खरगोन - देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार सनातक प्रथम, द्वितीय वर्ष/स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए उनका असाइनमेंट प्राप्त करने व मूल्यांकन कराकर प्राप्तांक ऑनलाईन करवाने संबंधी समय सारणी जारी की गई है। जारी समय सारणी अनुसार अग्रेषण केंद्र के संबंधित विषय के शिक्षक द्वारा असाइनमेंट के लिए समस्त प्रश्न पत्र का चयन कर अपने-अपने महाविद्यालयों के पोर्टल पर अपलोड करना। साथ ही परीक्षार्थियों को स्मार्टफोन/ई-मेल पर सूचित करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर निर्धारित की गई है। वहीं परीक्षार्थियों द्वारा असाइनमेंट लिखकर उसी महाविद्यालय (अग्रेषण केंद्र, जहां पर प्रायवेट परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म जमा किए हो) या किसी भी उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र में जमा करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर है। जबकि संग्रहण केंद्र द्वारा अग्रणी महाविद्यालयों में असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर, अग्रणी महाविद्यालयों द्वारा मूल्यांकन के लिए अग्रेषण केंद्र में भेजने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, मूल्यांकन के लिए निर्धारित समय सीमा 16 सितंबर से 26 सितंबर तथा अग्रेषण केंद्र के प्राचार्य द्वारा मूल्यांकन पश्चात प्राप्तांक ऑनलाईन विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर सेंटर पर भेजने की समय सीमा 28 सितंबर है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment