति पीपल कोटा के लंबे पुल को देखते हुए और उस पुल फूल में आई दरार को देखते हुए निश्चित रूप से कभी भी इस मार्ग पर बने पुल पुलिया का घटिया निर्माण कराया गया है भारी भ्रष्टाचार के साथ यह बनाई गई सीमेंट की सड़क पुल पुलिया अभी साल भर भी नहीं हुआ और जगह-जगह से कटने लगी है इस मार्ग को देखने वाला इस विभाग का कोई भी बंदा क्षेत्र में नहीं है हमने एस डी ओ पी डब्लू डी के एसडीओ श्री चौहान से इस संबंध में तत्काल दूरभाष पर चर्चा की तो उन्होंने बताया यह मार्ग हमारे...

सतर्कता हेतु प्रशासन ने निकाली जागरूकता रैली

टॉडा बरूड -   एक मास्क-अनेक जिंदगी अभियान के तहत बरुड क्षैत्र मे शनिवार को जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। रैली का उद्देश्य लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करना था कोरोना वायरस को लेकर  जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई। जिसमे खरगोन से आये तहसीलदार ने बताया कि इस  जागरूकता रैली का यह उद्देश्य है कि जनता को जागरूक किया जाये साथ ही  मास्क लगाया जाये, सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए एवं दुकानदारों को यह समझाईस दी कि अपने पास सेनेटाइजर रखे एवं  दुकान पर आने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें  इस दौरान रैली मे तहसीलदार आर सी रतोडिया, नवागत S.D.O.P पिन्टु सिंह बघेल,थाना प्रभारी सिसोदिया साहाब समस्त पुलिस स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मी आगनवाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामीण बिस्टान ब्लाक मंहामत्री पंकज सिंह ठाकुर व जनता कि आवाज पत्रकार संघ इस रैली में उपस्थित थे सभी ने एक साथ कोरोना को भगाने हेतु शपथ ली गई। एवं आम जनता को जन जागरूक किया गया। आजीविका मिशन द्वारा मास्क बांटे गए एवं जन...

हाई अलर्ट को देखते हुए पुलिस ने लोगों को डैम पर जाने से रोका

राजगढ़ -  जिले में तीन रोज से हो रही लगातार बारिश आज रविवार को जैसे ही थमी लोगों का हुजूम मोहनपुरा डैम का नजारा देखने को धीरे-धीरे करके उमडने लगा लोग अपनी बाइक पैदल एवं चार पहिया वाहनों को लेकर मोहनपुरा डैम पहुंचने लगे जबकि शासन के निर्देशानुसार हर रविवार को संपूर्ण जिले में कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन जारी है किंतु बेपरवाह लोग अपनी व दूसरों की जान की परवाह न करते हुए घूमने फिरने में कोई कोर कसर छोड़ते न दिखाई दिये अपनी मस्ती में उठ चल देते हैं ऐसे में कोरोना वैश्विक महामारी के कहर की चपेट में आने से लोग बच नहीं पा रहे है यदि देखा जाए तो जिले के तहसीलों सहित गांव खेड़ो में भी कोरोना के मरीज दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं बावजूद इसके लोग अपनी मौज मस्ती सैर सपाटे करने से बाज नहीं आ रहे  ऐसा ही आलम आज सवेरे मोहनपुरा डैम पर छुट-पुट करके लोग पहुंचने लगे थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने जिले में जारी अधिक बारीश के कारण अलर्ट एवं,लाकडाऊन को देखते हुवे सक्त रवैया अपनाकर लोगों को डैम के फाटक पुल तक एवं डैम के किनारों पर जाने से रोकते हुवे लोगों को वापिस लौटा दिया गया पुलिस का ये रवैया आम लोगो...

आसमानी आफत से गाँवो में जल भराव, 2 वर्षीय बालक की मौत, प्रसाशन स्तिथि पर नजर बनाए हुए

हरदा -  आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले का हवाई सर्वेक्षण किया जिसमें हँड़िया नेमावर ग्रामो में जल भराव की भयावह स्तिथि देखी जिले में हुई लगातार बारिश ओर नर्मदा नदी के कैचमेंट एरिया में हुई बरसात के चलते खोले गये बांधों का पानी नर्मदा नदी ओर उसकी सहायक नदियों में पहुंचने के कारण जिले के अनेकों ग्राम जलमग्न हो गए है। हालात यह है कि गांव की सड़कों ओर खेतों में अच्छा खासा बाढ़ का पानी आने के कारण नाव चल रही है। वहीं मकानों में पानी भर जाने के कारण ग्रामीण अपने घरों की छतों पर दो दिनों से रहने को मजबूर है। बाढ़ के चलते एक दो वर्षीय बालक की घर के आंगन में डूबकर मौत हो गई है। जिले में प्रशासन मुस्तैदी के साथ राहत कार्यों में लगा है। किंतु अनेकों बाढ़ प्रभावित गांवों में नागरिकों के खाने पीने की सामग्री तक बह गई है। पानी के अभी कम होने की संभावना नजर नहीं आ रही है वहीं मौसम विभाग ने फिर तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। हरदा जिले में हुई लगातार बारिश के चलते सभी किस्म की फसलें दम तोड़ चुकी है। हंडिया में तहसील कार्यालय से लेकर अस्पताल ओर बैंक तक जलमग्न हो चुकी है। हालांकि तहसील ...

झूलनी एकादशी पर निकले विमान,ना बाजे थे ना शोर

कन्नौद - स्थानीय नगर में झूलनी एकादशी पर नगर के मंदिरों से काफी विलंब के साथ विमानों को ट्रैक्टर ट्राली और थैलों पर रख कर बगैर अखाड़े के ताला ऊपर ले जाया गया जहां जलवा पूजन करने के बाद पुनः विमान अपने-अपने मंदिरों में पहुंच गए इस बार 100 साल के रिकॉर्ड में पहली बार विमानों पर ना तो प्रकाश व्यवस्था थी ना ही सड़कों पर दर्शनार्थी दिखाई दिए हर साल जो राजनेताओं का जमावड़ा होता था वह भी इस बार नदारद था प्रतिवर्ष अनुसार शासन के निर्देश के अनुसार विमानों को थैलै या ट्रैक्टर के सहारे तालाब स्थित शिव मंदिर ले जाया गया जहां पर जलवा पूजन के साथ आरती उतारी गई और पुणे विमान अपने-अपने मंदिरों में ले जाए गए इस बार विमान उत्सव में ना तो अखाड़े थे ना ही जनमानस और ना ही पुलिस बल था साल के वीरान पड़ी थी जिस पर कुछ कार्यकर्ताओं के साथ भोले शंभू भोलेनाथ के जयकारों के साथ विमान निकालें मंदिर में ही महिलाओं ने जाकर भगवन की पूजन अर्चना की गई।

विधायक एवं क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने रात भर जाग कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

देवास - जिले में विगत 24 घंटे से सतत हो रही बारिश से समूचे जिले का हाल बेहाल है कई कस्बों का शहरी क्षेत्र से संपर्क टूट चुका है विशेषकर नर्मदा एवं जामनेर नदी के किनार पर बसे ग्रामों की हालत समाचार लिखे जाने तक काफी पानी से गिरे हुए हैं जो लोग फंसे हैं उनको क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सूर्यकांत शर्मा एसडीएम खातेगांव श्री संतोष तिवारी तहसीलदार मैडम के साथ पुलिसकर्मी नगर पंचायत कर्मी राजस्व विभाग का अमला क्षेत्र के कुछ जागरूक कार्यकर्ताओं ने समूची रात जागकर डूब क्षेत्र से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है वर्तमान में नर्मदा का जलस्तर काफी तेजी के साथ बढ़ता दिखाई दे रहा है लगता है 1973 में आई बाढ़ का भी रिकॉर्ड टूटता नजर आ रहा है नेमावर कस्बा पूरी तरीके से चारों ओर से पानी से घिरा हुआ है कई मकानों में 4 से 5 फीट तक पानी भरा  चुका है प्रशासन के क्षेत्रीय अधिकारीगण थाना खातेगांव एवं नेमावर के थाना प्रभारी और उनकी पूरी टीम रात भर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के काम में लगी हुई है क्षेत्र के विधायक श्री आशीष शर्मा भी कल शाम से ही नेमावर...

जल विहार करने निकले भगवान

माचलपुर -  नगर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शनिवार को जल झूलनी  एकादशी के पावन पर्व पर भगवान अपने मंदिरों से जल विहार करने निकले ! बाजार चौक में जहाँ हर वर्ष भगवान विश्राम के लिए बैठते है और अखाड़ा होता है वहाँ नहीं बैठे और अखाड़े भी नहीं हुए! शांतिपूर्वक तरीके से मंदिरों से ढोल के साथ सीधे शनि तलाई पर पहुंचे जहां भगवान ने जल विहार किया और मंदिर के पुजारी जी ने भी स्नान कर कल्याण क्लब पहुंचे जहां भगवान की पूजा अर्चना कर आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया वहां से नगर का भ्रमण करते हुए भगवान अपने अपने मंदिरों पर पहुंचे!

कन्नौद नगर का एकमात्र तालाब लबालब, भारी वर्षा से नगर में कई स्थानों पर जल जमाव

कन्नौद - स्थानीय नगर में कल शाम से चल रही बारिश सेनगर का एकमात्र तालाब लबालब भर गया है। नगर के बस स्टैंड स्थित तालाब में कल से हो रही बारिश से पूरी तरीके से भराकर शिव मंदिर के नीचे बनाई गई मोरी के माध्यम से पानी निकाल रहे हैं अब अगर तेज बारिश होती है तो ताला बस्ती में पानी घुसने का पूर्ण अंदेशा बन चुका है। नगर के कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है जो घर नीचे की ओर बने हुए उनमें पानी भरा आ चुका है स्मरण रहे इंदौर बेतूल हाईवे मार्ग तथा सतवास पुनासा मार्ग जमीन से काफी ऊंचे उठाकर बनाए गए हैं इससे जो पुराने मकान है वह सड़क से काफी नीचे होकर लगातार हो रही बारिश से पानी भर आने का भय बन चुका है। क्योंकि कल शाम से लेकर अभी तक धीमी गति से पानी आ रहा है अगर यह तेज हुआ तो निश्चित रूप से निचले स्तर में खतरा बन सकता है।

नवागत थाना प्रभारी सीएल कटारे ने किया पदभार ग्रहण 

कांटाफोड़ - नवागत थाना प्रभारी सीएल कटारे ने थाना कांटाफोड़ पर पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। पत्रकारों वार्ता के दौरान टीआई कटारे ने बताया की थाना क्षेत्र मे सभी अपराधों पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।उन्होंने कहा की किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां थाना अंतर्गत नही चलने दी जाएगी। पत्रकार वार्ता के दौरान दिनेश सिंगी पवन उपाध्याय हरिओम तिवारी गुरमीत भाटिया प्रिंस भाटिया आशीष तिवारी रविंद्र परमार उपस्थित थे। पत्रकारों से चर्चा करते हुए थाना प्रभारी कटारे ने कहा की कोरोना काल मे नागरिकों को मास्क पहनकर रखना होगा सेनेटाइजर अथवा साबुन का उपयोग कर हाथों की सफाई करने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा तभी हम कोरोना जैसी बीमारी के संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे।कोरोना संक्रमण काल के दौरान शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

कांटाफोड़ के सबसे बड़े त्यौहार पर कोरोना का असर

कांटाफोड़ - डोल ग्यारस विमान उत्सव देवास जिले के नगर कांटाफोड़ मैं सबसे बड़े रूप मे मनने वाले त्यौहार मैं शूमार है। विमान उत्सव के नाम से मनाने वाले इस त्यौहार पर पूरे नगर को सुसज्जित किया जाता हैं व दो दिन तक दिन व रात कई बड़े आयोजन विमान उत्सव समिति व नगरवासियों के सहयोग से होता था।लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते नगर में विमान उत्सव नही मनाया गया। प्रत्येक वर्ष निकलने वाले विमान व अखाड़ो का प्रदर्शन भी नही हुआ। डोल ग्यारस पर हर वर्ष मंदिरों मैं लगने वाली भक्तो की भीड़ भी नही देखने को मिली। विमान उत्सव समिति अध्यक्ष शैलेश होलानी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कोई भी सार्वजनिक रुप से त्योहार नही मना सकते यही कारण है कि देवास जिले के कांटाफोड़ मैं मनने वाला विमान उत्सव सार्वजनिक रुप से नही मनाया गया। इस दौरान 3 दिनों तक मनाया जाने वाला विमान उत्सव केवल मंदिरों मैं सोशल डिस्टेंस के साथ आरती कर प्रसाद का वितरण कर मनाया गया।

घरेलू बिजली बिल की 31 अगस्त तक की बकाया राशि स्थगित की गयी

बलवाडा - प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत निम्न आय वर्ग वाले सभी एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के देयकों की 31 अगस्त तक की बकाया राशि को आस्थगित करने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गए हैं। सचिव ऊर्जा श्री आकाश त्रिपाठी ने तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों के प्रबंध संचालकों को निर्देशित किया है कि एक किलोवाट तक के संयोजित भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को आगामी सितम्बर एवं अक्टूबर, 2020 में मात्र उनकी वर्तमान मासिक खपत के आधार पर विद्युत देयक जारी किये जायें एवं पूर्व बकाया एवं सरचार्ज राशि का समावेश न किया जाये। इस श्रेणी में माह सितम्बर में जारी होने वाले देयकों में केवल मासिक खपत का देयक जारी होगा अर्थात उसमें कोई भी पिछली बकाया राशि एवं एरियर्स सम्मिलित नहीं होंगे। माह अक्टूबर 2020 के देयकों में मासिक खपत देयक के साथ यदि किसी उपभोक्ता द्वारा माह सितम्बर का देयक नहीं भरा गया है तो उसकी बकाया राशि में सरचार्ज के शामिल होगी। आस्थगित बकाया राशि 31 अगस्त की स्थिति के बारे में पृथक से निर्देश जारी किये जायेंगे। इन निर्देशों का कड़ाई से समय पर पालन सुनिश्चित करने ...

एनडीपीएस के प्रकरणों के लिये अभियोजन पुलिस महानिदेशक ने किया टास्क् फोर्स का गठन

टास्क फोर्स करेगी अनुसंधान की बारिकियों की समीक्षा विवेचक को मिलेगी सहायता शाजापुर - जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया गया कि, अभियोजन पुलिस महानिदेशक महोदय श्री पुरुषोत्तम शर्मा  द्वारा एनडीपीएस के प्रकरणों में राज्य स्तर पर समीक्षा कर  प्रदेश स्तर पर अनुसंधान की गुणवत्ता  तथा प्रभावी अभियोजन संचालन किये जाने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश स्तरीय एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किये जाने हेतु योजना बनाई गई । दिनांक 27.08.2020 को श्रीमान संचालक महोदय लोक अभियोजन श्री पुरूषोतम शर्मा  द्वारा राज्य स्तर पर तीन सदस्यीेय विशेष टास्क् फोर्स का गठन किया गया । इस विश्‍ेाष टास्क फोर्स में रतलाम डीडीपी श्री सुशील कुमार जैन, श्री अकरम शेख (राज्य समन्वयक एनडीपीएस एक्ट) डीपीओ इंदौर एवं श्री नितेश कृ‍ष्णन एडीपीओ मंदसौर को रखा गया है। विदित हो कि उक्त तीनों अधिकारी एनडीपीएस एक्ट के संबंध में विभिन्न केन्द्रीय  एवं राज्य प्रशिक्षण संस्थान  में विशेषज्ञ के रूप में  पुलिस, अभियोजन, नारकोटिक्स, एनसीबी आदि इकाईयों को व्याख्यान व प्रशिक्षण देते ...

नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर पुल पर सेल्फी लेने से बचे

नर्मदापुरम संभाग हेतु NDRF सेना की 2 टुकड़ी एव एक हेलीकॉप्टर की मांग की हरदा - हरदा जिले गत रात्रि से जारी बरसात में निचली बस्तियों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो चली है नेमावर हँड़िया में नर्मदा नदी अपने रौद्र रूप में दिखाई दे रही है  बताया जा रहा है कि खतरे के निशान से करीब 7 फिट ऊपर बह रही है एव जिले के लोगो से आग्रह है की नर्मदा पुल पर खड़े होकर सेल्फी ने लेवे एव सुरक्षित स्थान पर रहे चुकी डेमो के गेट खुलने से पानी बहाव तेज होने की आशंका है।भारी वर्षा के चलते मध्य प्रदेश पानी से तरबतर हो गया है अधिकांश क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो रही है। प्रदेश के अंतर्गत आने वाले तवा, बरगी, इंदिरासागर डेम के गेट खोल दिए गए हैं जिसके चलते नदी नदियों के तटों से लगे क्षेत्रों में स्थिति गंभीर है। होशंगाबाद जिले में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है इसी तरह हरदा जिले के हंडिया और देवास जिले के नेमावर में भी नर्मदा नदी खतरे के निशान पर बह रही है। नर्मदा नदी के रौद्र रूप में इजाफा बरगी और तवा डैम खोलने से हो गया है। विभिन्न अंचलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की यह स्...

मणिघाट स्थित गो शाला के पास तक पहुंचा पानी, नर्मदा खतरे के निशान से 8 फीट से ज्यादा ऊपर

देवास - जिले के अंतिम छोर नेमावर स्थित नर्मदा नदी इस समय उफान पर है देर रात से सतत नर्मदा का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है समाचार लिखे जाने तक खतरे के निशान से 8 से 9 फीट ऊपर बह रही है नेमावर शहीत नर्मदा किनारे बसे गांव में पानी घुसने की संभावनाओं को देखते हुए जहां जा अधिक खतरा है उस गांव को तत्काल खाली कराया जा रहा है एडिशनल एसपी श्री सूर्यकांत शर्मा लगातार नर्मदा के जलस्तर पर नजर रखते हुए अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं वही मणि घाट स्थित आश्रम में आसपास पानी फैल चुका है इसी आश्रम से लगी भी गौशाला की भी पानी आ चुका है प्राप्त रिपोर्ट में नर्मदा जी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है अगर यही स्थिति रही तो नेमावर का एक बहुत बड़ा हिस्सा पानी से घिरा जाएगा जामनेर नदी भी इस समय उफान पर है और इसका पानी नेमावर के बस्ती वाले क्षेत्र में घुसने लगा है नगर पंचायत नेमावर नेमावर थाने का पुलिस वल मुस्तैदी के साथ तू वाले क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम कर रहे हैं साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की समझाइश दे रहे हैं नेमावर में तहसील...

नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से 8 फीट ऊपर निचली बस्तियां खाली कराई

कन्नौद - समीप थाना क्षेत्र नेमावर से प्राप्त खबरों के अनुसार नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से प्रातः 8:00 बजे 7 फीट ऊपर चल रहा था जो समाचार लिखे जाने तक 892 के फिगर को छू चुका है ऐसे खतरे के निशान से जल स्तर बढ़ने लगा क्षेत्रीय प्रशासन मैं नर्मदा किनारे के निचली बस्तियों के सुरक्षा के लिए बस्ती खाली करने एवं सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है रात भर से हो रही बारिश तथा होशंगाबाद क्षेत्र में भारी बारिश के साथ तवा बांध के गेट खोले जाने से अभी और जलस्तर बढ़ना निश्चित है ऐसी स्थिति में आपात स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्रीय प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं वह एडिशनल एसपी श्री सूर्यकांत शर्मा ने नेमावर सहित आसपास के क्षेत्रों में पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं श्री शर्मा ने नेमावर थाने को नर्मदा के जल स्तर पर सतत निगरानी रखी जाने के निर्देश दिए हैं।

छोटे बकायेदारों का अगस्त तक का बिजली बिल माफ

भोपाल - कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए छोटे उपभोक्ताओं से 31 अगस्त तक का बकाया बिजली का बिल नहीं वसूला जाएगा. इस संबंध में राज्य ऊर्जा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक एक किलोवाट वाट तक के उपभोक्ताओं को इसका लाभ दिया जाएगा. वहीं, इस आदेश से सरकार ने कांग्रेस के दांव को भी विफल करने की कोशिश की है, क्योंकि कांग्रेस ने राज्य सरकार को गरीब उपभोक्ताओं का बिल नहीं माफ करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी. आदेश के मुताबिक अब एक किलोवाट वाट तक के कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 1 सितंबर से बिजली का बिल देना पड़ेगा. आदेश का पालन हो सके इसके लिए संबंधित अधिकारियों को भी आदेश जारी किया गया है. आपको बता दें कि प्रदेश में बढ़ते बिजली बिल को लेकर कांग्रेस राज्य सरकार को लगातार घेर रही थी. कांग्रेस ने कहा था कि बढ़े हुए दर से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जाएगा. अगर किसी का बिजली कनेक्शन कटता है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता उसे खुद जोड़ेंगे. चाहे उन्हें जेल ही क्यों न जाना पड़े. 

मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए बसपा ने जारी की आठ उम्मीदवारों की सूची

भोपाल - बहुजन समाज पार्टी ने मप्र विधानसभा की 27 सीटों के आगामी उपचुनाव के लिए गुरुवार को आठ सीटों के प्रत्याशी घोषित कर दिए। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रमाकांत पिप्पल ने गुरुवार को यह घोषणा की। इन आठ उम्मीदवारों में चार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों, जबकि चार सामान्य सीटों के उम्मीदवार हैं। ये सभी सीटें ग्वालियर-चंबल संभाग की हैं। शिवपुरी जिले की पोहरी सीट पर बसपा ने कैलाश कुशवाह को दोबारा मौका दिया है। कुशवाह 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर दूसरे स्थान पर थे। बाकी सभी नए चेहरों पर ही दांव लगाया गया है।  पिप्पल द्वारा जारी सूची के मुताबिक सामान्य वर्ग की जौरा सीट से सोनेराम कुशवाह, मुरैना से रामप्रकाश राजौरिया, पोहरी से कैलाश कुशवाह और मेहगांव सीट से योगेश मेघासिंह नरवरिया को उम्मीदवार घोषित किया गया है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अंबाह सीट पर भानुप्रताप सिंह संखवार, गौहद से जसवंत पटवारी, डबरा से संतोष गौड़ और करैरा से राजेंद्र जाटव को उम्मीदवार बनाया गया है। सोनेराम सपा के टिकट पर मैदान में थे बसपा से विधायक ...

कृषि वैज्ञानिकों ने किया सोयाबीन फसल का निरीक्षण एवं किसानों को दिए वैज्ञानिक सुझाव

सीहोर - गत दिवस आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय सीहोर के अधिष्ठाता डॉ. एच.डी. वर्मा द्वारा गठित वैज्ञानिको के दल ने किसानो के खेतों का भ्रमण कर सोयाबीन फसल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त कृषकों को निम्न सुझाव दिये गये। जहां फसल पर कीटों का प्रकोप है वहां पूर्व मिश्रित सम्पर्क रसायन बीटासायफ्लुथ्रिन+इमीडाक्लोप्रीड (350 मि.ली./है.) या थायमिथाक्सम+लेम्ब्डा सायहेलोथ्रिन (125 मि.ली./है.) का छिड़काव करें। खेतों में जहां फसल मे पीलापन एवं सूखने की समस्या के निराकरण हेतु जिस फसल में संक्रमण नहीं या आंषिक हुआ है उसमें फफूंद जनित रोगों के नियंत्रण के लिये टेबूकोनाझोल$सल्फर (1 कि. ग्रा./है) या टेबूकोनाझोल (625 मि.ली./है) की दर से छिड़काव करें। इसके साथ एनः पीः के (19:19:19) 2.5 कि.ग्रा./हेक्टर की दर से मिलावे। प्रमुख वैज्ञानिकों के दल में डॉ एस.आर. रामगिरी पौध प्रजनक वैज्ञानिक, डॉ (श्रीमती) मोली सक्सेना पौध रोग वैज्ञानिक, डॉ (श्रीमती) नन्दा खाण्डवें कीट वैज्ञानिक एवं श्री जे. के. कन्नौजिया कृषि विज्ञान केन्द्र ने पिपलियामीरा, उलझावन, हिरापुर, ढावला केलवाड़ी, मण्डेली एवं बड़ियाखेड़ी, कालापीपल, ...

सीहोर ज़िले ने दस्तक अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्राप्त किया प्रदेश में द्वितीय स्थान  

सीहोर - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा तथा दस्तक अभियान से जुड़ी सम्पूर्ण टीम को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्रप्त करने पर बधाई दी। सीहोर जिले को दस्तक अभियान में यह सफलता स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास एवं ग्रामीण पंचायत विकास विभाग के आपसी समन्यवय से प्राप्त हुई है। अभियान के अन्तर्गत जिले में रक्ताधान के लिए 3016 बच्चों का लक्ष्य प्रदान किया गया था जिसके विरुद्ध 1596 बच्चों का रक्ताधान किया गया। अभियान के अन्तर्गत कुपोषित बच्चों को एनआरसी में रेफर करने का राज्य स्तर से 420 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके विरुद्ध 504 बच्चों को एनआरसी में भर्ती किया गया जो लक्ष्य का 120 प्रतिशत रहा। जन्मजात विकृतियुक्त 117 बच्चों का चिन्हांकन किया गया। कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लक्ष्य में 92.94 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त की गई है।

आबकारी विभाग ने फिर पकड़ा 2 लाख 80 हजार रुपए की शराब सहित महुआ लहान

धार - आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले की अलग-अलग टिमो द्वारा वृत्त कुक्षी, सरदारपुर, सागौर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वृत कुक्षी स्थित कड़माल, खड़कली, अमलाल में, वृत सरदारपुर स्थित रिंगनोद, मालिपुरा, बिछीया, वृत सागौर में मरीमाता मे दबिश देकर 180 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब जप्त कर तथा लगभग 5200 किग्रा महुआ लहान जप्त कर मौके पर सैम्पल लेकर नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च)के अन्तर्गत कुल 12 प्रकरण  एवं 34(2) का 01 प्रकरण कायम किये गए। जप्त संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 2 लाख 80 हजार रुपए है। उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी, प्रशांत मंडलोई, उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला, एकता सोनकर, रोहित मुकाती, आरक्षक रतना अमलियार, राजेंद्र यादव, अलप सिह चौहान, ईश्वर धिंगान की टीम द्वारा की गई।

14 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं को काम पर रखने पर सजा और जुर्माना होगा

बाल श्रम मुक्ति हेतु सर्चिंग अभियान चलाया गया उज्जैन - सहायक श्रमायुक्त श्रीमती मेघना भट्ट के नेतृत्व में श्रम विभाग के दल द्वारा विभिन्न संस्थानों में बाल श्रम मुक्ति हेतु सर्चिंग अभियान चलाया गया। सर्चिंग अभियान गत दिवस टीम के द्वारा आगर रोड, चिमनगंज मंडी, मकोड़ियाआम, खिलचीपुर, हीरा मिल, आरडी गार्डी अस्पताल के आसपास के संस्थान, औद्योगिक क्षेत्र, पावरलूम, शोरूम आदि व्यावसायिक संस्थानों में चलाया गया। सर्चिंग अभियान की टीम में श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक श्री बीएल राठौर, श्रम निरीक्षक श्री पुष्पेन्द्र मरावी शामिल थे। सहायक श्रमायुक्त श्रीमती मेघना भट्ट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न कारखानों, शोरूम, व्यावसायिक संस्थानों, होटल आदि पर बाल श्रम अधिनियम के अन्तर्गत निरीक्षण किया गया एवं कोविड-19 रोकथाम के अन्तर्गत शासन द्वारा जारी गाईड लाइन के पालन हेतु निर्देशित किया। बाल श्रम अधिनियम के प्रावधान के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति 14 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिका को काम पर नियोजित रखते हैं तो उसे कम से कम छह माह और अधिकतम दो साल की सजा का प्रावधान है। साथ ही 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपये...

टेबूकोनाझोल+सल्फर एक कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करने से सोयाबीन की फसल में हो रहा नुकसान कम किया जा सकता है

उज्जैन - कृषि विज्ञान केन्द्र उज्जैन के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.आरपी शर्मा ने बताया कि सोयाबीन की फसल में विभिन्न कीटव्याधियों द्वारा हो रहे बड़े पैमाने पर नुकसान को रोकने के लिये तत्काल किसान भाई टेबूकोनाझोल+सल्फर एक कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करें। जिले की विभिन्न तहसीलों में सोयाबीन की फसल पर विभिन्न कीटव्याधियों एवं विषाणु रोगों का प्रकोप चल रहा है। इस कारण से सोयाबीन की फसल देखते-देखते पीली पड़ रही है। साथ ही सोयाबीन की फसल में तना छेदक इल्लियों का भी प्रकोप हो रहा है। उन्होंने कहा है कि किसान इससे घबराये नहीं और यदि वे वैज्ञानिकों की सलाह के अनुरूप दवाई का छिड़काव करते हैं तो अभी भी सोयाबीन में नुकसान को कम किया जा सकता है। श्री शर्मा ने सलाह दी है कि टेबूकोनाझोल (625 मि.ली./हे.) अथवा टेबूकोनाझोल+सल्फर (1 कि.ग्रा./हे.) अथवा पायरोक्लोस्ट्रोबीन 20 डब्ल्यू.जी. (500 ग्रा./हे.) अथवा हेक्जाकोनाझोल 5 प्रतिशत ई.सी. (800 मि.ली./हे.) से छिड़काव करने से अब तक जितना नुकसान हुआ है उसको छोड़कर आगे का नुकसान शत-प्रतिशत रोका जा सकता है।

गौंण खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन करने पर 4 डम्पर राजसात

उज्जैन - खनिज शाखा के प्रभारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देशन में अवैध उत्खनन, परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने की दृष्टि से मप्र गौंण खनिज अधिनियम-1996 के नियम-53(2)(3)ख के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए चार व्यक्तियों के चार डम्पर राजसात करने के आदेश पारित किये हैं।  जानकारी में बताया गया कि आगर रोड स्थित राजेन्द्र नगर निवासी अनिल पिता रामेश्वर पाटीदार एवं महानन्दा नगर निवासी राकेश सिंह पिता रामप्रसादसिंह तोमर के गिट्टी के डम्पर और घट्टिया तहसील के ग्राम सुरासा निवासी राजेश पिता चंपालाल एवं क्षिप्रा विहार उज्जैन निवासी सोनादेवी पिता जिलेदारसिंह यादव के मुरम के डम्पर को राजसात किया गया है।

28 को सामुदायिक भवन चिंचाला तो 29 अगस्त को उर्दू मीडिल स्कूल में आयोजित होगा  स्वास्थ्य शिविर   

बुरहानपुर - कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री प्रवीण सिंह ने लालबाग क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिये है। यह शिविर 28 और 29 अगस्त, 2020 को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होगा। प्राप्त जानकारी अनुसार 28 अगस्त को सामुदायिक भवन श्री संत शिरोमणि रविदास महाराज समिति चिंचाला और 29 अगस्त, 2020 को उर्दू मीडिल स्कूल चित्रा टॉकीज के पास गांधी कॉलोनी लालबाग में शिविर आयोजित होगा। उक्त शिविरों के बेहतर संचालन के लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री प्रवीण सिंह ने डॉ.भूपेन्द्र गौर, डॉ.इरफान अहमद, श्री शैलेन्द्र खन्ना और श्री नरेन्द्र महाजन की ड्यूटी लगाई हैं।  जिला कलेक्टर की अपील-   कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से शहरी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले लालबाग क्षेत्र में निवासरत् नागरिकजनों से अनुरोध है, कि आयोजित शिविर का लाभ अवश्य ले साथ ही आपके संपर्क में रहने वाले ऐसे व्यक्ति जिन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम एवं सांस लेने में तकलीफ या कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते है तो उन्हें जांच के लिए प्रेरित करें। यह कोविड-19 की...

नेपानगर उप निर्वाचन-2020 : चुनाव के संबंध में स्वीप पार्टनर्स समन्वय बैठक आयोजित

बुरहानपुर - आज जिला पंचायत सभागृह में नेपानगर उप निर्वाचन-2020 मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत समस्त स्वीप पार्टनर्स की बैठक जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एल.मीणा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता के लिए आपस में समन्वय एवं कार्य दायित्व निर्धारण हेतु आहूत की गई। बैठक में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, संबंधित अधिकारियों सहित स्वीप के समस्त पार्टनर्स उपस्थित रहे। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वीप) महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुमन कुमार पिल्लई ने मतदाता जागरूकता अभियान के समस्त पार्टनर्स को अभियान के अंतर्गत सौंपे गये कार्यो के बारे में जानकारी दी। जिला पंचायत सीईओ श्री के.एल.मीणा के निर्देशानुसार स्वीप पार्टनर्स जागरूकता अभियान में समन्वय स्थापित कर अपने-अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

कलेक्‍टर श्री शुक्ला की अध्यक्षता में जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

देवास - कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय देवास की रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में गुरूवार को सम्पन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, आयुक्त नगर निगम श्री विशाल सिंह चौहान, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेलम बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ अतुल बिडवई, डॉ एसएस डगांवकर सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय में बनाये गये कोविड वार्ड में मरीजों को भर्ती कर उपचार सुनिश्चित किया जाये। कोविड से संबंधित संदिग्ध मरीजों को भी अमलतास अस्‍पताल में भेजा जा रहा है, यह स्थिति ठीक नहीं है। संदिग्ध मरीजों को जिला चिकित्‍सालय में बनाये गये कोविड वार्ड रखा जाये तथा रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जाये।            बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिये कि जिला चिकित्‍सालय में डॉक्‍टर्स एवं स्टॉफ अपने निर्धारित समय पर ड्यूटी पर उपस्थित हों। उपस्थिति के लिए एक मेकेनिजम बनाया जाये, जिसमें डॉक्‍टर...

खातेगांव के आरोपी को किया जिलाबदर

देवास -  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत एक आरोपी प्रकाश पिता देवीलाल साहू उम्र 42 वर्ष निवासी मंडी गेट कन्नौद रोड खातेगांव को तीन माह के लिए जिलाबदर किया है। जिला दंडाधिकारी ने आरोपी प्रकाश पिता देवीलाल साहू उम्र 42 वर्ष निवासी मंडी गेट कन्नौद रोड खातेगांव को आदेश दिया है कि वह आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर, आगामी तीन माह की कालावधि के लिये जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश ना करें।

संकट प्रबंधन समुह में 5 अन्य एसोसिएशन के सदस्यों को किया शामिल

खरगोन - मप्र शासन के गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह का गठन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने इस समुह में 5 अन्य एसोसिएशन के सदस्यों को भी शामिल किया गया है। इनमें सब्जी मंडी व्यापारी एसोसिएशन के लच्छू भाई, ऑटों एसोसिएशन के विनोद पाल, फल व्यापारी एसोसिएशन के नरेंद्र भाई, बस एसोसिएशन के पप्पू भाटिया तथा हाथ ठेला एसोसिएशन का अध्यक्ष शामिल है। इस तरह समिति में अध्यक्ष सहित कुल 21 सदस्य शामिल है। इनमें कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा अध्यक्ष, क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल, क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल सदस्य समिति के सदस्य है। इसके अलावा समिति के अन्य सदस्यों में सीएमएचओ, नपा सीएमओ, जन अभिया परिषद के जिला समन्वयक, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव, रोटरी क्लब अध्यक्ष, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता, केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष शामिल है।

डीडीआरसी ने बनाया दिव्यांगो के लिये सैनिटाइजर डिस्पेंसर

बड़वानी - आवश्यकता अविष्कार की जननी है। जिसे सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग अंतर्गत आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर कर्मशाला पर्यवेक्षक श्री मणिराम नायडू ने चरितार्थ कर दिखाया है। उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए उपयोगी तथा उन्हें कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए डिस्पेंसर युक्त सैनिटाइजर स्टैंड का निर्माण डीडीआरसी पर किया है। जिसका उपयोग दिव्यांग जन को हाथ धुलाई में सुगमता प्रदान करेगा। केंद्र के श्री नायडू ने बताया हमारे पास दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंग निर्माण के दौरान शेष बची अनुपयोगी सामग्री को हम सदैव ही नवाचार कर उपयोगी बनाते आये हैं । इसी कढ़ी में अब दिव्यांगजन हितार्थ सैनिटाइजर डिस्पेंसर स्टैंड का निर्माण किया गया है, जो दिव्यांगो को उनकी विशेष परिस्थिति के उपरान्त भी उन्हें संक्रमण मुक्त बनाने में उपयोगी सिद्ध होगा। इस नवाचार को केंद्र पर कार्यरत दिव्यांग कर्मचारी श्रीमती कुंदन तंवर ने भी उपयोगी बताया है।

अवैध रूप से रेत चोरी करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल 

  बड़वानी - न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बडवानी सुश्री सुमित्रा ताहेड़ ने पारित अपने आदेश अवैध रेत चोरी के आरोपी कैलाश पिता सुबला निवासी ग्राम सिदड़ी थाना पलसुद को धारा 379 भा.द.वि., लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 03 के तहत जेल भेजने की कार्यवाही की है । अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बडवानी सुश्री मीना कुशवाह द्वारा की गई। अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चैहान ने बताया कि घटना 25 अगस्त 2020 की है, जब  पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उक्त आरोपी को चोरी की रेत सिलावद लाते हुये टेªेक्टर - ट्राली के साथ पकड़कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया था ।

जिले में भी प्रारंभ है फिट इंडिया यूथ क्लब की खेल गतिविधियां 

बड़वानी - नेहरू युवा केंद्र द्वारा देश के 73 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक और राष्ट्रव्यापी पहल ‘‘ फिट इंडिया यूथ क्लब ‘‘  आरंभ किया है। प्रधानमंत्री के विजन फिट इंडिया आंदोलन के एक हिस्से के रूप में संचालित यह अभियान 14 सितम्बर तक  देशभर में फिटनेस के महत्व के बारे में आम जागरूकता पैदा करने का कार्य करेगा । नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक श्री नितेश कुमार से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में भी 15 अगस्त से फिट इंडिया यूथ क्लब कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत युवा मंडलों के द्वारा आंतरिक खेल जैसे योगा, डांस, एरोबिक्स, रस्सी कूद, सीडी चढ़ना जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के पश्चात भी घरों में फिटनेस कल्चर का सृजन हो सके। उन्होने बताया कि इसके साथ ही आउट साइड खेल जैसे जोगिंग, वॉक, रन ,साइकिलिंग व पौराणिक खेल भी 25 अगस्त से 14 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। अभियान के तहत देश के 623 जिलों में कार्यरत नेहरू युवा केंद्र एक लाख से अधिक गांवों को फिट इंडिया अभियान से जोड़ने का कार्य करेगा । उन्होने बताया कि जिले में क...

नेत्रदान पखवाड़े के तहत पाटी के स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

बड़वानी - राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटी में कार्यरत मैदानी अमले को नेत्रदान जागरूकता के तहत प्रशिक्षित किया गया। साथ ही उपस्थितो की सहमति से उनके नंेत्रदान के फार्म भी भरवाये गये। मैदानी अमले को यह प्रशिक्षण नेत्र सहायक श्री प्रदीप चैकड़े द्वारा दिया गया। इस दौरान बीएमओ डाॅ. देवेन्द्र वास्कले, डाॅ. पीएस पटेल, डाॅ. अरविंद पाटीदार सहित मैदानी अमला उपस्थित था। प्रशिक्षण के दौरान नैत्र चिकित्सा सहायक श्री प्रदीप चैकड़े ने बताया कि जिले में भी 25 अगस्त से से 8 सितम्बर तक नेत्रदान पखवाड़े के तहत जनजाग्रति का कार्य किया जाना है, किन्तु कोरोना के कारण यह कार्य सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करते हुये करना है। अतः स्वास्थ्य कर्मी जब भी मैदानी विजिट पर जाये, तब लोगो को नेत्रदान के बारे में भी बताकर उन्हें जागरूक करें, एवं उनसे नेत्रदान संबंधी फार्म भरवाये। जिससे मृत्यु उपरान्त उनके कार्निया से अन्य को रोशनी मिल सके ।

आरोपियो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

बड़वानी - न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजपुर श्री अरूणसिंह अलावा ने अवैध हथियार खरीदने के आरोपी गुड्डु पिता दिवानसिंग निवासी दत्यानी उ.प्र., मनोज पिता संतपालसिह निवासी जहाॅगीराबाद बुलंदशहर उ.प्र., जीवन पिता धरमपालसिंह निवासी नूरपुर उ.प्र. विजय पिता समयपालसिंह निवासी बुलंदशहर उत्तप्रदेश को धारा 25(1-ए) आम्र्स एक्ट अधिनियम के तहत् जेल भेजने की कार्यवाही की है। अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजपुर श्री खुमसिंह चैहान द्वारा की गई। अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चैहान ने बताया कि घटना 26 अगस्त 2020 की है। जब पुलिस ने उक्त आरोपियों को पलसूद से अवैध 5 देशी कट्टे एवं 50 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया था ।

रीडिंग कैंपेनिंग के दौरान एस डी एम ने बच्चो को पढकर सुनाई कहानी

बड़वानी - राज्य शिक्षा केन्द्र के दिशा-निर्देशन मे रूम टू रीड संस्था द्वारा संचालित रीडिंग कैंपेनिंग के दौरान बड़वानी एस डी एम सुश्री अंशु जावला ने ग्राम गंधावल व ग्राम पोखलिय के बच्चो को कहानी पढकर सुनाई व बच्चो से कहानी के संबंध मे प्रश्न पूछे तथा समुदाय के साथ बच्चो की शिक्षा के संबंध मे चर्चाकर जानकारी प्राप्त की । इस दौरान एसडीएम ने मौके पर ही उपस्थित शिक्षको को निर्देशित किया कि वे भी बच्चो को नियमित कहानी पढकर सुनाये, साथ ही कहानी के पात्रो के माध्यम से उसे दैनिक जीवन के परिवेश से जोडे, जिससे  बच्चो मे समझ का विकास हो और वे जिज्ञासु होकर अधिक से अधिक बातो को आत्मसात कर सके ।  इस दौरान रूम टू रीड संस्था के सदस्य श्री अनीस खान ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे रीडिंग कैपेन के बारे मे एसडीएम सुश्री अंशु जावला व बीआरसी श्री प्रफुल्ल पुरोहित व उपस्थित शिक्षको को बताया कि संस्था द्वारा किये जा रहे इन प्रयासों के  माध्यम से बच्चो को किताबो व विद्यालयो की गतिविधियों से आसानी से जोडा जा सकता है । इस दौरान उन्होने राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा चालाये जा रहे कार्यक्रमो मे संस्था द...

कलेक्टर ने मोटर बोट के माध्यम से देखा नर्मदा के बढ़ते हुये जल स्तर को 

बड़वानी - नवागत कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने गुरूवार को मोटर बोट के माध्यम से नर्मदा नदी के बढ़ते हुये जल स्तर से जलमग्न हो रहे क्षेत्रों का निरीक्षण किया। साथ ही मौके पर उपस्थित एसडीएम एवं तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान डूब प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगो से भी चर्चाकर उन्हें तत्काल डूब क्षेत्र से बाहर जाने की समझाईस दी । जिससे किसी प्रकार की जन - धन हानि न होने पाये । कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने गुरूवार को राजघाट पहुंच मार्ग पर जलमग्न हुई पहली पुलिया का निरीक्षण करते हुये यहाॅ से मोटर बोट के माध्यम से मुख्य नदी की धारा तक पहुंचकर जलमग्न हो रहे मंदिर एवं अन्य संरचनाओं का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होने मौके पर उपस्थित एसडीएम सुश्री अंशु जावला एवं तहसीलदार श्री राजेश पाटीदार को निर्देशित किया कि नर्मदा के सतत बढ रहे जल स्तर के मददेनजर इस क्षेत्र में घूमने आने वाले लोगो की गतिविधियों पर बेरियर लगाकर रूकवाया जाये, जिससे अंजाने में कोई जन - धन हानि न होने पाये । इस दौरान राजघाट के कुकरा में रह रहे कुछ लोगो के उपस्थित होने पर कलेक्टर ने उन्हे समझाया कि वे अविलम्ब डूब क्ष...

गुलाबी ईल्ली के नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण किया आयोजित

खरगोन - गुरुवार को कसरावद विकासखंड के ग्राम जावदा में गुलाबी ईल्ली के नियंत्रण के लिए फेरोमेन ट्रैप वितरण किया गया। इस दौरान गुलाबी ईल्ली के नियंत्रण के लिए किसानों में जागरूकता लाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। मोनसेंटो के प्रतिनिधि व टेरिटरी मैनेजर हेमंत पाटील ने उपस्थित किसानों से कहा कि गुलाबी ईल्ली के नियंत्रण के लिए फेरोमेन ट्रैप लगाने एवं अन्य नियंत्रण विधियां प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों तक पहुंचाई गई। प्रशिक्षण में कृषि उप संचालक एमएल चौहान, मोनसेंटो के प्रतिनिधि व टेरिटरी मैनेजर हेमंत पाटील, सहित किसान उपस्थित रहे। इस अवसर पर किसानों को जानकारी के माध्यम से प्रत्येक किसान को तीन फेरोमेन ट्रैप वितरण किया जाकर खेतों में लगाए गए।

असाइनमेंट प्राप्त करने व जमा करने संबंधी समय सारणी की जारी

खरगोन - देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार सनातक प्रथम, द्वितीय वर्ष/स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए उनका असाइनमेंट प्राप्त करने व मूल्यांकन कराकर प्राप्तांक ऑनलाईन करवाने संबंधी समय सारणी जारी की गई है। जारी समय सारणी अनुसार अग्रेषण केंद्र के संबंधित विषय के शिक्षक द्वारा असाइनमेंट के लिए समस्त प्रश्न पत्र का चयन कर अपने-अपने महाविद्यालयों के पोर्टल पर अपलोड करना। साथ ही परीक्षार्थियों को स्मार्टफोन/ई-मेल पर सूचित करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर निर्धारित की गई है। वहीं परीक्षार्थियों द्वारा असाइनमेंट लिखकर उसी महाविद्यालय (अग्रेषण केंद्र, जहां पर प्रायवेट परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म जमा किए हो) या किसी भी उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र में जमा करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर है। जबकि संग्रहण केंद्र द्वारा अग्रणी महाविद्यालयों में असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर, अग्रणी महाविद्यालयों द्वारा मूल्यांकन के लिए अग्रेषण केंद्र में भेजने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, मूल्यांकन के लिए निर्धारित समय सीमा 16 सितंबर से 26 सितंबर तथा अग...

कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग के लिए वीसी के माध्यम से की जाएगी चर्चा

खरगोन - कोविड-19 के दौरान शिक्षण एवं शिक्षक प्रशिक्षण प्रक्रिया सुचारू संचालन के लिए जारी ऑनलाईन कार्यक्रमों के संबंध में मैदानी अधिकारियों में सही समझ विकसित करने एवं कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग के लिए अकादमिक परियोजना समन्वयक एवं डाईट के अकादमिक स्टॉफ से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सतत् संवाद आयोजित किया जाना है। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने डाईट प्राचार्य व समस्त जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी कर समय सारणी प्रेषित की गई है। समय सारणी अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से द्वितीय एवं चतुर्थ सोमवार को वीसी के माध्यम से चर्चा की जाएगी। बेवीनार के माध्यम से आयोजित होगी शिक्षक संगोष्ठी भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्म दिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाएगा। वर्तमान में कोविड-19 के कारण इस वर्ष शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बेवीनार के माध्यम से ऑनलाईन आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जिला, संभाग व राज्य स्तर पर शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन बेवीनार के माध्यम से आयोजित ह...

मेरा मास्क ही मेरे परिवार की सुरक्षा-कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा

मास्क की जागरूकता के लिए कलेक्टर ने निकाला मार्च पास्ट खरगोन - शहर के मुख्य बाजार की सड़क पर गुरूवार दोपहर में एक अलग सा माहौल दिखाई दिया। सब यह नजारा देख चकित हो उठे। कारण था मास्क के प्रति जागरूकता के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के मार्गदर्शन में निकाला गया मार्च पास्ट। इस मार्च पास्ट में कोरोना योद्धा, डॉक्टर्स, नगर पालिका अमला, राजस्व और पुलिस प्रशासन ने जागरूकता में सहभागिता की। मार्च पास्ट के दौरान कलेक्टर व एसपी स्वयं ने जिन व्यक्ति के चेहरे मास्क नहीं दिखाई दिए, उन्हें न सिर्फ मास्क प्रदान किए, बल्कि अपने सामने मास्क पहनने के लिए भी कहां। इस दौरान दोनों उच्च अधिकारियों व जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल के अलावा अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने हाथों में मास्क लेकर नागरिकों को दिए। इस दौरान इस समय चाहे मोची हो, ठेले पर फल बेचने वाला हो, किराणा व्यापारी हो, ग्राहक हो, ऑटो चालक हो, विद्यार्थी हो, महिला हो, किसान हो सभी को मास्क पहनाकर मास्क की जरूरत का संदेश दिया। यह मार्च पास्ट बस स्टैंड स्थित भ...

निरोगी काया अभियान में बड़वानी आया प्रदेश में तृतीय स्थान पर, मुख्यमंत्री ने दी टीम को बधाई

बड़वानी - निरोगी काया अभियान में बड़वानी जिला प्रदेश में 88.71 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आया है । जबकि रायसेन 90.62 अंक लाकर पहले एवं होशंगाबाद 89.72 अंक लाकर  दूसरे स्थान पर तथा सिवनी 85.11 अंक लेकर चौथे तथा धार 84.90 अंक लाकर पांचवे स्थान पर रहा है। जिले की इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बड़वानी के तत्कालीन कलेक्टर श्री अमित तोमर, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सैत्या एवं उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की है। कायाकल्प योजना में जिला चिकित्सालय को मिला सांत्वना पुरस्कार मिलेगी ढाई लाख रुपए की राशि इसी प्रकार बुधवार को प्रदेश स्तर से जारी कायाकल्प योजना में भी बड़वानी जिला चिकित्सालय  को सांत्वना पुरस्कार मिला है । इसके तहत अब जिला चिकित्सालय को ढाई लाख रुपए की राशि मिलेगी। भवति आरोग्यम केंद्र आया जिले में प्रथम इसी प्रकार प्रदेश स्तर से जारी जिले वाइस सूची में भवति आरोग्यम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जिले में प्रथम ...

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल भागते भागते आते और पीले सोने की भरपाई का आश्वासन दे गये

कन्नौद - स्थानीय नगर में गुरुवार की शाम करीब 5:00 बजे साईं मंदिर चौराहे पर सैकड़ों किसान लोगों ने कृषि मंत्री श्री कमल पटेल को रोक कर पीला सोना बनाम सोयाबीन के पौधे दिखाते हुए कहा कि समूचे क्षेत्र में पीला सोना पूरी तरह से प्रकृति की मार से मर चुका है किसान महंगे बीज महंगा खाद डालकर जैसे तैसे अपने खेतों में सोयाबीन बोया था प्रारंभिक तौर से लगभग 95% फसल शानदार ग्रोथ के साथ बढ़ रही थी पौधों में फूल और फल भी बहुत अच्छे थे किंतु देखते ही देखते मात्र 1 दिन में हरी-भरी सोयाबीन की फसल खेतों में पीली पढ़कर जमीन पर गिर पड़ी मानव कोई तूफानी हवा ने सारे खेत में हरी पीली चादर बिछा दी हो जब यह हालत किसान अपने खेत में जाकर देखी तो बुरी तरीके से पस्त होकर खेत में ही बैठ गया अपने भविष्य को लेकर अब क्या होगा कैसे घर चलेगा कैसे पूरा साल सुकून भरा अन्न हमारे बच्चों को भरपेट मिल सकेगा इसी चिंता के साथ कर्ज करके जो फसल बोई थी अपने ही सामने नष्ट होती देख सरकार की तरफ देखने लगा हरगांव से किसानों का टूल प्रशासन के आला अधिकारियों की चौखट पर जमा होकर सरकार से मदद की गुहार करने लगा इसी बीच समाचार मिला कि प्रदेश...

ख़राब हो रही फसलो की की जाँच के लिए खरगोन से आया कृषि वैज्ञानिकों का दल

बलवाड़ा -  किसानों की मूल समस्या "खेतों में पीली पढ़कर सूख रही सोयाबीन फलियों में नहीं आए दानै इस समस्या के निराकरण के लिए गुरुवार  शाम 3 बजे कृषि वैज्ञानिकों की टीम बलवाड़ा किसानों के खेत पर पहुंची एवं खेतों का मुआयना करा दूसरी ओर किसानों ने बलवाड़ा थाने पर मुख्यमंत्री के नाम बीमे की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा मिली जानकारी के अनुसार बलवाड़ा के क्षेत्र में अधिकांश सोयाबीन की फसले पीले पढ़कर सूख रहे हैं कृषि विस्तार अधिकारी बीएल सेंगर  की मानें तो यह पीला मैजिक नामक बीमारी नहीं है पर फिर भी खेतों में फसलें सूखने की शिकायत आ रही है परसो कृषि विस्तार अधिकारी ने ग्रामसेवक निर्मल खराड़े द्वारा खेतों का सर्वे भी कराया जिसमें पाया गया कि बहुत से खेत खेतों में टापू के रूप में पानी से फसलों में नुकसान हो रहा है कल के समाचारो को देखते हुए इस समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाई इसी के तहत कल बलवाड़ा खेतो की हकीकत जानने खरगोन बडवाह से एगरीकल्चर व हार्डीकलचर के विज्ञानिको टीम  बलवाडा पहुच कर किसानो रूबरू हुई एगरीकल्चर अधिकारी डा जी  एस  कुलमी कृषि विज्ञान केंद्र खरगोन...

नाबालिग को भगाकर ले जाने एवं दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भेजा जेल 

शाजापुर - जिला मीडिया प्रभारी  सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय  जेएमएफसी  शुजालपुर द्वारा आरोपी राजा उर्फ राजकुमार पिता देवकरण मालवीय निवासी ग्राम उगली शुजालपुर सिटी का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया ।  श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 20/08/2020 को फरियादी अपने नाबालिग बच्‍चो को घर छोडकर अस्‍पताल मंडी चला गया था। शाम 6 बजे वापस घर आया तो बडी नाबालिग लडकी नही दिखी । छोटी नाबालिग लडकी ने बताया की बडी बहन 2 बजे दिन मे बिना बताये कही चली गई। जिसकी तलाश मोहल्‍ले एवं आस पडोस मे की उसका कोई पता नही चला। छोटी लडकी ने बताया की बडी बहन को राजकुमार से कई बार बाते करते देखा था। फरियादी ने शंका के आधार पर आरोपी राजकुमार के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई । अनुसंधान के दौरान पीडिता को दस्‍तयाब करने पर उसने बताया कि, आरोपी ने उसके साथ गलत काम भी किया है।  आरोपी को गिरफतार कर न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया। जहां से उसका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।

दहेज लोभियो को भेजा जेल

शाजापुर - जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय  जेएमएफसी  शुजालपुर द्वारा आरोपीगण   1. पवन पिता लक्ष्‍मीचंद उम्र 28 वर्ष  2 . लक्ष्‍मीचंद पिता मूलचंद उम्र 60 वर्ष   3 . शांती बाई पति लक्ष्‍मीचंद उम्र 52 वर्ष  4 . सुनिल पिता लक्ष्‍मीचंद उम्र 35 वर्ष  5 . रजनी पति सुनील उम्र 32 वर्ष  समस्‍त निवासीगण नूरपुरा शुजालपुर सिटी का जेल वारंट बनाकर पुरूष आरोपीगण को उप जेल शुजालपुर एवं महिला आरोपीयो को जिला जेल शाजापुर भेजा गया। श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार पुलिस थाना पाली जिला राजस्‍थान से 0/20 धारा 304 बी,498ए भादवि की एफआईआर असल कायमी हेतु थाना शुजालपुर सिटी जिला शाजापुर को प्राप्‍त हुई थी।  फरियादिया ताराबाई ने लिखित में शिकायत की थी कि,  उसकी पुत्री मृतिका किरण का विवाह 09/02/2019 को हिन्‍दू रीति रिवाज अनुसार पवन के साथ हुआ था। वह घर आती जाती तो बताती थी की आरोपीगण उसे दहेज के लिए तंग कर परेशान करते है। मृतिका ने दिनांक 22/03/2020 को जनताकर्फ्यू  के दिन सुबह 09 बजे ब...

फोर लेन सड़क दिसंबर 2022 तक बनकर होगा तैयार, जिले के 740 किसानों को 150 करोड़ ₹ मिलने की संभावना

हरदा - हरदा जिले के आर्थिक सम्रद्धि के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर बनने वाला बैतूल हरदा इंदौर फ़ोर लेन सड़क का शिलान्यास हो चला है जिसे 2 साल में बनाकर रोड बनाने वाली कंपनी को देना होगा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद इस रोड की महत्ता बताई एव अक्सर उन्हें भी इसी रोड से गुजर कर जाना होता रहा है दिसम्बर 2022 तक ये फोर लेन सड़क बनकर तैयार करने का लक्ष्य है जिसका काम 2 से 3 महीने में जिले की सीमा में भी शुरू हो चलेगा करीब बैतूल हरदा इंदौर फोर लेन चौडीकरण करीब 2 हजार करोड़ ₹ 140 किमी लंबी सड़क योजना है जिसके हरदा से टेमागाव 30 किमी जिसकी लागत 555 करोड़ ₹ होगी ! इस रॉड के बनने से व्यापारिक रूप से आवागमन तेज होने हरदा एपीक सेंटर माना जायेगा जिस से आर्थिक रूप से सम्रद्धि वाला रोड़ होगा ।  हरदा जिले में 4 लेन सड़क निर्माण से करीब डेढ़ सौ करोड़ मिलेंगे... इस रोड़ के बनने से हरदा जिले के कई किसानों की भूमि जद में आएगी जिसमे राजस्व अमले द्वारा जिले के 740 किसानों की 150 हैक्टेयर जमीन ली जावेगी जो निजी होगी एव शासकीय भूमि 37 हेक्टेयर के आसपास होगी। हाइवे निर्माण की आरक्षित भूमि के रूप में र...

अल्पसंख्यक आयोग सदस्य को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज

खातेगांव - अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य नूरी खान उज्जैन को मिली जान से मारने की धमकी के विरोध में खातेगांव मुस्लिम संगठन ने FIR की मांग करते हुये आवेदन दिया अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य  नूरी खान जो वदनाबर दौरे पर गयी थी, नूरी खान को  दिनांक 26/8/2020  की रात्रि को साकिर पटेल नामक व्यक्ति का फोन आया, साकिर पटेल मंत्री राजवर्धन  दत्तीगांव का समर्थक हे, तथा नूरी खान को मारने की धमकी देने लगा और कहा की मेरा एस.पी.और कलेक्टर भी कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे, जिसके खिलाफ आज खातेगांव थाने पर FIR की मांग करते हुये मुस्लिम संगठन नूर खा,असलम खान,सादिक मलिक, अकरम खा शीश शाहरुख, सादिक रोमियो अलताफ ने आवेदन दिया हे,                                              

दुष्‍कर्म के आरोपी का तीसरा जमानत आवेदन भी निरस्‍त

शाजापुर - न्‍यायालय विशेष न्‍यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्‍यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी पप्‍पू पिता भागीरथ आयु 29 वर्ष निवासी ग्राम न्‍याचौमा थाना मो. बड़ोदिया जिला शाजापुर का तीसरा जमानत आवेदन पत्र भी निरस्‍त किया गया। देवेंद्र मीणा डीपीओ एवं विशेष लोक अभियोजक शाजापुर ने बताया कि आरोपी दिनांक 20.07.2019 से जेल में है। आरोपी ने दिनांक 17.07.2019 को मानसिक रूप से विकृत नाबालिक पीड़िता के साथ दुष्‍कर्म किया था। जमानत आवेदन पत्र पर तर्क वी.सी. के माध्‍यम से देवेंद्र मीणा डीपीओ एवं विशेष लोक अभियोजक शाजापुर द्वारा किये गये । 

आनलाईन जैव विविधता क्विज, मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार 

सीहोर - जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी सिंह बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल तथा म0प्र स्कूल शिक्षा विभाग व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान कोविड-19 संक्रमण के कारण इस वर्ष जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आनलाइन किया जाएगा। जिसके दिशा निर्देश मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा जारी किये गये है। प्रतियोगिता में जिले से कुल 200 टीमों का रजिस्ट्रेशन आनलाइन लिंक  के द्वारा 25 सितंबर 2020 तक किया जावेगा। इस प्रतियोगिता में जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं का एक संस्था से 3 सदस्यीय एक दल भाग लेगा। हायर सेकण्ड्री विद्यालय से तीन सदस्यीय दल में 3 अलग-अलग कक्षाओं के तथा हाईस्कूल से तीन सदस्यीय दल में 2 सदस्य एक कक्षा से तथा एक अन्य कक्षा से होना अनिवार्य है। विगत वर्षो की भाॅति इस वर्ष भी हाईस्कूल विद्यालय द्वारा कक्षा 9-10, से एवं हायर सेकण्ड्री विद्यालयों में कक्षा 9 से 12, के तीन छात्र-छात्राओं का चयन कर टीम बनाई जावेगी। विद्यालय टीम के पंजीयन की जिम्मेदारी संबंधित ...

वन्दे मातरम् और भारत माता की जय जयकारों के साथ शहीद को दी अन्तिम विदाई

शहीद मनीष विश्वकर्मा के अन्तिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब राजगढ़ - बारामूला में आतंकी हमले में शहीद हुए राजगढ़ जिले के वीर जवान मनीष विश्वकर्मा (कारपेन्टर) को आज उनके गृह नगर खुजनेर में भारी जनसैलाब के बीच उन्हे अन्तिम विदाई दी गई। लोगो ने भारतमाता की जाय और वन्दे मातरम से पूरे खुजनेर को गुंजायमान कर दिया। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, ने खुजनेर पहुंचकर शहीद के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस दौरान सैना की टुकड़ी ने सलामी दी और शहीद का पूरे सम्मान के साथ मुक्तिधाम में अन्तिम संस्कार किया गया। अमर शहीद की पार्थिव देह को लेकर सेना के वाहन ने आज जैसे ही भोपाल से राजगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश किया करीब 130 कि.मी. की यात्रा में जगह-जगह जन समूह ने सड़क के दोनो और खड़े होकर श्रद्धाजंलि दी। वन्दे मातरम और भारत माता की जयकार की। पीलूखेड़ी कुरावर बोड़ पचोर और खुजनेर में जनसमूह ने शहीद को श्रद्धाजंलि दी। सभी कास्बों को शहीद के पोस्टारों बैनरों से पाट दिया गया। शहीद के बड़े भाई ने उनका अन्तिम संस्कार किया इस दौरान सांसद श्री रोड़मल नागर विधायक गण...

किसानों और व्यापारियों दोनों के लिए लाभदायक होगा नया मंडी अधिनियम - मुख्यमंत्री श्री चौहान

◾ नए अधिनियम के पश्चात पहली निजी मंडी मध्यप्रदेश में स्थापित की जाए ◾ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम संशोधन विधेयक-2020 पर चर्चा की भोपाल -  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा नया मंडी अधिनियम बनाए जाने के बाद  देश में सबसे पहले निजी मंडी मध्यप्रदेश में स्थापित हो, इसके लिए प्रदेश में तैयार किए गए मध्यप्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम (संशोधन) विधयेक-2020 के पारित होने के पश्चात उस पर तत्परता से अमल किया जाएगा। यह अधिनियम प्रदेश के किसानों एवं व्यापारियों दोनों के लिए लाभदायक होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक मध्यप्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम (संशोधन) विधेयक-2020 के प्रावधानों पर चर्चा कर रहे थे। बैठक में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, किसान कल्याण तथा कृषि विकास राज्य मंत्री श्री गिर्राज दण्डौतिया, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री के.के. सिंह, प्रमुख सचिव श्री अजीत केसरी आदि उपस्थित थे। अब निजी क्षेत्र में स्थापित हो सकेंगी मंडियां मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नए अधिनियम के...

भविष्य निधि वार्षिक लेखा विवरण वेबसाईट पर अपलोड

भोपाल - कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) - द्वितीय, मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के सामान्य भविष्य निधि लेखाओं के वर्ष 2019-20 के वार्षिक लेखा विवरण वेबसाईट http//www.agmp.cag.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। अभिदाता अपनी सीरीज प्रविष्ट करके तथा एकाउन्ट नंबर कॉलम में अपना सामान्य भविष्य निधि लेखा क्रमांक तथा पासवर्ड प्रविष्ट करके लेखा विवरण प्राप्त कर सकते हैं। लेखा विवरणों में किसी विसंगति के ऑनलाइन सुधार अथवा अन्य शिकायत के लिये अभिदाता अपनी शिकायत दूरभाष क्रमांक 0751-2317359 एवं 2432457 पर भी कर सकते हैं। सामान्य भविष्य निधि से संबंधित प्राय: पूछे जाने वाले प्रश्न, आवश्यक आवेदन प्रारूप एवं अन्य फार्म भी कार्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।

दो बीएमओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

शाजापुर - कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं महामारी अधिनियम 1897 का उल्लंघन करने पर बेरछा बीएमओ डॉ. भूदेव मेहता एवं पोलायकलां डॉ. आर.सी. कुरील को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दो दिवस में जवाब देने को कहा है। समय सीमा में उत्तर प्राप्त न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

महिदपुर रोड में उद्योग लगाने की संभावनाओं पर काम किया जायेगा, उद्योग संवर्धन को लेकर बैठक आयोजित

  उज्जैन - महिदपुर रोड में बन्द पड़ी शुगर मिल के स्थान पर अन्य उद्योग लगाये जाने की संभावनाओं पर कार्य किया जायेगा तथा बन्द शुगर मिल के मामले को निपटाने के लिये उद्योग विभाग से अनुमति ली जायेगी। इसी तरह महिदपुर रोड की पेयजल समस्या का निराकरण करने हेतु शिप्रा नदी पर बैराज अथवा वर्तमान में छोटी कालीसिंध नदी पर बने इन्दौख बांध से पानी पम्प कर महिदपुर रोड को पेयजल सप्लाय करने की योजना बनाई जायेगी। उक्त निर्णय महिदपुर रोड की पोरवाल धर्मशाला में उद्योग संवर्धन के लिये आयोजित बैठक में लिये गये। बैठक में विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, एसडीएम श्री कैलाशचंद्र ठाकुर सहित उद्योग, जल संसाधन, पीएचई, ऊर्जा, मत्स्य आदि विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने कहा कि महिदपुर रोड (गोगापुर मंडी) में पहले शुगर मिल संचालित होती थी, किन्तु वह 1997 से बन्द है। महिदपुर रोड पश्चिमी रेलवे के माध्यम से दिल्ली एवं मुम्बई दोनों से ही जुड़ा है। यहां पर उद्योग लगाये जाने की अच्छी संभावना है। उन्होंने कहा कि महिदपुर रोड क...

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई चतुर्थ वर्चुअल मंत्रिपरिषद की बैठक में सीमांकन/मानचित्रण की प्रक्रिया सरल करने के लिये सीओआरएस प्रणाली की मंजूरी

उज्जैन - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रि-परिषद की चतुर्थ वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में सीमांकन/मानचित्रण की प्रक्रिया का सरल एवं शुद्व करने के लिए राज्य में सीओआरएस (कंन्टीन्यूअसली आपरेंटिग रिफरेंस स्टेशन) प्रणाली का उपयोग शुरू करने के लिए राजस्व विभाग द्वारा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के साथ एमओयू निष्पादित किया गया है। वर्तमान में राजस्व विभाग द्वारा भूमि सीमांकन का कार्य ईटीएस (इलेक्ट्रानिक टोटल स्टेशन) मशीन द्वारा किया जा रहा है। मंत्रिपरिषद ने ईटीएस मशीनों से सीमांकन करने में विभाग को अनेक व्यवहारिक कठिनाईयों का सामना करने के दृष्टिगत उपरोक्त की मंजूरी दी है। मंत्रिपरिषद ने सनगठा (ऐर) सिंचाई परियोजना के कुल सैच्य क्षेत्र 4630 हेक्टेयर के लिये 145 करोड़ 45 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी हैं। परियोजना से सूक्ष्म सिंचाई पद्वति द्वारा पिछोर तहसील के 15 ग्रामों की 4630 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। सीमांकन कार्य को आधुनिक तरीके से कम समय में पूर्ण करने में सीओआरएस प्रणाली अत्यंत प्रभावी साबित होगी। सीओआरएस ने...

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा

हरदा - थाना हरदा सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 874/2017 धारा 406, 420, 409, 120 बी, 34 भादवि में फरियादी हरिओम पिता सुभाषचन्‍द्र पटेल निवासी कड़ोला उबारी ने फर्जी बीमा कम्‍पनी एवं एजेंटों द्वारा धोकाधड़ी करने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया, कि रमजान खां निवासी कड़ोला उबारी, शमीम शाह निवासी मसनगांव, खलील खां निवासी मसनगांव द्वारा जे.एस.व्‍ही चिटफण्‍ड बीमा कम्‍पनी भोपाल के नाम से फरियादी एवं गांव के अन्‍य 50-60 लोगों से बीमा योजना का नाम बताकर कम्‍पनी में फर्जी खाते खुलवाकर नियत अवधि में रूपये डबल हो जाने का लालच देकर छल पूर्वक 50-60 लाख रूपये वसूल कर पॉलिसियां दी। आरोपी रमजान खां निवासी कड़ोला उबारी, शमीम शाह निवासी मसनगांव, खलील खां निवासी मसनगांव एवं विजय लक्ष्‍मी कठेत की गिरफ्तारी की जाकर न्‍यायालय में पेश किया गया है। प्रकरण के अन्‍य आरोपी धर्मेन्‍द्रसिंह राजपूत अस्‍थाई पता इटारसी स्‍थाई पता मुरैना, एवं जितेन्‍द्रसिंह गुर्जर निवासी अयोध्‍या बायपास रोड़ भोपाल घटना दिनांक से फरार है।  दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये किन्तु सफलता नहीं मिली।     ...

कमिश्नर की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय सतर्कता सलाहकार एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित

होशंगाबाद - कमिश्नर श्री श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 26 अगस्त को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत गठित संभाग स्तरीय सतर्कता सलाहकार एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री दीपक वर्मा, कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह, कलेक्टर बैतूल श्री राकेश सिंह, कलेक्टर हरदा श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद श्री संतोष सिंह गौर, पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष अग्रवाल , पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद सहित तीनो जिले के जिला अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे। कमिश्नर नर्मदापुरम् श्री रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रकरणो में पुलिस विभाग एवं जिला अभियोजन अधिकारियों के मध्य समन्वय हेतु नोडल अधिकारी बनाए जाये ताकि प्रकरणो का तत्परता से निराकरण की कार्यवाही हो सके। उन्होंने अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये ।  बैठक में उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जेपी यादव द्वारा अत्याचार निवारण अ...