बड़वानी - न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजपुर श्री अरूणसिंह अलावा ने अवैध हथियार खरीदने के आरोपी गुड्डु पिता दिवानसिंग निवासी दत्यानी उ.प्र., मनोज पिता संतपालसिह निवासी जहाॅगीराबाद बुलंदशहर उ.प्र., जीवन पिता धरमपालसिंह निवासी नूरपुर उ.प्र. विजय पिता समयपालसिंह निवासी बुलंदशहर उत्तप्रदेश को धारा 25(1-ए) आम्र्स एक्ट अधिनियम के तहत् जेल भेजने की कार्यवाही की है। अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजपुर श्री खुमसिंह चैहान द्वारा की गई। अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चैहान ने बताया कि घटना 26 अगस्त 2020 की है। जब पुलिस ने उक्त आरोपियों को पलसूद से अवैध 5 देशी कट्टे एवं 50 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया था ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment