हरदा - आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले का हवाई सर्वेक्षण किया जिसमें हँड़िया नेमावर ग्रामो में जल भराव की भयावह स्तिथि देखी जिले में हुई लगातार बारिश ओर नर्मदा नदी के कैचमेंट एरिया में हुई बरसात के चलते खोले गये बांधों का पानी नर्मदा नदी ओर उसकी सहायक नदियों में पहुंचने के कारण जिले के अनेकों ग्राम जलमग्न हो गए है। हालात यह है कि गांव की सड़कों ओर खेतों में अच्छा खासा बाढ़ का पानी आने के कारण नाव चल रही है। वहीं मकानों में पानी भर जाने के कारण ग्रामीण अपने घरों की छतों पर दो दिनों से रहने को मजबूर है। बाढ़ के चलते एक दो वर्षीय बालक की घर के आंगन में डूबकर मौत हो गई है। जिले में प्रशासन मुस्तैदी के साथ राहत कार्यों में लगा है। किंतु अनेकों बाढ़ प्रभावित गांवों में नागरिकों के खाने पीने की सामग्री तक बह गई है। पानी के अभी कम होने की संभावना नजर नहीं आ रही है वहीं मौसम विभाग ने फिर तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। हरदा जिले में हुई लगातार बारिश के चलते सभी किस्म की फसलें दम तोड़ चुकी है। हंडिया में तहसील कार्यालय से लेकर अस्पताल ओर बैंक तक जलमग्न हो चुकी है। हालांकि तहसील कार्यालय में कर्मचारियों ओर पटवारीयों की सजगता के चलते कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है। जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी लगातार अपडेट लेते हुए स्थिति पर नजर रखे हुए है नर्मदा नदी से लगे ग्रामों में पटवारीयों के दल विगत दो दिनों से तैनात होकर मुस्तैदी के साथ राहत कार्यों में लगे है। पल पल की अपडेट अधिकारियों को उपलब्ध करवा रहे है।
जलमग्न होने से एक बालक की मौत...
ग्राम शमशाबाद में घटित हुई जहां 2 वर्षीय बालक गर्व पिता मधु राजपूत की बाढ़ के पानी मे डूबने से मौत हो गई। मृतक बालक घर के सामने ही भरे पानी मे खेलते समय डूब गया। जिसे टिमरनी शासकीय हॉस्पिटल लाया गया, जांच के बाद चिकित्सको ने बालक को मृत घोषित किया। प्रशासन ने सभी से अपील की है कि माता, पिता, पालकगण अपने बच्चो का विशेष ध्यान रखे, क्योंकि जगह जगह बारिश का पानी जमा हो चुका है, गड्ढे भरे है बच्चो को इनसे दूर रखें। पूर्व में भी कई बच्चो की खेलते समय इन जैसे स्थानों पर डूबने से मौत हो चुकी है। प्रशासन डोंडी पिटवाकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो में समझाइश दे रहा है।
Comments
Post a Comment