नेशनल हाईवे 59A नेमावर थाने से जैन मंदिर तिराहे तक क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे ने यातायात बंद करने के लिए लिखे पत्र
नेमावर - इंदौर से बेतूल नेशनल हाईवे 59ए सतत हो रही बारिश से अनेक जगह से उखड़ चुका है इसको लेकर अधिकारियों ने थाना नेमावर एवं हंडिया को एक पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से यातायात के लिए कन्नौद से तथा हरदा से बंद करने के लिए कहां है पत्र में यह विशेष रूप से उल्लेख किया है की पुलिस थाना नेमावर से जैन मंदिर तिराहे तक रोड नीचे से खोखला हो गया है इससे कभी भी गंभीर घटना हो सकती है इसको देखते हुए तत्काल कन्नौद से हरदा जाने वाले वाहनों को आष्टा होते हुए भेजा जाए इसी के साथ हरदा से इंदौर की ओर जाने वाले वाहनों को रोक कर अन्य यंत्र मार्ग से भेजा जाए जैसे ही यह पत्र दोनों पुलिस थानों को मिला वैसे ही पुलिस प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से मार्ग बंद कर दिया है अब इंदौर से हरदा जाने वाले वाहनों को कन्नौद से आष्टा वहां से भोपाल होते हुए होशंगाबाद मार्ग पर से जाना होगा करीब 200 किलोमीटर का फैर खा कर वाहन हरदा पहुंच सकेंगे। जो वाहनों को बेतूल या जबलपुर कटनी जाना है वह वाहन खातेगांव संदलपुर से नसरुल्लागंज मार्ग में एक पुल क्षतिग्रस्त होने से यह मार्ग भी पिछले 3 माह से बंद पड़ा है इस कारण उस मार्ग के जाने वा...