धार - आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले की अलग-अलग टिमो द्वारा वृत्त कुक्षी, सरदारपुर, सागौर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वृत कुक्षी स्थित कड़माल, खड़कली, अमलाल में, वृत सरदारपुर स्थित रिंगनोद, मालिपुरा, बिछीया, वृत सागौर में मरीमाता मे दबिश देकर 180 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब जप्त कर तथा लगभग 5200 किग्रा महुआ लहान जप्त कर मौके पर सैम्पल लेकर नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च)के अन्तर्गत कुल 12 प्रकरण एवं 34(2) का 01 प्रकरण कायम किये गए। जप्त संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 2 लाख 80 हजार रुपए है। उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी, प्रशांत मंडलोई, उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला, एकता सोनकर, रोहित मुकाती, आरक्षक रतना अमलियार, राजेंद्र यादव, अलप सिह चौहान, ईश्वर धिंगान की टीम द्वारा की गई।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment