सीहोर - जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी सिंह बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल तथा म0प्र स्कूल शिक्षा विभाग व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान कोविड-19 संक्रमण के कारण इस वर्ष जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आनलाइन किया जाएगा। जिसके दिशा निर्देश मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा जारी किये गये है। प्रतियोगिता में जिले से कुल 200 टीमों का रजिस्ट्रेशन आनलाइन लिंक के द्वारा 25 सितंबर 2020 तक किया जावेगा। इस प्रतियोगिता में जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं का एक संस्था से 3 सदस्यीय एक दल भाग लेगा। हायर सेकण्ड्री विद्यालय से तीन सदस्यीय दल में 3 अलग-अलग कक्षाओं के तथा हाईस्कूल से तीन सदस्यीय दल में 2 सदस्य एक कक्षा से तथा एक अन्य कक्षा से होना अनिवार्य है। विगत वर्षो की भाॅति इस वर्ष भी हाईस्कूल विद्यालय द्वारा कक्षा 9-10, से एवं हायर सेकण्ड्री विद्यालयों में कक्षा 9 से 12, के तीन छात्र-छात्राओं का चयन कर टीम बनाई जावेगी। विद्यालय टीम के पंजीयन की जिम्मेदारी संबंधित स्कूल प्रभारी शिक्षक की होगी जिसका चयन स्कूल के प्राचार्य द्वारा किया जावेगा। प्रतियोगिता हेतु पंजीयन पहले आओं पहले पाओं के आधार पर होगी जोकि दिनांक 18 अगस्त से प्रारंभ हो गया है। अंतिम तिथि 25 सितंबर है। जिले से कुल 200 टीमों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा।
दो चरणों में होगी प्रतियोगिता - जिला स्तरीय मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज 2020 कार्यक्रम दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को टप्त्ज्न्स् VIRTUL PLATFORM/ ONLINE के माध्यम से आयोजित किया जावेगा। जिसके अंतर्गत लिखित परीक्षा प्रातः 09 बज से 11 बजे तक आयोजित होगी। लिखित परीक्षा में प्रथम 7 स्थान प्राप्त करने वाली 7 टीमें क्विज/मल्टीमीडिया राउन्ड हेतु पात्र होगी जो उसी दिन VIRTUL PLATFORM/ ONLINE दोपहर 02 बजे से 04 बजे तक आयोजित किया जावेगा।
प्रथम तीन टीमों को नगद पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे तथा सहभागी प्रमाण पत्र समस्त प्रतिभागियों को प्रदान किये जावेंगे। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार, 3000 हजार रू.द्वतीय पुरस्कार, 2100/-रू. तृतीय पुरस्कार, 1500/-रू. व प्रमाण पत्र प्रदान किये जावेंगे।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता - मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता INTERNATIONAL DAY FOR CLIMATE CHANGE के अवसर पर 24 अक्टूबर 2020 को आयोजित होगी। जिसमें प्रथम पुरस्कार -30,000 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 21,000 हजार रूपये, तृतीय पुरूस्कार 15,000 हजार रूपये व प्रमाण पत्र प्रदान किये जावेंगे। कार्यक्रम का समस्त विवरण एवं पंजीयन लिंक जैव विविधता बोर्ड की बेबसाइड www.mpsbb.nic.in पर उपलब्ध है। प्रतियोगिता हेतु वन मण्डलाधिकारी श्री रमेश गनावा एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस पी सिंह बिसेन ने प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये है। प्रतियोगिता में क्विज मास्टर माधव सिंह यादव, माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाईस्कूल मगरखेडा, सहायक क्विज मास्टर इंदर सिंह कीर , माध्यमिक शिक्षक, शा उत्कृष्ट उमावि आष्टा, को नियुक्त किया गया है।
Comments
Post a Comment