बुरहानपुर - कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री प्रवीण सिंह ने लालबाग क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिये है। यह शिविर 28 और 29 अगस्त, 2020 को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होगा। प्राप्त जानकारी अनुसार 28 अगस्त को सामुदायिक भवन श्री संत शिरोमणि रविदास महाराज समिति चिंचाला और 29 अगस्त, 2020 को उर्दू मीडिल स्कूल चित्रा टॉकीज के पास गांधी कॉलोनी लालबाग में शिविर आयोजित होगा। उक्त शिविरों के बेहतर संचालन के लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री प्रवीण सिंह ने डॉ.भूपेन्द्र गौर, डॉ.इरफान अहमद, श्री शैलेन्द्र खन्ना और श्री नरेन्द्र महाजन की ड्यूटी लगाई हैं।
जिला कलेक्टर की अपील-
कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से शहरी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले लालबाग क्षेत्र में निवासरत् नागरिकजनों से अनुरोध है, कि आयोजित शिविर का लाभ अवश्य ले साथ ही आपके संपर्क में रहने वाले ऐसे व्यक्ति जिन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम एवं सांस लेने में तकलीफ या कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते है तो उन्हें जांच के लिए प्रेरित करें। यह कोविड-19 की जांच के लिए अच्छा अवसर है जहां जिला अस्पताल के कोरोना विशेषज्ञों, सैंपलिंग टीम, दवाई वितरण टीम सहित अन्य आवश्यक टीमें उपस्थित रहेंगी। मैं जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एक बार पुनः आपसे अनुरोध करता हूँ कि शिविर का लाभ अवश्य ले तथा कोरोना की चेन तोड़ने में सहयोग प्रदान करें।
Comments
Post a Comment